LPG Cylinder Price Hike : 50 रुपये बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, जानें कितनी हुईं कीमत
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर ((Domestic Gas Cylinder)) की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में 50 रूपये बढ़ने के बाद सिलेंडर की नई कीमत 999.50 रूपये हो गई है।
मई में एक बार फिर महंगाई का झटका आम लोगों को लगा है। जी हाँ,आम आदमी के लिए खाना पकाना और महंगा हो चला है। पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम में तो लगातार इजाफा हो ही रहा था। लेकिन अब एलपीजी गैस (LPG Gas) के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। आज तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का दाम 50 रूपये और महंगा कर दिए हैं। आम लोगों की जेब पर अब एक बार फिर महंगाई का बोझ बढ़ जाएगा। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के domestic LPG सिलेंडर की कीमत(price) 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
दोस्तों एक सप्ताह पहले यानी 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर(commercial lpg cylinder price) के भी दाम बढ़ा दिए थे। तब प्रति सिलेंडर 102.50 रुपए कीमत बढ़ाई गई थी ।
वहीं, 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के दाम में 250 रुपये का इजाफा किया गया था । नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्शि यल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई है। लोगों पर महंगाई की चौकरफा मार जारी है ।
लोग इस मंहगाई के बोझ तले दबते ही जा रहे है । यह बढ़ोतरी उस समय हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की महंगाई से लोग पहले ही परेशान थे। बढ़ती मंहगाई से आम उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है । देखते ही देखते घरेलू सिलेंडर अब 50 रुपए महंगा हो गया है।
दोस्तों कई गरीब परिवार जिन्हें अब तक राज्य और केंद्र सरकारों से सब्सिडी पर और मुफ्त(free)में घरेलू सिलेंडर और चूल्हे मिलते थे । उनकी धीरे-धीरे जलाऊ लकड़ी पर निर्भरता बढ़ रही है क्योकिं वो सिलेंडर का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं । वही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी बढ़ गई है। छोटे होटल और सड़क किनारे फास्ट-फूड सेंटर चलाने वाले भी तेजी से लकड़ी का इस्तेमाल करने लगे हैं।
आपको बता दे की इस समय क्रूड ऑयल के दाम भी 110 डॉलर प्रति बैरल को दोबारा पार कर गए हैं । आज शनिवार सुबह ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से क्रूड लगातार 100 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है ।