राज्यदिल्ली

Metro Phase 4: दिल्‍ली में पिंक लाइन विस्तार के साथ बन रहा देश का पहला मेट्रो रिंग कॉरीडोर

Metro Phase 4: राजधानी दिल्‍ली के लोगों को जल्‍द ही मेट्रो का रिंग कॉरिडोर मिलने वाला है। यह देश का इकलौता कॉरिडोर होगा।

Metro Phase 4: राजधानी दिल्‍ली के लोगों को जल्‍द ही मेट्रो का रिंग कॉरिडोर मिलने वाला है। यह देश का इकलौता कॉरिडोर होगा। डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रो फेज-4 के तहत तीनों कॉरिडोर का करीब 35 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। Metro Phase 4 पिंक लाइन पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच सबसे पहले 12.55 किलोमीटर लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा। Metro Phase 4 दिल्‍ली मेट्रो ने इस लाइन पर 2025 में मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्‍य रखा है। इस लाइन के विस्तार के साथ ही देश और दिल्‍ली में 70 किमी का पहला रिंग कॉरिडोर तैयार हो जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने के बाद जहां रिंग रोड के आसपास रहने वालों लोगों को मेट्रो की बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं नई तकनीक से लैस मेट्रो फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर बगैर चालक के दौड़ेगी।

पिंक लाइन के विस्तार के तहत मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच बन रहे इस लाइन के लिए यमुना नदी पर पुल का भी निर्माण चल रहा है। यह पुल सिग्नेचर ब्रिज के पास बन रहा है। Metro Phase 4 इस कॉरिडोर से पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली का पूरा हिस्‍सा मेट्रो से कनेक्‍ट हो जाएगा। इसके अलावा तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर और आरके आश्रम-जनकपुरी(पश्चिम) पर भी मेट्रो निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है। इसे भी वर्ष 2025 में शुरू होने की उम्‍मीद है।

रिंग कॉरिडोर का इन जगह पर रहने वाले लोगों को फायदा

बता दें कि अभी 59 किलोमीटर लंबे पिंक लाइन पर मेट्रो का परिचालन हो रहा है। Metro Phase 4 मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो शुरू होने के बाद यह मेट्रो रिंग कॉरिडोर बन जाएगा और इसकी कुल लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी। दिल्‍ली मेट्रो के अनुसार मजलिस पार्क-मौजपुर के बीच आठ स्टेशन तैयार किए जाएंगे। नए कॉरिडोर पर सेवाएं शुरू होने से खजूरी खास, सुरघाट, भजनपुरा, यमुना विहार, सोनिया विहार, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गांव और बुराड़ी स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी। Metro Phase 4 मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, रिंग कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस स्‍टैंड, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आईएनए, लाजपत नगर और साउथ एक्सटेंशन सहित दिल्ली के कई बड़े मार्केट मेट्रो से सीधे तौर पर कनेक्‍ट हो जाएंगे। इसके अलावा इसका सबसे बड़ा फायदा रिंग रोड के दोनों तरफ रहने वालों लोगों को मिलेगा।

सार्वजनिक स्थलों से मेट्रो की बढ़ेगी कनेक्टिविटी


मेट्रो परिचालन शुरू होने से यात्रियों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के अलावा साउथ एक्सटेंशन, आईएनए, लाजपत नगर सहित दिल्ली के कई मार्केट और शिक्षण संस्थानों से भी मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी। रिंग कॉरिडोर के बनने से रिंग रोड के दोनों तरफ रहने वालों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी। 

तेजी से बढ़ता मेट्रो विस्तार

  • पिंक लाइन के विस्तार के बाद पिंक लाइन में मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो चलने लगेगी। 
  • इसके बाद पिंक लाइन पर तैयार होने वाले मेट्रो रिंग कॉरिडोर की लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी। 
  • फिलहाल पिंक लाइन पर करीब 59 किलोमीटर में मेट्रो का परिचालन हो रहा है।
  • मेट्रो के मुताबिक मजलिस पार्क-मौजपुर के बीच पिंक लाइन पर आठ स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। 
  • नए कॉरिडोर पर सेवाएं शुरू होने से भजनपुरा, यमुना विहार, खजूरी खास, सुरघाट, सोनिया विहार, जगतपुर गांव, झड़ौदा माजरा और बुराड़ी स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होगी।

फिलहाल पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 38 स्टेशनों से होकर मेट्रो चलती है। मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर के जुड़ने के बाद यह कॉरिडोर का देश का सबसे लंबा मेट्रो रिंग कॉरिडोर बन जाएगा।

70 किलोमीटर के रिंग कॉरिडोर होगा तैयार

मेट्रो के मुताबिक मजलिस पार्क-मौजपुर के बीच पिंक लाइन पर आठ स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। नए कॉरिडोर पर सेवाएं शुरू होने से भजनपुरा, यमुना विहार, खजूरी खास, सुरघाट, सोनिया विहार, जगतपुर गांव, झड़ौदा माजरा और बुराड़ी स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होगी। पिंक लाइन के विस्तार के बाद पिंक लाइन में मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो चलने लगेगी। इसके बाद पिंक लाइन पर तैयार होने वाले मेट्रो रिंग कॉरिडोर की लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी। फिलहाल पिंक लाइन पर करीब 59 किलोमीटर में मेट्रो का परिचालन हो रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button