Google Meet New Update: गूगल (Google) के वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब (YouTube) के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन जो लोग Google Meet को नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह गूगल का एक वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस करते है। अक्सर डेटा कलेक्शन के तौर पर यूजर्स Google Meet पर हुई कॉन्फ्रेंस को रिकॉर्ड करते हैं। इससे वे बाद में उसे YouTube पर भी शेयर करते हैं, लेकिन अब इस झंझट से और ज्यादा नहीं गुजरना पड़ेगा क्योंकि Google अब गूगल मीट के लिए एक नया फीचर ले आई है।
क्या है नया फीचर?
गूगल मीट (Google Meet) ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर का ऐलान किया है। इस नए फीचर के आने के बाद आप गूगल मीट के सेशन को यूट्यूब पर ही सीधे लाइवस्ट्रीम कर पाएंगे।
गूगल के मुताबिक, अब Google Meet पर एडमिन (Admin) को मीटिंग को YouTube पर लाइवस्ट्रीम करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर के लिए आपको google meet पर मीटिंग के Activities पैनल में जाना है। यहाँ ‘Live Streaming’ पर टैप करना है। अब आपको अपने उस YouTube चैनल को सेलेक्ट करना है, जहां आप मीटिंग की लाइवस्ट्रीमिंग करना चाहते हैं।
फीचर कब आएगा काम?
गूगल ने इस नए फीचर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह फीचर तब काम आएगा जब मीटिंग में जुड़ने वाले लोगों को कोई जानकारी अपने संस्थान के बाहर एक बड़े स्तर पर लोगों के बीच पहुंचानी होगी। इस नए फीचर की मदद से दर्शक इस प्रेजेंटेशन को पॉज, रीप्ले या अपनी मर्जी के मुताबिक बाद में देख पाएंगे। गूगल ने आगे कहा कि यह नया लाइव स्ट्रीमिंग फीचर अलग अलग स्टेज में रोल आउट किया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फीचर आने वाले 15 दिनों में यूजर्स को मिल जाएगा।
नोट: यहां यह स्पष्ट कर दें कि इस फीचर को शुरू करने के लिए Google Meet के यूजर्स को पहले अपने YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग प्रोसेस के लिए अप्रूवल लेना पड़ेगा। जब गूगल द्वारा चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की परमिशन मिल जाएगी तो उसके बाद यूजर्स Google Meet के इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।