मनोरंजन

Cinema Lovers Day 2024: सिनेमा के शौकीनों के लिए खुशखबरी! Article 370 | Crakk

Cinema Lovers Day 2024: सिनेमाघरों में इस हफ्ते Cinema Lovers Day मनाया जा रहा है जिसके तहत पीवीआर आइनॉक्स (PVR Inox) ने टिकटों की कीमत में भारी कटौती की है। इस शुक्रवार सभी नई और पुरानी फिल्मों घटे दामों पर देखी जा सकती हैं। शुक्रवार को Article 370 और Crakk रिलीज हो रही हैं। इन दोनों के साथ पुरानी फिल्मों को भी घटे दामों पर देखा जा सकता है।

‘सिनेमा लवर्स डे’ यानी वह दिन जब फिल्में बनाने वाले और फिल्में दिखाने वाले, फिल्में देखने वालों का शुक्रिया अदा करते हैं। इस साल ये दिन 23 फरवरी को मनाया जाएगा। आमतौर पर सिनेमा लवर्स डे के रूप में पहचाने जाने वाले इस दिन पर देश के तमाम बड़े फिल्म प्रदर्शक सिनेमा के दर्शकों को सिनेमाघरों में लगी सारी फिल्में बहुती ही कम दरों पर दिखाने वाले हैं।

सिनेमा लवर्स डे के इस जश्न में पीवीआर सिनेमा, आईनॉक्स लीजर लिमिटेड, मूवी टाइम सिनेमाज, सिनेपोलिस, मिराज और सिनेपोर्ट (Crakk) सिनेमाज जैसे देश के तमाम मल्टीप्लेक्स शामिल हैं। इन सिनेमाघरों में शुक्रवार 23 फरवरी को सामान्य सीटों के टिकट सिर्फ 99 रुपये के होंगे। यानी, सिने दर्शक इस शुक्रवार को यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’, (Article 370) विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ और बतौर निर्देशक वरुण ग्रोवर की पहली फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ सिर्फ 99 रुपये में देख पाएंगे।

कोई भी फिल्म देखिए सिर्फ 99 रुपये में

विज्ञापन फिल्मों और फिल्म विपणन में बड़ा नाम बन चुकी कंपनी पी एंड ए मीडिया वेंचर्स के निदेशक अनुपम शुक्ला बताते हैं, ‘सिनेमाघरों के टिकट की ज्यादा कीमत होने की वजह से ज्यादा दर्शक फिल्में नहीं देख पाते हैं, लेकिन 99 रुपये में कोई भी फिल्म आसानी से देख सकता है। यह रेगुलर कीमत है। इसके अलावा जो दर्शक आईमैक्स, 4डीएक्स, एमएक्स 4 डी, और जैसे स्क्रीन्स में फिल्म देखना चाहते है, उनके लिए 199, 299 और 399 रुपये में टिकट उपलब्ध रहेंगे। इससे न सिर्फ 23 तारीख को रिलीज होने वाली फिल्मों का फायदा मिलेगा, बल्कि जो फिल्में थियेटर में पहले से चल रही फिल्मों को भी फायदा मिल सकता है।’

इस दिनों सिनेमाघरों में ‘फाइटर’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की ‘मैडम वेब’, मीन गर्ल्स, ‘द होल्ड ओवर’ जैसी फिल्में चल रही हैं। सिनेमा लवर्स डे के अवसर पर सभी फिल्मों के टिकट दर समान ही रहेंगे। पीवीआर आइनॉक्स के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम दत्ता कहते हैं, ‘हम सिनेमा प्रेमियों का इस खास दिन के लिए स्वागत करते हैं कि वे आएं और इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।’ सिनेमा लवर्स डे एक ऐसा जश्न है जिसे सभी थियेटर मिलकर बना रहे है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button