
पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी नेताओं द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद इस्लामिक देशों से भारत को कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है और दर्जन भर से ज्यादा इस्लामिक देशों ने आपत्तिजनक बयान पर एतराज जताया है। वहीं, अब कुवैत में भारतीय सामानों का बहिष्कार भी शुरू हो गया है। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं, कि क्या नुपूर शर्मा का बयान भारत पर भाड़ी पड़ेगा?
दरअसल दोस्तों कुवैत की एक सुपरमार्केट ने अपने शेल्फ से भारतीय उत्पादों को हटाना शुरू कर दिया है,कुवैत के अल-अरदिया कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर के वर्कर्स भारतीय चाय और अन्य उत्पादों को स्टोर से हटा रहे हैं,कुवैत सिटी के बाहर स्थित एक सुपरमार्केट से चावल, मसालें और मिर्चियों को शेल्फ से हटाकर प्लास्टिक शीट्स में कवर कर दिया गया है। इन पर अरबी भाषा में लिखा गया है, हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है,स्टोर के सीईओ नसीर अल-मुतैरी ने बताया, हम कुवैती मुस्लिमों के तौर पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते।
कुवैत से आई ये वीडियो फूटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वहीं, खाड़ी क्षेत्र के कई हिस्सों में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के लिए भी कई आह्वान किए गए हैं, और भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले हैशटैग कई देशों में सोशल मीडिया पर शीर्ष रुझान थे। ये हालात तब हुए हैं, जब कतर, कुवैत और ईरान से भारत के रिश्ते काफी ज्यादा अच्छे रहे हैं और कतर ने भारत के व्यापारिक संबंध काफी घनिष्ठ रहे हैं।
दोस्तों इन देशों ने पिछले सप्ताह नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करने के लिए अपने देशों में भारतीय राजदूतों को बुलाया। यह विवाद ऐसे समय में हो रहा है, जब उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए कतर में थे।
दोस्तों इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक अल-अजहर यूनिवर्सिटी ने पैगंबर मोहम्मद पर इन टिप्पणियों को असल आतंकवाद बताया। वही सऊदी अरब स्थित मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने कहा कि इन टिप्पणियों से नफरत को बढ़ावा मिल सकता है। सऊदी अरब ने इसे जघन्य अपराध बताया। इसके साथ ही छह खाड़ी देशों के समूह गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल ने भी बीजेपी नेताओं की इन टिप्पणियों को खारिज करते हुए इसकी निंदा की। वहीं, बहरीन ने इन विवादित टिप्पणियों के लिए बीजेपी नेता को सस्पेंड किए जाने का स्वागत किया।
आपको बता दे की बीजेपी ने रविवार को यह कहते हुए नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया कि नूपुर शर्मा के विचार पार्टी के रुख से अलग है। पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। वही इस मामले में नुपुर शर्मा ने कहा, अगर मेरे शब्दों से कोई असहज हुआ हो, किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हों तो मैं बिना किसी शर्त के अपना बयान वापस लेती हूं।
दोस्तों जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो BJP ने नूपुर शर्मा 6 महीने के ससपेंड और नविन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया,नूपुर शर्मा के बयान को लेकर जगह जगह विवाद भी हुए,तब जाकर BJP पार्टी ने उन्हें ससपेंड किया,लेकिन नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर दिए बयान के बाद न सिर्फ देश में माहौल खराब हुआ है बल्कि बाहर देशों में भी इसका विरोध हो रहा है।