चर्चा मे
Trending

क्या कोका कोला भी ख़रीदेगे अब एलोन मस्क

एलन मस्क, नाम ही काफी है.. दोस्तों टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने पहले तो ट्विटर खरीदा, अब उन्होंने ये ऐलान कर दिया है कि वो कोका कोला खरीदने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी शेयर की है. उनका ये ट्वीट सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है

Twitter खरीदने के बाद से इन दिनों ट्विटर के मालिक Elon Musk सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ट्वीट करके इस जानकारी को शेयर किया है कि वो अब कोका कोला खरीदने वाले हैं. हालांकि वो एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर रहे हैं,,,गुरुवार की सुबह-सुबह एलन मस्क ने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब उनका ये नया ट्वीट आया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं.’

एलन मस्क के द्वारा ट्विटर पर किये गये इस ट्वीट के बाद लोग हैरान रह गये. उन्होंने ये बात मजाक में कही है या फिर सच में की उनका अगला टारगेट कोका कोला है…यह किसी को समझ नहीं आ रहा है. लेकिन जबसे उन्होंने ट्विटर खरीदा है लोग एलन मस्क से कई सारी चीजें खरीदने का सोशल मीडिया पर कह रहे हैं. अपने इस ट्वीट के कुछ देर के बाद मस्‍क ने फिर इस ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा कि वे रेडबुल को मात देने की चाहत रखते हैं,,दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेस्ला के सीइओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है

दोस्तों एक के बाद एक नई कंपनी को खरीद कर दुनिया में अपने नंबर वन रहने की स्थिति को मजबूत करने वाले एलन मस्क अब कोका कोला खरीदने वाले हैं,,,ऐसे में आपको जानना चाहिए कि कोका कोला कंपनी की स्थापना कब और कैसे हुई थी.

ये बात 1886 की है, जब अमेरिका के जॉर्जिया में कोका कोला नाम की कंपनी को स्थापित किया गया था. इस कंपनी को बनाने वाले कोई और नहीं जॉन स्टिथ पेम्बेर्टन ने बनाया था. 1887 में इसे 2300 डॉलर में आसा ग्रिग्स कैंडलर ने खरीद लिया था. आज ये कंपनी दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में अपना व्यापार स्थापित किए हुए है,,,

वही आपको ये भी बता दे की दुनियाभर में कोका कोला की करीब 900 से अधिक प्लांट हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इन प्लांट्स में और इस कंपनी के लिए 7 लाख लोग कर्मचारी काम करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार कोका कोला कंपनी की कुल नेट वर्थ 19.80 लाख करोड़ रुपए है,,,इस खबर को देखने के बाद हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button