मनोरंजनउत्तर प्रदेशराज्य

Dalit Prerna Sthal Greater Noida : Greater Noida में घूमने के लिए बेस्‍ट है मायावती का ये Park

अगर आप इस वीकेंड में दिल्‍ली के आसपास कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं, तो नोएडा अच्‍छी जगह है। नोएडा में (noida) घूमने के लिए कई सारे टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं। इनमें से एक है (noida dalit prerna sthal) नोएडा का दलित प्रेरणा स्‍थल। राष्‍ट्रीय दलित प्रेरणा स्‍थल नोएडा के सेक्‍टर 95 (noida sec 95) में स्थित है। यह एक ऐसा स्मारक है, जो यमुना नदी के किनारे तक फैला हुआ है। आपको बता दें कि यह नोएडा का सबसे बड़ा पार्क है। जहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं। यह जगह कंटेंट क्रिएटर के बीच काफी फेमस है। इंस्टाग्राम पर रील्‍स (instagram reels) बनाने के लिए ज्‍यादातर लोग यहीं आते हैं। इसकी खूबसूरती के चलते यह पार्क लोगों के बीच हमेशा चर्चा में रहता है। तो चलिए जानते हैं और क्‍या-क्‍या है इस पार्क में ।

​दिखती है दलित आंदोलन के इतिहास की झलक ​

दोस्तों यहां पर कई पार्क(delhi park) हैं, जो मूर्तियों और हरियाली से सजे हुए हैं। बलुआ पत्‍थर से बनी स्मारक के साथ-साथ यहां एक विशाल गुंबद भी है, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) और काशीराम जैसे महापुरुषों की विशाल प्रतिमा बनी हुई है। यहां पर 18 फीट ऊंची 24 विशाल हाथियों की मूर्ति भी (statue of elephants) है। इसके अलावा आप यहां के म्यूजियम में भी विजिट कर सकते हैं। यह म्यूजिक दलित आंदोलन (music dalit movement) के इतिहास की एक झलक दिखाई देती है।

पार्क खुलने का समय ​

आपको बता दे की यह पार्क सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक (dalit prerna sthal timing) खुला रहता है। इससे लोग देर रात तक इस पार्क में घूमने का मजा ले सकते हैं। ऑफिस के बाद कई लोग अपने बच्‍चों और फैमिली के साथ यहां जाते हैं। इस पार्क में जाने की एंट्री टिकट 15 (noida park entry ticket price) रुपए है, उसके बाद आप पूरे दिन इस पार्क में घूम सकते हैं।

प्रेरणा स्‍थल में क्‍या है खास ​

राष्‍ट्रीय दलित प्रेरणा स्‍थल 82.5 एकड़ एरिया में फैला हे। इसमें डॉ.भीमराव अंबेडकर सहिम 11 महापुरुषों की मूर्तियां सजी हुई हैं। यहां पर लगे फाउंटेन आकर्षण का केंद्र हैं। इनकी ऊंचाई लगभग 52 फुट है। रात के समय यहां लगी लाइटों की सुंदरता देखते ही बनती है। स्‍थल के अंदर एक खूबसूरत पार्क भी है, जिसमें मौलश्री, कचनार, सेमन, पिलखन, अमलतास आदि प्रजातियों के 7.5 हजार पौधे लगे हुए हैं।

कैसे पहुंचे दलित प्रेरणा स्‍थल

दोस्तों यहां आने के लिए आपको सेक्टर 15 मेट्रो स्‍टेशन पर उतरना पड़ेगा। यहां से आप ऑटो या ई-रिक्‍शा ले सकते हैं। आप चाहें, तो अपने वाहन से भी यहां आसानी से जा सकते हैं। लेकिन यहां कोई पार्किंग एरिया (no parking) नहीं है, इससे व्‍हीकल को पार्क करने में लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button