Delhi Metro Blue Line: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (delhi metro)के ब्लू लाइन (blue line )के यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन यानि आज का दिन काफी परेशानी भरा रहेगा। चोरों की वजह से सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस बाबत दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation)ने अहम जानकारी दी है डीएमआरसी ने बताया- ब्लू लाइन रूट (blue line route) पर इंद्रप्रस्थ (indraprasth) और यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन(Yamuna bank metro station) के बीच सुबह से ही ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। वैशाली-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (vaishali-noida electronic city)की ओर जाने वाली डाउन लाइन के इस सेक्शन पर केबल चोरी हो गई है। हालांकि अन्य रूट्स पर मेट्रो सामान्य तरीके से चल रही है।
ट्रैक सर्किट ड्रॉप में आई समस्या
मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा कि केबल चोरी की वजह से इस सेक्शन पर ट्रैक सर्किट ड्रॉप यानी सिग्नल में समस्या आई है। ऐसे में ट्रेनें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल पाएंगी। मेट्रो का ऑपरेशन भी मैनुएल मोड पर हो रहा है। इस वजह से यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच मेट्रो सर्विस बहुत मुश्किल से ऑपरेट हो पा रही है।
आज रात तक ठीक होगी आई खराबी
डीएमआरसी (DMRC)ने ट्वीट करके बताया कि इस रूट पर आई खराबी मंगलवार रात तक ही ठीक हो पाएगी। मेट्रो ने जानकारी दी कि जिस सेक्शन पर दिक्कत है उसे ठीक करने में कम से कम तीन घंटे लगेगा। बताया गया कि यात्रियों की जानकारी देने के लिए ब्लू लाइन रूट के सभी स्टेशन और ट्रेनों के भीतर अनाउंसमेंट जारी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी जानकारी दी जा रही है।