दिल्लीराज्य
Trending

Delhi Metro Phase-4: सड़क के बीच में बने एक पिलर के सहारे टिके रहेंगे दिल्ली मेट्रो फेज-4 कारिडोर पर 7 स्टेशन

Maujpur To Majlis Park Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज-चार में मौजपुर-मजलिस पार्क (Maujpur To Majlis Park Metro) कॉरिडोर पर प्रस्तावित आठ नए मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) में से सात एक पिलर के सहारे टिके रहेंगे। इन स्टेशनों के निर्माण के लिए सड़क के किनारे कोई और पिलर नहीं बनाया जाएगा। एक पिलर पर मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर तो बनाए गए हैं, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल (DMRC) पहली बार इस तकनीक से मेट्रो स्टेशन का भी निर्माण कर रहा है। बता दें कि 12.32 किलोमीटर लंबा मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) की विस्तार परियोजना है। यह कॉरिडोर 2024 के मध्य तक बनकर तैयार हो जाएगा।

बुराड़ी से प्रतिदिन 15,000 यात्री सफर करेंगे
डीएमआरसी का कहना है कि इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने पर मेट्रो बुराड़ी जैसे घनी आबादी वाले इलाके से गुजरेगी। इन दिनों बुराड़ी मेट्रो स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर बुराड़ी स्टेशन से प्रतिदिन करीब 15,000 यात्री सफर करेंगे। इससे संत नगर, हरदेव नगर, बुराड़ी अस्पताल, बुराड़ी गांव और इसके आसपास के अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोग पिंक लाइन की मेट्रो से सीधा धौला कुआं, सरोजनी नगर, आइएनए दिल्ली हाट, लाजपत नगर, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के साथ ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन सीधे पहुंच सकेंगे।

आइएनए स्टेशन यलो लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा
वहीं आइएनए स्टेशन यलो लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन भी है, इसलिए आइएनए स्टेशन पर मेट्रो बदलकर एम्स और सफदरजंग अस्पताल भी पहुंच सकते हैं। बुराड़ी स्टेशन का निर्माण भी एक पिलर के सहारे किया जा रहा है। स्टेशन को पिलर और उससे जुड़े बीम तैयार हो चुके हैं। बीम पर स्टेशन का कानकोर्स और प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इस स्टेशन की लंबाई 140 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर होगी, जो सड़क के बीच में बने नौ पिलर पर मौजूद होगा। सामान्य तौर पर एलिवेटेड स्टेशनों की चौड़ाई 23 मीटर होती है और सड़क के दोनों तरफ भी पिलर बने होते हैं, लेकिन जगह की कमी से मजलिस पार्क मौजपुर कॉरिडोर के आठ में से सात स्टेशन एक पिलर के ऊपर बनेंगे। बुराड़ी स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए दो गेट होंगे।

कॉरिडोर में होंगे ये आठ नए स्टेशन
पिंक लाइन पर शिव विहार से मजलिस पार्क के बीच मेट्रो का परिचालन हो रहा है। मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर तैयार होने पर बुराड़ी, झड़ौदा माजरा, जगतपुर, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार ये आठ नए स्टेशन होंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button