Loksabha Election 2024 Date: 16 अप्रैल से होंगे लोकसभा चुनाव, ECI ने दिया जवाब
Loksabha Election 2024 Date: भारत में फिर चुनावी माहौल जोर पकड़ता नजर आ रहा है। हर व्यक्ति जानना चाहता है कि लोकसभा चुनाव कब होंगे और आचार संहिता कब लगेगी। पूरे देश में मतदाता सूची का काम अंतिम दौर में है और 8 फरवरी तक मतदाता सूची का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद कभी भी आचार संहिता लग जाएगी यानी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं। दावा किया जाने लगा है कि फरवरी में ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। सूत्रों के हवाले से खबर है की 16 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो सकते है
आचार संहिता में क्या होता है बंद ?
आचार संहिता लागू होने के बाद से राजनीतिक दलों, सरकारी कामों और आमजन को कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होता है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की ओर से चुनाव का संचालन स्वतंत्र और निष्पक्ष हो.
आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर नहीं हो सकते राज्य या केंद्र सरकार कोई भी नई योजना लागू या नई योजना की घोषणा नहीं कर सकती. राजनीतिक दल अपने प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का उपयोग नहीं कर सकते हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल भी हो सकता है राजनीतिक पार्टियां वोटरों के लिए…. मतदान केंद्र पर आने जाने के लिए …गाड़ी की व्यवस्था नहीं कर सकती…… चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों प्रतिकों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. चुनाव के एक दिन पहले से शराब पर रोक लग जाती है नियमों को उल्लंघन करने वाले को आसानी से जमानत नहीं मिल पाती. चाहे फिर वह कोई भी हो साल 1962 के लोकसभा आम चुनाव में पहली बार चुनाव आयोग ने इस संहिता को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में वितरित किया था.
शासकीय कार्यालयों में आम जनता से जुडे़ डेली रूटीन के काम आचार संहिता के दौरान प्रभावित नही होंगे। वे जारी रहेंगे। पहले से जो काम चल रहा है या शुरू हो चुका है वो काम जारी रहेंगे.
भारत निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब
पिछले चुनावों की तारीखों को देखा जाए तो 2014 और 2019 में आम चुनाव अप्रैल से लेकर मई तक विभिन्न चरणों में हुए थे और मई अंत में केंद्र की सरकार बन गई थी। चुनाव आयोग भी इसी तैयारी में है चुनाव अप्रैल और मई माह में करा लिए जाए। चुनाव आयोग स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा का भी अवलोकन कर रहा है। चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग से परीक्षाओं की डिटेल्स भी मांगी है, जिससे परीक्षाओं पर चुनाव का असर न पड़े।
सूत्रों के मुताबिक फरवरी अंत तक लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो सकती है। क्योंकि 2019 में चुनाव की घोषणा 10 मार्च हो हुई थी। तब देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव हुए थे। माना जा रहा है कि इस बार जल्दी घोषणा हो सकती है। इस बार होली 25 मार्च को है। ऐसे में त्योहार, स्कूल-कॉलेज के बच्चों की परीक्षाएं, किसानों की स्थिति, अफसरों के तबादले, सरकारी अवकाश को देखते हुए चुनाव का ऐलान संभव है। इसके अलावा अयोध्या (ayodhya) के राम मंदिर (ram mandir) के कार्यक्रम भी पूरे हो जाएंगे। इन सभी गतिविधियों को ध्यान में रखकर फरवरी अंत तक चुनाव आयोग तारीकों का ऐलान कर सकता है।