Lakshmibai College DU Library RFID System Installed: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लक्ष्मीबाई कॉलेज (Lakshmibai College) की लाइब्रेरी में नया सिस्टम लागू हो गया है। इसके बाद अब छात्र बिना परमीशन के लाइब्रेरी से किताबें नहीं ले जा पाएंगे। अगर वे बिना रजिस्ट्रेशन के किताबें लेने की कोशिश करेंगे तो वहां लगा अलार्म बजने लगेगा। कॉलेज (Lakshmibai College DU) ने अपनी लाइब्रेरी में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (RIFD) लागू किया है। इस सिस्टम के तहत लाइब्रेरी की किताबों को बार कोड से टैग किया गया है।
बिना आज्ञा ली किताब तो बजेगा एलार्म
पुस्तकालय में लगे रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (Radio Frequency Identification System) से अगर कोई छात्र बिना रजिस्ट्रेशन के किताब ले जाने की कोशिश करेगा तो एलार्म बजने लगेगा। शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) की तर्ज पर किताबों को आरआईएफीड से टैग (RIFED Tag) किया गया है। इससे छात्रों को जारी हुई पुस्तकों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कॉलेज में सेल्फ इश्यू रिटर्न कॉर्नर (self issue return corner) भी बनाया गया है।
दो और कॉलेजों में है ये व्यवस्था
ये व्यवस्था दो और कॉलेजों में पहले से लागू है। इनके नाम हैं शहीद कॉलेज ऑफ एप्लायड साइंसेज फॉर वुमेन (Shaheed College of Applied Sciences for Women) और रामजस कॉलेज (Ramjas College) । इन कॉलेजों में पहले ही किताबों को बार कोड (bar code) से टैग किया गया है। दरअसल कई बार छात्र किताबें ले तो जाते हैं पर उन्हें वापस नहीं करते। कई बार लाइब्रेरी काउंटर पर कोई नहीं हुआ तो वे ऐसे ही किताबें उठाकर चल देते हैं। हालांकि अब इस पर लगाम लगेगी।
कियोस्क पर कर सकते हैं वापस
बार कोड के अलावा किताबें लाइब्रेरी के कियोस्क(kiosk) में भी वापस की जा सकती हैं। यहां से किताबें ले भी सकते हैं और वापस भी कर सकते हैं। बस किताब का नंबर सिस्टम पर डालना होगा। जब किताबें वापस करनी हो तो नंबर डालकर उन्हें ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते हैं।