पंजाबराज्य
Trending

सीएम मान ने विकास कार्यों के लिए बनाया खास प्लान, मंत्रियों को बांटे जिले, जानें- किसे मिली कहां कि जिम्मेदारी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल्याणकारी योजनाओं और जारी विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया है। मुख्यमंत्री मान ने रविवार को कहा कि मंत्री जिलों के विकास की निगरानी करने के साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे।

किसे मिली कहां कि जिम्मेदारी
भगवंत मान ने आश्वासन दिया कि प्रभारी मंत्री अपने निर्धारित जिलों में विकास को गति देने के साथ-साथ लोगों की शिकायतों को तुरंत हल करेंगे। ऐसे में राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को पटियाला, उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत को अमृतसर और तरनतारन वहीं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बलजीत कौर को बठिंडा और मानसा जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं लोक निर्माण विभाग मंत्री हरभजन सिंह को फिरोजपुर और मोगा का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह अन्य जिलों की जिम्मेदारी अलग-अलग मंत्रियों को दी गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद को लुधियाना जिला दिया गया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को संगरूर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को गुरदासपुर और पठानकोट जिले का प्रभार दिया गया है। रोपर और मोहाली जिले रेवेन्यू मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा को सौंपा गया है। वहीं फरीदकोट और फजिल्का डिफेन्स सर्विस मंत्री फौजा सिंह को दिया गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button