राज्यउत्तर प्रदेश

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojna: किसी को भी वरमाला डालते फ़ोटो खिंचाओ यूपी सरकार से पैसे ले जाओ!

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojna: दोस्तों अब तक आपने चोरों, ठगों के किस्से सुने होंगे लुटेरी दुल्हन, लुटेरा दूल्हा भी देखा होगा लेकिन लुटेरों ओर ठगों का सामूहिक विवाह नहीं देखा होगा आप ये वीडियो देखिए, दुल्हन के जोड़े में कई सारी महिलायें खड़ी हुई है दूल्हे मुस्किल से दो तीन ही दिखाई दे रहे है सरकार की तरफ से होने वाले सामूहिक विवाह में बिना दूल्हे के सैकड़ों शादिया हो गई जी हाँ, ये बिल्कुल सच है

गजब है यूपी ओर यूपी की व्यवस्था सिर्फ राम मय सरकर को ये दिखाना है की सरकारी योजना को चार चाँद लग रहे है इसलीय फर्जीवाड़ा भी कर देगे योजना में दोस्तों बाकी घोटाले योजनाओ मे आते रहे है लेकिन शादी को लेकर जो योजना लाई गई उसमे भी घोटाला उसमे भी फर्जीवाड़ा डबल इंजन की सरकार में सिर्फ सरकारी पैसों का बंटाधार करने की लिए ये किया जा रहा है

राम राज में बिना दूल्हे हो रही शादियां

विडिओ में दिख रहा है एक कतार में दुल्हन खड़ी हुई है सबके मुह ढके हुए है पंडित जी कहते है पहले कनयाएं वर के गले में माला डाले लेकिन कनयाएं खुद के गले में माला डाल रही है अब जब वर होगा तो माला डालेगी न यानि बिना दूल्हे के शादिया हो रही है ये मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है. यहाँ हाल ही में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियाँ हुईं थीं. मामले के मुताबिक 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई ऐसे लोगों की शादी करायी गयी जो पहले से ही शादीशुदा थे इन महिलाओं के विधि विधान से फेरे कराए गए. दूल्हे भी वही बनाये गए जो पहले से ही पति थे. ये बस योजना के तहत रुपए ऐंठने के लिए किया गया.

ये शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई लेकिन मुख्यमंत्री की इस योजना में जमकर घोटाला हुआ जिसकी पोल खुल गई सोशल मीडिया पर तैर रहे इन विडिओ से सामूहिक विवाह के नाम पर सरकारी पैसों को बस लूटा गया एक नहीं बल्कि कई घोटाले किए गए ये फर्जीवाड़ा हुआ है 568 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दावा किया जा रहा था की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 500 से ज्यादा जोड़ों की शादिया हुई है लेकिन शादिया कैसे हुई है ये आपने देख ही लिया बता दे की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार 51 हजार रुपए देती है हर जिले में इसका आयोजन होता है

यूपी सरकार ने कमजोर और गरीब तबकों की लड़कियों के लिए 2017 में ये योजना शुरू की थी. इसमें 35 हजार रुपये सीधे दुल्हन के एकाउंट में जाता है. 10 हजार रुपये शादी के जोड़ों, बिछिया, पायल और घरेलू सामान को खरीदने के लिए दिए जाते हैं. जबकि, 6 हजार रुपये उस मंडप पर खर्च होते हैं, जहां शादी होती है. इसके लिए पहले बाकायदा ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरा जाता है. उस एप्लिकेशन फॉर्म के बाद होने वाले दूल्हा और दुल्हन की पूरी एनक्वायरी की जाती है. फिर, विवाह योग्य ऐसे दूल्हा दुल्हन को शॉर्ट लिस्ट कर उन्हें सामूहिक विवाह मंडप तक पहुंचाया जाता है.

सामूहिक शादी में फ़र्ज़ीवाडा “योगी स्कीम” फेल !

इस फर्जीवाड़े में ये सामने आया की कई सारी लड़किया तो सिर्फ घूमने के लिए आई थी जिन्हे पैसों का लालच देकर सामूहिक विवाह में बैठ दिया गया ताकि कागजों में गिनती हो जाए और सरकारी खजाने से पैसे ले लिए जाए फर्जीवाड़े का इम्तिहाह देखिए की सिर्फ गिनती पूरी हो सके इसलिए नाबालिग लड़की की भी शादी करा दी मतलब सरकार के लॉग अपनी जेबे भरने के लिए कानून की भी धजीया उड़ा सकते है दोस्तों फर्जीवाड़ा बस इतना ही नहीं है बल्कि बुरखे में आई कई मुस्लिम दुल्हनों ..ने भी अपने ही हाथ से वरमाला डाल ली

इन सबके अलावा एक विडिओ ओर वायरल हो रहा है जिसमे एक शकस खुलासा कर रहा है ,,की वह विवाह देखने गया था लेकिन उसे 2, 3 हजार रुपए का लालच देकर दूल्हा बना दिया विडिओ दिखनी है लड़का कह रहा है की हमने खुद अपने गले में माला डाली ओर फोटो खिचवाया ये है सामूहिक विवाह की सच्चाई असलियत में शादी नहीं हो रही बस कागजों में दिखाने के लिए करोड़ों का घपला किया जा रहा है

दोस्तों ऐसे में सवाल उठता है क्या सरकार को इस फर्जीवाड़े की जानकारी नहीं थी या फिर सरकार की मोजूदगी में ये सब हो रहा था इस शादी में बीजेपी की महिला विधायक भी गवाह बनने पहुंची थीं. केतकी सिंह को शादी में मांगलिक गीत गाते और जोड़ों पर फूल बरसाते हुए देखा जा सकता है अब जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो जांच शुरू होगई अब इस मामले में दोषी पाए जाने पर एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आठ अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। 30 मेम्बर्स की कमिटी बनाई गई है जो इस मामले अब जांच कर रही है

दोस्तों जो योगी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की बात करती है उसी के राज में उसी की योजना में भर भर कर घपला, घोटाला हो रहा है अब बीजेपी विधायक ने जांच के सकत निर्देश दिए है अब जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो जांच कराई जा रही है क्या जब बीजेपी विधायक शादी में मोजूद थी तब नहीं दिख रहा था की बिना दूल्हों के शादी हो रही है दोस्तों आपको क्या लगता क्या इतना बड़ा फर्जीवाड़ा बिना किसी के समर्थन से हो सकता है अपनी राय कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button