मनोरंजन
Trending

Acharya Box Office Collection: एक बार फिर से राम चरण की फिल्म की शानदार ओपनिंग

राम चरण (तेलुगू सुपरस्टार) की शुक्रवार को रिलीज हुई नयी फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) ने उनके करियर में सिर्फ तेलुगू में रिलीज हुई फिल्मों के मामले बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बना दिया है। राम चरन की इस फिल्म से उम्मीदें है कि ये उनके करियर में सिर्फ तेलुगू में रिलीज हुई फिल्मों के मामले में फिल्म ‘रंगस्थलम’(Rangsathlam) की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। राम चरण की जूनियर एनटीआर (Jr.NTR), अजय देवगन और आलिया भट्ट के साथ रिलीज हुई पिछली फिल्म ‘RRR’ की कामयाबी के बाद तेलुगू की ये दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी धमाकेदार ओपनिंग ली है।
अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीवी(Chiranjivi) के बेटे राम चरण ने अपना करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’(Chirutha) से शुरू किया था। तब से लेकर वह 15 साल में अब तक 15 फिल्में कर चुके हैं। उनकी फिल्म ‘मगधीरा’(Magdhera) को भारतीय सिनेमा में उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है। इस फिल्म ने 2009 में बॉक्स ऑफिस पर 149.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। और इसबार फिल्म ‘Acharya’ भी कुछ कुछ वैसा ही कमाल करती नज़र आ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर पूरे देश में तहलका मचा दिया है।
फिल्म ‘Acharya’ से पहले राम चरण के करियर की ‘RRR’ तथा दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘रंगस्थलम’(Rangsathlam) रही है, इसने साल 2018 में करीब 216 करोड़ रुपये की कमाई की थी, इस फिल्म को भी सिर्फ तेलुगू में ही रिलीज किया गया था। सिर्फ तेलुगू में रिलीज होने वाली राम चरन की दो ही फिल्मों ने सौ करोड़ से ऊपर की कमाई की है। फिल्म ‘आचार्य’ में राम चरण के साथ उनके पिता चिरंजीवी भी है।

हालफ़िलहाल में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों ‘रनवे 34’(Runway-34) और ‘हीरोपंती 2’(Heropanti) की बॉक्स ऑफिस पर शुरू से ही नाकाम होने के बाद जहां हिंदी फिल्म उद्योग में निराशा का माहौल है। तो वहीं दूसरी और दक्षिण भारतीय सिनेमा की पिछले साल ‘पुष्पा’(Pushpa) से शुरू हुई थी और अब भी जारी है। इस साल पहले तेलुगू फिल्म ‘RRR’ और फिर कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’(KGF-2) ने जिस तरह का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है, और उससे भारतीय सिनेमा के कारोबार में हिंदी सिनेमा की हिस्सेदारी इस साल और घटने की आशंका दिखने लगी है। भारतीय सिनेमा में कारोबार के कुल 55 फीसदी हिस्से पर रहने वाले हिंदी सिनेमा का हिस्सा पिछले साल के आखिर तक 28 फीसदी तक रह गया है।

इस समय तेलुगू सिनेमा भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिनेमा बन गया है। बीते साल के आखिर तक भारतीय सिनेमा की कुल कमाई में 28 फीसदी की हिस्सेदारी हथिया लेने वाले तेलुगू सिनेमा को ‘RRR’ के बाद राम चरण की फिल्म ‘Acharya’ से भी काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि फिल्म ‘आचार्य’ पहले वीकएंड में ही सौ करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी और ये तब है कि जब इस फिल्म को हिंदी में रिलीज ही नहीं किया गया है। फिल्म ‘Acharya’ ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब 24 करोड़ रुपये, निजाम क्षेत्र में करीब आठ करोड़ रुपये और अन्य क्षेत्रों करीब तीन करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button