राज्यराष्ट्रीय
Trending

PM मोदी आज असम को देंगे तोहफा, 7 कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन

ASSAM :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज असम के दौरे पर हैं।  असम में दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा कैंसर केयर नेटवर्क (Cancer  Care  Network  )   तैयार किया गया है। इस दौरे के दौरान आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिब्रूगढ़ से इन 7 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही   मोदी  अन्य कई प्रोजेक्ट की  भी नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।

असम के दीफू में प्रधानमंत्री

पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू से होगी। पूरे क्षेत्र में शांति पहल को बढ़ावा देने के लिए, पीएम मोदी “शांति, एकता और विकास” रैली को संबोधित करेंगे। यह हाल ही में भारत सरकार और असम सरकार द्वारा छह कार्बी उग्रवादी संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन (MoS) पर हस्ताक्षर के बाद आया है। पीएमओ की प्रेस विज्ञप्ति के एक बयान में कहा गया है की राज्यमंत्री ने क्षेत्र में शांति के एक नए युग की शुरुआत की है। ‘शांति, एकता और विकास रैली’ में प्रधानमंत्री के संबोधन से पूरे क्षेत्र में शांति की पहल को बढ़ावा मिलेगा।

सात कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री परियोजना के पहले चरण के तहत पूरे  हुए सात कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये कैंसर अस्पताल डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दरांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में बने हैं। साथ ही परियोजना के दूसरे चरण के तहत धुबरी, नलबाड़ी, गोलपारा, नगांव, शिवसागर, तिनसुकिया और गोलाघाट में बनने वाले सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे।

महाविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित करेंगे और यहां पर सबसे पहले पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दिफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं 500 करोड़ रुपये से अधिक की ये परियोजनाएं क्षेत्र में कौशल और रोजगार के नए अवसर लेकर आएंगी।

असम यात्रा के दौरान पीएम मोदी 2950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। केंद्र और राज्य इन अमृत सरोवरों को लगभग 1150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करेंगे।  PMO  ने बयान जारी कर कहा कि दोपहर के  करीब 01:45 बजे प्रधानमंत्री असम मेडिकल कॉलेज  डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए

असम के विशेष  DGP  S.N  Singh  ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से पहले लोरिंगथेपी में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हमने  आसपास के इलाकों में भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले में दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आयोजकों ने प्रधानमंत्री के स्वागत  में करीब एक लाख तिरंगे झंडे लहराने की योजना बनाई है।

पीएमओ ने  कहा की प्रधानमंत्री परियोजना के पहले चरण के तहत पूरे हुए सात कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये कैंसर अस्पताल डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दरांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में बने हैं।

असम कैंसर केयर फाउंडेशन (Assam Cancer Care Foundation )

 जो कि असम सरकार और टाटा ट्रस्ट्स (TATA Trusts )   का एक संयुक्त उद्यम है।  पूरे राज्य में फैले 17 कैंसर केयर अस्पतालों वाला दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा किफायती कैंसर केयर नेटवर्क बनाने की एक परियोजना में जुटा है। पहले फेज में 10 अस्पतालों में से सात बन चुके हैं।  तीन अस्पताल जल्द तैयार हो जाएंगे। दूसरे चरण में सात नए कैंसर अस्पतालों का निर्माण होगा। जो कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो चुके हैं वे  -डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दारांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में हैं। इस परियोजना के दूसरे चरण के तहत धुबरी, नलबाड़ी, गोलपाड़ा, नागांव, शिवसागर, तिनसुकिया और गोलाघाट में बनाए जाने वाले सात नए कैंसर अस्पताल बनने है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button