उत्तर प्रदेशराज्य
Trending

जन्माष्टमी पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात

योगी सरकार कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर आज कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन धाम (Mathura-Vrindavan Dham) आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह और शाम दोनों समय निःशुल्क भोजन (free food) उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मथुरा-वृंदावन मार्ग (Mathura-Vrindavan Road) पर जयपुर मंदिर के सामने दो मंजिला अन्नपूर्णा भवन (Annapurna Bhawan) का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को यानि आज इस भवन का लोकार्पण करेंगे।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद (Uttar Pradesh Braj Teerth Vikas Parishad) के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने (Vice President Shailja Kant Mishra) कहा कि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं और भगवान की भक्ति के लिए हजारों साधु संत यहां प्रवास करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। वहीं मंगलमय ट्रस्ट (Mangalmay Trust) की प्रतिनिधि मोहित व्यास ने बताया कि भोजनालय का संचालन मंगलमय परिवार न्यास करेगा।

1 1
जन्माष्टमी पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात 5

5 हजार लोगों को रोज कराया जाएगा भोजन

अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करीब 4.89 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा निर्मित यह 2 मंजिला भवन करीब 2300 स्क्वॉयर मीटर में बनाया गया है। इसमें दो भोजनालय बनाए गए हैं। दोनों ही भोजनालय वातानुकूलित बनाए गए हैं। इसमें एक बार में दो-दो सौ लोग भोजन कर सकते हैं। इस भोजनालय में करीब 5000 लोगों को हर दिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। अन्नपूर्णा भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है रसोई घर

अन्नापूर्णा भवन में भोजन बनाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोई घर का निर्माण किया गया है। इसमें स्टेनलेस स्टील की दो रोटी मेकिंग मशीन (Bread Making Machine) लगाई गई हैं। इन मशीन की क्षमता 500 से 700 रोटी प्रति घंटा बनाने की है। इसके अलावा आटा गूंथने की दो मशीनें (Dough Kneading Machines) , दो लोई बनाने की मशीनें, एक आलू छीलने की मशीन (Potato Peeling Machine), एक सब्जी काटने की मशीन, मसाला पीसने के लिए ग्राइंडर और खाना परोसने के लिए दो हजार बर्तन के सेट उपलब्ध हैं।

2
जन्माष्टमी पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात 6

योगी इस साल भी मथुरा में मनाएंगे जन्माष्टमी

सीएम योगी आदित्यनाथ इस साल लगातार दूसरे साल मथुरा में जन्माष्टमी मनाएंगे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। धर्म स्थापना, लोक-संरक्षण, शांति व सामूहिकता के प्रति अखिल विश्व-चेतना का पथ-प्रदर्शित करने वाले, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण!

सीएम योगी सबसे पहले जाएंगे वृंदावन

योगी सबुह 11:35 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। यहां से वो हेलीकॉप्टर से वृंदावन जाएंगे। दोपहर 1:10 बजे से लेकर 1:55 तक अन्नपूर्णा भवन वृंदावन में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद टीएफसी वृंदावन के लिए रवाना होंगे। वह दोपहर 2 बजे से साढ़े तीन बजे तक श्रीकृष्ण उत्सव में शामिल होंगे। वहीं अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लिए रवाना होंगे, जहां वह 4 बजे से साढ़े 4 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

3
जन्माष्टमी पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात 7

750 कलाकार करेंगे श्रीकृष्णलीला

सप्तपुरियों में से एक मथुरा का भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि होने के नाते अलग स्थान है। यहां 19 अगस्त को होने वाला जन्माष्टमी का आयोजन इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा नजर आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लगभग 750 कलाकार श्रीकृष्ण के पूरे जीवन को मंचों पर जीवंत करने के लिए तैयार हैं। इस क्रम में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, इस्कॉन मंदिर से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक को सजाया-संवारा जा चुका है।

6200 गौशालाओं में मनाई जाएगी जन्माष्टमी

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 6200 गौशालाओं में पहली बार जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि इसके जरिये प्रदेश के लोग गौ सेवा के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद प्रदेश की सभी गौशालाओं में जन्माष्टमी मनाने की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button