चर्चा मेमनोरंजनराष्ट्रीय

Ajay devgan – Kiccha Sudeep: जानिए दोनों एक्टर्स के बिच क्यों हुआ विवाद

हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’(KGF-2) में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने काम किया है। सुदीप ने एक कार्यक्रम में कहा कि हिन्दी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। और ये भी कहा की बॉलीवुड सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहा है तथा तमिल और तेलगू फिल्मों की डबिंग (Dubbing) कर रहा है। हम जो फिल्में बना रहे हैं वो अब हर जगह देखी जा रहीं हैं। फिर उसके बाद हिन्दी को लेकर अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर(Twitter) पर जमकर बहस हुई है । बहस यहाँ तक बढ़ गई की कर्नाटक के मुख्यमंत्री (CM) बसवराज बोम्मई (Baswaraj Bommai) और पूर्व मुख्यमंत्री (Ex-CM) सिद्धारमैया (Siddharmayya) और एचडी कुमारस्वामी (H.D. Kumarswami) भी इस विवाद में कूद गए। ये विवाद हिन्दी को राष्ट्रभाषा बताने पर पहली बार विवाद नहीं हुआ है। पहले भी हिन्दी को लेकर विवाद होते रहे हैं। कई बार तो दक्षिण में हिन्दी के खिलाफ हिंसक आंदोलन(Aandolan) तक हो चुके हैं।सुदीप ने कहा था कि ‘हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है’, जिस पर अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी फिल्में हिंदी में क्यों डब करके रिलीज करते हैं।’ इसके बाद भी दोनों ने एक दूसरे को ट्वीट कर जवाब दिया और सफाई भी दी।
अब इस मुद्दे पर बेबाक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी राय रखी. कंगना अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘धाकड़’ (Dhakad) का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंची थीं. इस मौके पर कंगना ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी,, कंगना ने कहा
दोस्तों कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का हिंदी को लेकर दिया बयान इंडस्ट्री पर विवाद बन गया है। उनके इस विवाद पर अजय देवगन ने पलटवार किया तो वहीं मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpae) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nwazuddin Siddiqui) ने साउथ इंडस्ट्री का सपोर्ट किया। लेकिन इसी बीच इस विवाद में कंगना रनोट का भी नाम जुड़ गया है। कंगना ने आगे कहा- ‘भले वो तामिल हो या कन्नड़, सारी भाषा संस्कृत से ही आई हैं. संस्कृत को राष्ट्रभाषा ना बनाके हिन्दी को क्यों बनाया उसका मेरे पास जवाब नहीं है. जो यह डिमांड कर रहे हैं वो संविधान की आलोचना कर रहे हैं. जब दूसरी भाषा की मांग करते हैं तो आप भाषा की नहीं लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. आप संविधान और सरकार की आलोचना कर रहे हैं.’
वही ‘धाड़क’ फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा- ‘हम धाकड़ को तमिल तेलुगु और कन्नड़ में डब करने वाले हैं. ये मूवी पूरे भारत में रिलीज होगी,,,वेल कंगना ने हिसाब से हिंदी नहीं बल्कि संस्कृत भाषा राष्ट्रभाषा होनी चाहिए क्यूंकि ये भाषा सबसे पुरानी है,,,आपका कंगना के इस स्टेटमेंट पर क्या कहना है हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button