राज्य

Valentine Week 2024: आज से शुरू हो रहे हैं आशिकों के इम्तिहान, देखें वैलेंटाइन सप्ताह की पूरी डेटशीट

Valentine Week 2024: ढाई अक्षर का शब्द प्यार ताकत इतनी कि बंटी हुई दुनिया को एक इकाई बना दें. किसी को मैं से तुम बना दे यानी उसकी शख्सियत को ही पूरी तरह बदल दे. वही, प्यार जिसे ना सरहदें रोक पाईं ना मजहब की दीवारें इसके मुक्कमल होने के बीच आ सकीं. उसी प्यार के महीने का मोहब्बत वाला सप्ताह आ चुका है. इस महीने में ठंडी हवाओं के साथ रोमांस घुला होता है क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। लैला-मजनूं, रोमियो जूलियट, हीर-रांझे जैसे प्यार करने वालों का हफ्ता, जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया लेकिन अपनी मोहब्बत को कुर्बान नहीं होने दिया.

आज से यानि 7 फरवरी से वेलेन्टाइन वीक शुरु हो गया है। ऐसे में यदि आप भी किसी के प्यार में हैं और उसके साथ ये सप्ताह खास बनाना चाहते हैं तो चलिए आप भी जान लें कि वेलेंटाइन वीक में किस दिन क्या-क्या आएगा।

7 फरवरी को रोज डे (Rose Day)

वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन 7 फरवरी से शुरु होता है। 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत गुलाब की महक और खूबसूरती के साथ होती है।,, आशिक अपने साथी को लाल गुलाब देकर प्यार को जाहिर करता है। गुलाब के रंग आपकी भावनाओं को प्रदर्शित करते हैं। ,,रोज डे पर दोस्त, क्रश और दुश्मनों तक को अलग-अलग रंगों के गुलाब देकर दिल की बात कह सकते हैं।

8 फरवरी प्रपोज डे (Propose Day)

मोहब्बत के सप्ताह का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है। प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाते हैं। ये इजहार-ए-मोहब्बत का दिन है, जिसमें आप जिसे पसंद करते हैं, उससे दिल की बात कह सकते हैं। किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर को खास तरह से प्रपोज करके रिश्ते को और अधिक मजबूत और पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड बना सकते हैं।

9 फरवरी चाॅकलेट डे (Chocolate day)

रिश्ते में प्यार मिठास की तरह हमेशा घुला रहे, इसके लिए वैलेंटाइन सप्ताह के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चाॅकलेट डे मनाते हैं। इस दिन कपल एक दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्ते में मिठास लाने की कोशिश करते हैं।

10 फरवरी टेडी डे (Teddy Day)

टेडी की तरह ही दिल भी नाजुक होता है। कोमल दिल बच्चे की तरह होता है। बच्चे को एक टेडी आसानी से खुश कर सकता है। वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन ,,टेडी डे के तौर पर मनाते हैं। आप जिसे पसंद करते हैं, या अपने साथी को टेडी बियर दे सकते हैं। 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जा रहा है। ज्यादातर लड़कियों को स्टफ्ड खिलौने ज्यादा पसंद होते हैं। तोहफे में उन्हें ये दे सकते हैं।

11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day)

रिलेशनशिप में या रिश्ते में जाना चाहते हैं तो साथी से वादा करना चाहिए। पार्टनर एक दूसरे से कभी भी और कहीं भी वादे कर सकते हैं लेकिन वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को कपल्स के लिए खास प्रॉमिस डे होता है। इस दिन आप अपने साथी से हमेशा साथ रहने, उन्हें खुश रखने और कई अन्य वादे कर सकते हैं।

12 फरवरी को हग डे (Hug Day)

वैलेंटाइन सप्ताह के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। प्यार में जादू की झप्पी, सच में जादू चला सकती है। जिसे पसंद करते हैं उसे गले लगाकर दिल का हाल बताने की कोशिश करें। एक हग शायद आपके दिल की धड़कनों के जरिए प्यार का इजहार कर दें।

13 फरवरी को किस डे (Kiss Day)

भावनाएं स्पर्श के जरिए बिना शब्दों के जाहिर की जा सकती है। प्यार जताने के लिए शब्दों से इश्क बयां कर पाने के लिए एक चुंबन बेहतर तरीका है। एक किस काफी कुछ कह सकता है। 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है।

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day)

वैलेंटाइन सप्ताह का आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन इश्क की परीक्षा का आखिरी दिन होता है, और प्यार का परिणाम आता है। प्यार में पास हैं या फेल ये आज ही के दिन पता चलता है, जब आप अपने पार्टनर के साथ खुशी-खुशी प्यार से वैलेंटाइन डे मनाते हैं।

वैलेंटाइन वीक का इतिहास (Valentine Week history)

हर साल 14 फरवरी को प्यार के परवाने जश्न मनाते हैं। प्यार करने वाले जोड़े पूरे वैलेंटाइन वीक को उत्सव की तरह मनाते हैं। ,,इस दिन की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। माना जाता है कि 270 ईसवी में संत वैलेंटाइन हुआ करते थे जिन्होंने प्रेम को बढ़ावा दिया था। उस समय रोम के राजा क्लाउडियसको प्यार और प्रेम संबंधों से सख्त नफरत करते थे।

वैलेंटाइन ने राजा का विरोध किया और कई सैनिकों के सामूहिक विवाह कराएं। राजा ने संत वैलेंटाइन से खफाह होकर 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया था। तब से संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button