Lok Sabha Elections 2024 Date: चुनाव की तारीख को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान !
Lok Sabha Elections 2024 Date: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय शेष बचा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी दलों ने इस महामुकाबले में जीत हासिल करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच अब चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है। इसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा।
इसकी जानकारी खुद चुनाव आयोग की तरफ से अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए दी गई है। चुनाव आयोग ने अपनी इस जानकारी में बताया, “आमचुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।”
दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग की ओर से कल की जाने वाली अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे और उनके लिए क्या तैयारियां की जाएंगी यह सब कुछ शामिल होगा। चुनाव की तारीखों के एलान के तुरंत बाद देश में आचार संहिता लग जाएगी। इसके बाद सरकार कोई भी नए नीति या फिर फैसले की घोषणा नहीं कर सकेगी।
सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में 6 से 7 चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हो सकते हैं.
-महाराष्ट्र में 4 से 5 चरण
मध्य प्रदेश और असम में दो सी तीन चरण
-तमिलनाडु, केरल, गुजरात, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेशों में एक-एक चरण
-कुछ अन्य राज्यों में भी दो से तीन चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं.
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा
पिछली बार 7 चरणों में हुए थे चुनाव
2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे। पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 मई को आए थे। उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था।
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की थी। 2014 में बीजेपी ने 282 सीट जीती थी, जबकि 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थी। बीजेपी को 37.7% से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि एनडीए ने 45% वोट हासिल किए थे। कांग्रेस 52 सीटों पर ही जीत सकी थी।
आम चुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए के साथ ही विपक्षी धड़ा इंडिया गठबंधन भी चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। बीजेपी,कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दलों की तरफ से भी उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी ने तो अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं, इंडिया गठबंधन में अभी कई राज्यों में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इससे पहले चुनाव आयुक्त के रूप में चुने जाने के बाद शुक्रवार को ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने कार्यभार संभाल लिया. इसके बाद चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई, यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली. इसी बैठक में चुनावों की तारीखों को लेकर अहम फैसला लिया गया. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग जाएगी.
बता दें, नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को ज्ञानेश कुमार और सुखवीर संधू की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया था. 1988 केरल कैडर बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यरत केरल ज्ञानेश कुमार कई पदों पर कार्य कर चुके हैं, और सुखबीर सिंह संधू जो एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं, वह उत्तराखंड के 17वें मुख्य सचिव थे.