दिल्लीराज्य
Trending

IIT Delhi में 11वीं और 12वीं के छात्र दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी, ज्वॉइन करें ‘Do-It-Yourself’ समर कैम्प

IIT Delhi Summer Boot Camp: आईआईटी दिल्ली 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए समर बूट कैम्प का आयोजन करने जा रहा है। जानिए कब तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

IIT Delhi To Organise Summer Boot Camp ‘Do-It-Yourself’ For School Students: आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा इस बार मई के महीने में समर बूट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस नॉन रेशिडेंशियल बूट कैम्प (non-residential boot camp) का नाम है Do-It-Yourself है। (Delhi IIT DIY Summer Camp) इस कैम्प के माध्यम से कक्षा 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट अपनी Skills और creativity को दिखा सकते है। इसके लिए उन्हें संस्थान(IIT Delhi) की स्टेट ऑफ द आर्ट (state of the art ) सुविधाएं इस्तेमाल करने को मिलेंगी। इनकी सहायता से वे अपने आइडियाज(ideas) को रियलिटी में बदल सकते हैं।

इस तारीख से आयोजित होगा कैम्प
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi Summer Boot Camp) के इस नॉन रेशिडेंशियल समर कैम्प (non-residential summer camp ) यानी जहां आपको रहने की सुविधा नहीं मिलेगी। कैंप की शुरुआत 23 मई को होगी और ये कैम्प 24 जून 2022 तक यानी तकरीबन एक महीने चलेगा। इसके लिए आवेदन 07 मई 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि, संस्थान ने दूसरी शर्त ये भी रखी है कि अगर slot फुल हो जाते हैं तो इस तारीख से पहले भी एडमिशन होने बंद हो जाएंगे।

इस तरह के प्रोजोक्ट्स पर आजमा सकते हैं हाथ –
IIT Delhi में कैंडिडेट्स किस तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे अगर ये समझना हो तो कुछ ऐसे उदाहरणों से साफ किया जा सकता है। वे अपनी साइंटिफिक और टेक्निकल स्किल्स (scientific & technical skills ) के द्वारा कई तरह के इंस्ट्रूमेंट्स ( instruments ) बना सकते हैं। जैसे एयर पॉल्यूशन मॉनिटर (air pollution monitor ) या जो देख नहीं सकते उनके लिए मेडिकल डिवाइस (medical device) या स्मार्ट फर्नीचर (smart furniture ) या ऐसा कुछ भी वे अपने क्षेत्र और रुचि के हिसाब से चयन कर सकते हैं।

किसी भी क्योरी के लिए इस ईमेल पर करें मेल –
बूट कैम्प के बारे में कोई भी सवाल पूछने के लिए आप इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं – acadoutreach@admin.iit.ac.in इस कैम्प के द्वारा छात्रों को वर्ल्ड क्लास आर एंड डी फैसिलिटीज उपलब्ध करायी जाएंगी और मेंटरशिप भी दी जाएगी ताकी चयनित स्टूडेंट्स जो अपने प्रोजेक्ट के प्रति कमिटेड हैं प्रभावित करने वाले उत्पाद बना सकें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button