ICICI Bank FD Rate Increased: भारत के बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rates Hike) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) में इजाफा करने का फैसला किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये कसे कम के डिपॉजिट्स (FD Rate Hike) पर इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें 19 अगस्त 2022 से लागू कर दी गई है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 7 दिन की अवधि से लेकर 10 साल तक तक की अवधि पर बैंक 2.75% से लेकर 5.90% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर 3.25% से लेकर 6.60% तक है।
इसकी के साथ बता दें कि स्पेशल बैंक एफडी के तहत आईसीआईसीआई बैंक 1 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 6.10% सामान्य नागरिकों को और वरिष्ठ नागरिकों को 6.60% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में एफडी करने वाले हैं ।
2 करोड़ से कम की एफडी की दरें
- 7 से 14 दिन-2.75%
- 15 से 29 दिन-2.75%
- 30 से 45 दिन-3.25%
- 46 से 60 दिनों-3.25%
- 61 से 90 दिनों-3.25%
- 91 से 120 दिन-3.75%
- 121 से 150 दिन-3.75%
- 151 से 184 दिन-3.75%
- 185 दिन से 210 दिन-4.65%
- 211 दिन से 270 दिन-4.65%
- 271 दिन से 289 दिन-4.65%
- 290 दिन से 1 साल से कम तक-4.65%
- 1 साल से 389 दिन-5.50%
- 390 दिन से 15 महीने-5.50%
- 15 महीने से 18 महीने-5.50%
- 18 महीने से 2 साल-5.50%
- 2 से 3 साल-5.60%
- 3 से 5 साल-6.10%
- 5 से 10 साल-5.90%
- 5 टैक्स सेवर-6.10%
इन बैंकों ने भी बढ़ाया ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी (ICICI Bank Golden Years FD) पर ग्राहकों को स्पेशल लाभ मिलेगा। सामान्य एफडी की ब्याज दरें से इस एफडी स्कीम पर 50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज दर मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 20 बेसिस प्वाइंट्स का अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगा। ICICI Bank Golden Years एफडी स्कीम 7 अक्टूबर 2022 तक के लिए ही मौजूद है।
रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण सभी बैंक अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं। फिलहाल रेपो रेट 5.40% है (RBI Repo Rate)। इसके बाद से ही कई बैंकों ने जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD Rates),पीएनबी (PNB FD Rates), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसलैंड बैंक (IndusInd Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) आदि कई बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।