राज्यदिल्ली

World Book Fair 2024: 10 फरवरी से शुरू होगा Book Fair | Delhi World Book Fair | Delhi Pustak Mela

World Book Fair 2024: दोस्तों पुस्तक प्रेमियों के लिए जल्द ही राजधानी दिल्ली में पुस्तक मेला लगने जा रहा है जी हाँ, बुक फेयर की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होने वाली है। इस बार वर्ल्ड बुक फेयर 2024 की थीम ‘Multi Lingual India’ रहने वाली है जिसमें बच्चों की लैंग्वेज लर्निंग स्किल को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी। अगर आप भी किताबी कीड़ा हैं और हर साल दिल्ली (Book Fair) में आयोजित होने वाले इस बुक फेयर का बेसब्री से इंतजार करते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है

हर साल की तरह इस साल भी मेले का स्वरूप काफी बड़ा होगा। 45 हजार स्क्वॉयर मीटर में फैले फेयर में हिंदी, इंग्लिश के अलावा क्षेत्रियों भाषाओं की किताबें (Delhi Pustak Mela) देखने को मिलेंगी। इस बार अतिथि देश के रूप में सऊदी अरब का चयन किया गया है। ऐसे में पाठकों को (Delhi World Book Fair) सऊदी अरब के लेखक और साहित्यकारों से मिलने का मौका भी मिलेगा। 51 साल से चल रहे पुस्तक मेले का आयोजक नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) है।

बुक फेयर की क्या होगी खासियत ?

नैशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के अधिकारियों के मुताबिक, देश-विदेश के 1500 से अधिक प्रकाशक पुस्तक मेले में भाग लेंगे।, सभी 22 भारतीय भाषाओं के साथ-साथ ही विदेशी भाषाओं में भी पुस्तकें उपलब्ध होंगी। मेले में थीम पेवेलियन, अंतरराष्ट्रीय मंडप, बाल मंडप और ऑथर्स कार्नर के अलावा पहली बार एक बीटूबी जोन भी बनाया जा रहा है। यहां मुख्य रूप से व्यापारिक बैठकें होंगी।

इस बार अतिथि देश सऊदी अरब है। इसके अलावा हर साल की तरह इस बार भी यूरोपियन देश बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। जर्मनी, फ्रांस, इटली, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई), ईरान, तुर्किये और स्पेन जैसे देश भाग लेंगे। आने वाले दिनों में अन्य देशों की संख्या भी बढ़ सकती है।, फिलहाल, 9 देशों ने मेले के लिए अप्लाई किया है।

नैशनल बुक ट्रस्ट के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी बुक फेयर में दिव्यांग स्कूल स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन के लिए फ्री में एंट्री होगी। इसके अलावा हर साल की तरह बच्चों के लिए ब्रेन लिपि पुस्तकों की सुविधा होगी। लेकिन अभी तक यह निर्णय नहीं हो पाया है कि बच्चों को यह पुस्तक फ्री में दी जाएगी या किसी संस्था के जरिए दी जाएगी। हालांकि हर साल बच्चों को फ्री में पुस्तक दी जाती थी।

हर साल की तरह इस साल भी इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है। बुक फेयर पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो पकड़कर प्रगति मैदान स्टेशन पर उतरना होगा। Book Fair टाइमिंग की बात करें,,, तो इवेंट सुबह 11 बजे 8 बजे तक चलेगा। दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में हिस्सा लेने के लिए आपको एंट्री टिकट लेनी होगी एंट्री टिकट की कीमत 10 से 20 रुपये की होगी।

कैसे बुक करे ऑनलाइन टिकट ?

  1. सबसे पहले nbtindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद “Ticket Booking” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आप 10 फरवरी से 18 फरवरी के बीच उस डेट का चुनाव करें, जब आप बुक फेयर जाना चाहते हैं।
  4. इसके बाद आपको Children या फिर Adults टिकट के प्रकार को चुनना है।
  5. अब टिकट की पेमेंट करें।
  6. पेमेंट करने के बाद आपको नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर की टिकट आपके ईमेल आईडी व फोन पर रिसीव हो जाएगी।

इस बार मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा’ है। इस थीम के जरिए क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा और क्षेत्रीय भाषाओं के साहित्य से पाठकों से रूबरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। हॉल नंबर 1 से लेकर 5 में मेला लगाया जाएगा, जिसमें थीम पैवेलियन, चिल्ड्रन पैवेलियन, इंटरनैशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल, न्यू दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग और सीईओ स्पीक बनाए जाएंगे। 1-5 नंबर हॉल में 2 हजार के करीब स्टॉल्स में किताबें सजेंगी जिसमें बच्चों के लिए स्पेशल सुविधाएं रहेंगी। इसके अलावा नए लेखकों को भी मौका दिया जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button