चुनावचर्चा मेराजनीति

Poster War: BJP ने Rahul Gandhi को रावण बताया, Congress ने PM Modi को दानव!

Poster War: दोस्तों INDIA एलायंस की मजबूती देखकर ,,बीजेपी (BJP) डर गई है। ,,बीजेपी में राहुल गांधी को लेकर इतनी बोकहलहट ,,जो अब इस तरह के नैरेटिव सेट कर रही है।,,देश में जैसे जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है ,वैसे वैसे राजनीतिक दलों की एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है,,,जी हाँ ये सियासी लड़ाई सोशल मीडिया पर शुरू हुई,, और फिर बयानबाजी पर आ टिकी। कांग्रेस ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ,एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “सबसे बड़ा झूठा” और “जुमला ब्वॉय”। (Congress) कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) राहुल गांधी,, एक बार फिर भाजपा के निशाने पर हैं। (PM Modi) बीजेपी ने, राहुल गांधी को रावण बता दिया

BJP ने Rahul Gandhi का पोस्टर किया जारी

भाजपा ने सोशल मीडिया पर,, राहुल गांधी का जो पोस्टर अपलोड किया है,, उसमें रावण की तरह राहुल के 7 सिर दिखाए गए हैं,,. ये देखिए आप ,,पोस्टर पर ऊपर की तरफ बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है,, भारत खतरे में है,,. . फोटो के कैप्शन में लिखा है,, नए जमाने का रावण यहां है,, जो दुष्ट,, धर्म और राम विरोधी है,,. उसका एकमात्र लक्ष्य देश को बर्बाद करना है,,.अब कोई हमे भी तो बताएँ ,,की भारत कैसे खतरे में है,,,राहुल गांधी तो बस एक विपक्षी नेता है ,,सत्ता में थोड़ी है ,,सत्ता मे तो मोदी जी है ,,मोदी जी के होते हुए देश ,,खतरे में कैसे जा सकता है ,,देश के विकाश कार्य में तो मोदी सरकार लगी है ,,फिर भी राहुल गांधी से कैसा खतरा ,ये खतरा सायद देश के लिए नहीं ,,बीजेपी के लिए बना हुआ है ,,क्योंकि राहुल गांधी देश की जनता के बीच जा जाकर उनकी समस्या जो सुन रहे है,,,महोबबत की दुकान जो चल रही है ,,इसलिए बीजेपी को पूरा डर है ,,कही आने वाले चुनावों में ,,राहुल गांधी उनके लिए खतरा ना साबित हो जाए ,,और यही बोकहलाहट ना जाने क्या क्या कराएगी अब बीजेपी से

और साथ ही पोस्टर पर नीचे की तरफ लिखा है, ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन डायरेक्टेड बाय जॉर्ज सोरोस,,,दरअसल ,,जॉर्ज सोरोस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का,, घोर विरोधी माना जाता है., सोरोस ने पीएम मोदी की सरकार,, जल्द ही गिरने की भविष्यवाणी भी की थी., उन्होंने भारत को लोकतांत्रिक देश बताते हुए ,,पीएम मोदी को अलोकतांत्रिक नेता बताया था,,. हाल ही में अडानी ग्रुप को लेकर भी ,,सोरोस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था

इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया

बीजेपी के इस कदम पर ,,कड़ी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ,,कहा कि राहुल के इस पोस्टर का मकसद उनके खिलाफ हिंसा भड़काना है,, जिनके पिता और दादी की हत्या ,,उन ताकतों द्वारा की गई थी जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं। ,,इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हु,,,ए प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में कहा,, “परम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और जेपी नड्डा जी, आप राजनीति और बहस को किस स्तर पर ले जाना चाहते हैं?, क्या आप हिंसक और उत्तेजक ट्वीट्स से सहमत हैं?, आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया जा रहा है?, बहुत समय नहीं बीता जब आपने ईमानदारी की शपथ ली थी। क्या आप प्रतिज्ञाओं की तरह ली गई शपथों को भी भूल गए हो?, रमेश और प्रियंका की बात दोहराते हुए, एआईसीसी महासचिव ,,केसी वेणुगोपाल ने भी कहा, बीजेपी हैंडल पर राहुल गांधी जी की तुलना रावण से करने वाले शर्मनाक ग्राफिक की निंदा ,,करने के लिए शब्द भी कम हैं।

BJP को हार का है डर !

दोस्तों इस हिसाब से तो,, इस साल दशहरे पर भाजपा पूरे देश में रावण की जगह ,,राहुल रावण के पुतले जलाये। राहुल की नाभि में लोकप्रियता का जो अमृत कुंड है ,,उसे किसी तीर से सोख ले ,,ताकि न रहे बांस और न बजे बांसुरी। ,,क्योंकि जब तक देश की राजनीति में राहुल मौजूद हैं ,,वे भाजपा के लिए समस्या बने रहेंगे। ,मुमकिन है कि उनके रहने से,, भाजपा का 2047 तक सत्ता में रहने का सपना भी ,,चकनाचूर हो जाये। ,,क्योंकि राहुल रावण की सेना लगातार ,,एक के बाद एक मोर्चा फतह करती जा रही है।, राहुल रावण की फ़ौज देश को कांग्रेस विहीन करने के भाजपा के महा अभियान का सबसे बड़ा रोड़ा हैं।

भाजपा के सिर पर राहुल पहले केवल ,,भूत बनकर सवार थे,,,पहले पापू बताया था और अब रावण ,,राहुल को रावण बताना राहुल का अपमान है,, या कांग्रेस का ,,या खुद रावण की बिरादरी वालों का,, ये तय करना जनता का काम है,, और जनता नवंबर में होने वाले पांच राज्यों के,, विधानसभा चुनावों में इसका उत्तर ज़रूर देगी। ,,2024 में होने वाले आम चुनाव में,, ये तय हो जाएगा कि देश की राजनीति में कौन रावण है ,और कौन राम? क्या राहुल को रावण बताना ,,मानहानि का मुद्दा है या नहीं ,,अपनी राय कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button