खेलउत्तर प्रदेशक्रिकेटराज्य

Cricket Stadium: Varanasi में बनेगा भव्य International Cricket Stadium

दोस्तों भारत में एक और नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) बनने वाला है. यह नया स्टेडियम( new stadium) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बनने वाला है. इस स्टेडियम को भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) जैसा ही बनाया जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (BCCI Vice President Rajeev Shukla) ने इस ख़बर की पुष्टि कर दी है. यह पूर्वांचल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा. रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने वाराणसी दौरे के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रख सकते हैं.

BCCI सचिव जय शाह ने किया कंफर्म

आपको बता दे की इस स्टेडियम के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. बीसीसीआई सचिव और उपाध्यक्ष के साथ तकनीकी विशेषज्ञों ने वाराणसी के गंजारी में स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है. उसके बाद सभी अधिकारियों ने बैठक में स्टेडियम के डिजाइन और सुविधाओं की चर्चा करके भी कई चीजों पर फैसले लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टेडियम को बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है.

स्टेडियम बनाने में खर्च होंगे करोड़ों रुपये

दोस्तों बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम को बनाने के लिए जिला प्रशासन ने गंजारी गांव के लोगों को 121 करोड़ रुपये मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन पर अधिग्रहण कर लिया है. इस स्टेडियम में 30 हजार से ज्यादा दर्शकों को बैठाए जाने की क्षमता हो सकती है. इसमें खिलाड़ियों के अभ्यास करने से लेकर उनके रहने तक की पूरी व्यवस्था होगी. फिलहाल, स्टेडियम को डे-नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है.

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से होगा लैस

वाराणसी के इस अंततराष्ट्रीय स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम और अभ्यास के लिए तीन मैदान हो सकते हैं. इसके अलावा बारिश के दौरान पानी को निकालने के लिए भी इस स्टेडियम में अत्याधुनिक सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा वाराणसी के गंजारी में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक पहुंचने के लिए सरकार विश्वस्तरीय राजमार्गों का निर्माण भी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने के लिए करीब 8 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जिसका खर्च करीब 1300 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button