दिल्ली

नरेला : 39 साल से विकास को तरस रही समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार की 42 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा शुरू

Narela : उत्तरी दिल्ली नरेला के मामूरपुर गांव में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department – Delhi Govt.) की जमीन पर हुआ अवैध कब्ज़ा (Illegal Encroachment) सरकारी जमीन (Govt. Land) बनी खंडर,,,जी हाँ,,, आप जो तस्वीरें देख रहे है ये जमीन समाज कल्याण विभाग की है,,,लेकिन अब ये जमीन जंगल में तब्दील हो गई है,,और यहां के लोग इस जमीन का इस्तेमाल कूड़ा फेंकने के लिए करते है,,,दोस्तों समाज कल्याण विभाग का काम जनता की भलाई करने का होता है क्षेत्र का विकास करने का होता है,,,लेकिन आप तस्वीरों में देख सकते है की सरकारी जमीन का इस्तेमाल किस लिए किया जा रहा है |

दोस्तों आपको बता दे की मामूरपुर गांव की करीब 42 बीघे की जमीन 38 साल पहले समाज कल्याण विभाग को दी गई थी। जिसका उद्देश्य था समाज कल्याण के लिए मामूरपुर गांव की इस जगह का उपयोग कर, इसका फायदा स्थानीय लोगों को दिया जाए, लेकिन साल 1983 में ली गई जगह आज भी जस की तस पड़ी है।

वही दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस सरकारी जमीन पर इसके चारों तरफ अब धीरे- धीरे अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है,,,जी हाँ,,,समाज कल्याण विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अपना डेरा जमा लिया है,,,लेकिन किसकी इजाजत से ये पता नहीं,,,ये जमीन तो ग्रामीणों ने सरकार को क्षेत्र के विकास के लिए दी थी लेकिन उन्हें क्या पता नहीं की उनकी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों का यु कब्ज़ा हो जाएगा

दोस्तों समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज कल्याण करना तो दूर की बात है,,,सबसे हैरानी की बात ये है की किसकी इजाजत लिए सरकारी जमीन पर ये अवैध कब्ज़ा हुआ और प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के लोग इन अति कर्माणकारियों पर लगाम क्यों नहीं लगा रहे,,,,क्यों ये लोग बेखौफ होकर सरकारी जमीन को अपना बना कर अपना व्यापार धरेले से चला रहे है,,,क्या समाज कल्याण विभाग के लोगों को ये दिखाई नहीं देता या इस अवैध कब्जे में उन लोगों का भी हाथ शामिल है,,, ये एक बड़ा सवाल है

दोस्तों जब सरकार से नरेला में हायर एजुकेशन के लिए कोई यूनिवर्सिटी या स्किल डेवलपमेंट कोर्स के लिए या कोई इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट खोलने की बात कही जाती है तो सरकार जगह न होने का हवाला देकर पीछे हट जाती है,,,अब जब सरकार के पास करीब 42 बीघे की जमीन है तो वो इस जमीन का दुरूपयोग कर रही है,,,जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है,,,स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज इस जमीन पर अवैध कब्ज़ा हो रखा है और प्रशासन आँख बंद कर सारा तमाशा देख रही है

वही इस मामले में स्थानीय लोगों कहना है कि इस जगह को समाज कल्याण विभाग फौरन उपयोग में ले और यहां बच्चों के स्किल डिवलपमेंट के लिए जल्द से जल्द काम किया जाए। इस खबर को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और बाकि खबरों के लिए देखते रहिए जनता की आवाज

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button