ED Raid: दोस्तों चुनावी साल है ,ओर पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही कहा था की बेल आइकान जरूर दबाएँ बेल आइकान तो नहीं पर ,बेल दबाने का दौर शुरू हो गया है ,कल सुबह सुबह ,दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों के घर पर बेल दबाई ओर आज सुबह सुबह सांसद के घर की बेल दबाई गई ,जी हाँ ,एक और सुबह.. एक और छापेमारी। ,पहले पत्रकारों के घरों में रेड और पूछताछ,,फिर तृणमूल सांसद, महुआ मोईत्रा को रात में थाने ले जाने के बाद, अब AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh ) के घर, ईडी का छापा पड़ा है
आप सांसद Sanjay Singh के घर ED का छापा
दोस्तों ईडी ने सुबह-सुबह आप सांसद, के आवास पर छापेमारी की. ,ईडी की टीम सुबह करीब सात बजे ,सांसद के आवास पर पहुंची, और तलाशी शुरू की,. ईडी ने इस मामले में पहले ,उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े दूसरे लोगों से पूछताछ की थी,,आप सांसद संजय सिंह का ,शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में नाम शामिल था। ,इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता ,जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने, पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ,को अरेस्ट किया था। हालांकि अब कोर्ट से उन्हें बीमारी के चलते अंतरिम जमानत मिल गई। इसी साल फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। ,शराब घोटाले में ही बाद में उन्हें ,मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अरेस्ट किया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने, गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी. ‘आप’ ने इस आरोप का खंडन किया है.
छापेमारी को लेकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं
अब ईसी छापेमारी को लेकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है ,AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर ,उनके पिता ने कहा कि, विभाग अपना काम कर रहा है, ,हम उनका सहयोग करेंगे। ,और AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता ,रीना गुप्ता ने कहा कि ,यह सिर्फ पीएम मोदी का डर है ,क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि ,हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं, हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें।,और आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि, अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा। पीएम मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि, 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर, और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है। हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है… कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है ,लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ… भाजपा चुनाव हार रही है, यह सच्चाई है…”,दोस्तों क्या ईडी बीजेपी शासित राज्यों में भी काम करती है? ,या उस तरफ नो एंट्री का बोर्ड लगा है,
और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि, शराब घोटाला मामले में उनका नाम लगातार आ रहा था। ,दिनेश अरोड़ा ने अपने बयानों में यह भी कहा कि ,संजय सिंह ने ही मनीष सिसोदिया को मिलवाया था। शराब घोटाले में संजय सिंह की मुख्य भूमिका थी। ,यही कारण था कि, वह हमेशा कहते थे कि ,ईडी मेरे घर पर भी छापेमारी करेगी। ,इनके कारण आम आदमी पार्टी खत्म हो रही है।,जो दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करते हैं ,इन्होंने स्कूलों और अस्पतालों के बगल में ,शराब की दुकानें खुलवा दी थीं। ,कहते थे कि बंगला नहीं लेंगे ,आज शीश महल चर्चा में है,
खुद से ही सच्चाई का सर्टिफिकेट बांट लेते हैं आप के नेता
इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के जरिये ,भ्रष्टाचार के विरोध में खड़ी हुई पार्टी, अपने अंदर के भ्रष्टाचार पर हमेशा से ही लीपापोती करती रही है। । दिल्ली सरकार के मंत्री आसिफ मोहम्मद खान को, एक बिल्डर से छह लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ धरा गया था। ,इसके अलावा आप सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को ,फर्जी डिग्री मामले में जेल भेजा जा चुका है। महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री रहे, संदीप कुमार दुष्कर्म करने के मामले में जेल जा चुके हैं। वहीं पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं।
आप के कई मंत्री व विधायक अब तक भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं, लेकिन पार्टी हमेशा उन्हें फंसाने की साजिश बताकर बचाव करती रही है, खुद को कट्टर ईमानदार का तमगा देने वाले आप के नेताओं को क्या ये कट्टर दाग अच्छे लगते हैं?,अब सवाल ये उठता है की ,ईमानदार राजनीति का वादा कर, सत्ता में आई ,आप पार्टी भी, क्या कुर्सी पाते ही अपने विचार बदल चुकी है ,या फिर अन्य पार्टियों की तरह, वह भी सबकुछ चलता है की तर्ज पर आगे बढ़ रही है।
दोस्तों ED निष्पक्ष जांच एजेंसी है. वो बिना किसी दबाव के काम करती है.,ये तो सबको पता है.,भाजपा पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर, अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है, यह साफ हो चुका है कि ED, CBI और IT ही, इनके राजनीतिक हथियार हैं… इनका परेशान करना स्वाभाविक है, लेकिन परेशान करने की भी एक सीमा होती है, और हो सकता है की 2024 में जनता इन्हें परेशान करे । आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं ।