दिल्लीराज्य
Trending

Home Minister Amit Shah से मिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी

Delhi Fraud Case: दिल्ली में देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के नाम का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी और ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। मुंबई के कारोबारी (Mumbai Businessman) से रेलवे में ठेका (Railways Contract) दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में स्पेशल सेल ने जुलाई की शुरुआत में मुकदमा दर्ज किया था। मुंबई के कारोबारी प्रवल चौधरी ने स्पेशल सेल में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि गृहमंत्री से मिलवाने और रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी की गई। कारोबारी के मुताबिक ये सौदा 100 करोड़ में तय हुआ था।
मुंबई के कारोबारी प्रवल चौधरी ने स्पेशल सेल में जो शिकायत दी थी, उसमें राहुल शाह, अनीश बंसल और बृजेश रतन नाम के व्यक्तियों पर दो करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है

मुंबई के कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी

मुंबई के कारोबारी प्रवल चौधरी आरोप है कि रेलवे में ठेका दिलवाने और कुछ सरकारी ठेके के लिए गृहमंत्री से मिलवाने के नाम पर पीड़ित को दिल्ली में 99 कुशक रोड पर बुलाने की बात कही गई थी। कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि 100 करोड रुपए में काम होना था, जिसका 2 करोड रुपए एडवांस दिया गया। मगर काम भी नहीं हुआ।
पीड़ित व्यापारी की ओर से पैसे वापस मांगने पर बताया कि वो टोकन मनी आगे जा चुकी है।

अमित शाह से मिलवाने के नाम पर ठगी

पीड़ित व्यापारी प्रवल चौधरी (Praval Chaudhary) ने अपनी शिकायत में कहा है कि पैसों की व्यवस्था करके वो अपने दोस्त रजनीश के साथ कुशक रोड पहुंचे जहां बृजेश रतन और उनके पिता रमेश चंद्र रतन मिलने वाले थे, लेकिन कुछ ही देर बाद अनीश बंसल ने कॉल करके कहा कि अब देर हो चुकी है। आप लोग पैसे लेकर वेस्ट पटेल नगर ऑफिस में पहुंच जाएं। उन्हें बताया गया था कि बृजेश रतन के ससुर नेपाल के राजघराने से हैं और उनका पीएम मोदी और अमित शाह (Amit Shah) के साथ उठना बैठना है। काम होने और उनकी बातों के प्रभाव में आकर पैसे दे दिए। बाद में कई बार कॉल करने पर फोन बिजी आया। इस मामले मे अभी तक कोई गिराफ्तारी नही हुई है। पुलिस (Delhi Police) मामले की तफ्तीश कर रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button