राष्ट्रीयअन्य खेलखेलटेनिसदेश-विदेशबैडमिंटन

Australian Open 2023: सानिया मिर्जा ने टेनिस से रो-रो कर लिया अलविदा !

Australian Open 2023  टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 (Australian Open 2023) के मिक्‍सड डबल्‍स के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) की जोड़ी को ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने 6-7, 2-6 के अंतर से हराया.

Australian Open 2023  टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 (Australian Open 2023) के मिक्‍सड डबल्‍स के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) की जोड़ी को ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने 6-7, 2-6 के अंतर से हराया. सानिया ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा. टेनिस स्‍टार का जीत के साथ कोर्ट को अलविदा करने का ख्‍वाब अधूरा रह गया.

सानिया जब रनर अप ट्रॉफी लेने पहुंची तो कोर्ट में मौजूद हर शख्‍स उनके सम्‍मान में खड़ा हो गया. माइक पर अपनी बात कहते हुए उनका गला रुंध गया. Australian Open 2023 सानिया की आंखों में आंसू देख वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. भारी मन से उन्‍होंने अपने सफर को याद किया.नई दिल्‍ली. टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 (Australian Open 2023) के मिक्‍सड डबल्‍स के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) की जोड़ी को ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने 6-7, 2-6 के अंतर से हराया. सानिया ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा.Australian Open 2023  टेनिस स्‍टार का जीत के साथ कोर्ट को अलविदा करने का ख्‍वाब अधूरा रह गया.

सानिया जब रनर अप ट्रॉफी लेने पहुंची तो कोर्ट में मौजूद हर शख्‍स उनके सम्‍मान में खड़ा हो गया. माइक पर अपनी बात कहते हुए उनका गला रुंध गया. सानिया की आंखों में आंसू देख वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.

भारी मन से उन्‍होंने अपने सफर को याद किया.


सानिया ने कहा, मेरा करियर 2005 में मेलबर्न में शुरू हुआ था. तब मैं 18 साल की थी और सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली. रॉड लेवेर एरिना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है. मेरे आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने ग्रैंड स्लैम खेलूंगी. अगर मैं इस वक्‍त रोती हूं तो इसे खुशी के आंसू समझिए. मैं स्टेफनी और माटोस से वह पल नहीं छीनना चाहती हूं, जिसकी वो हकदार हैं.

Australian Open 2023 सीधे सेटों में हार गई भारतीय जोड़ी

सानिया और बोपन्ना ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूपस्की को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया था. इससे पहले क्वार्टर फाइनल भारतीय जोड़ी को वाकओवर मिला था.Australian Open 2023  फाइनल मुकाबले में सानिया और रोहन अपनी लय बरकारार नहीं रख सके और ब्राजील की जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर खिताब से चूक गए.


करियर में जीते 6 ग्रैंड स्‍लैम

सानिया ने अपने करियर में कुल 6 ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट जीते. इसमें तीन महिला डबल्‍स और तीन मिक्‍सड डबल्‍स के खिताब शामिल हैं. Australian Open 2023 उन्‍होंने अपने करियर में 43 डबल्यूटीए खिताब जीते. सानिया लंबे समय तक महिला डबल्‍स रैंकिंग में पहले नंबर पर रहीं.


साथी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने याद किया सफर

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने हार के बाद सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं. लेकिन इसी दौरान सानिया अपने आंसू नहीं रोक पाईं. बोपन्ना ने कहा कि सानिया ने देश के युवाओं खासकर लड़कियों को टेनिस खेल के प्रति प्रेरित किया है. बोपन्ना ने कहा, Australian Open 2023 ‘सानिया पर भारत को गर्व है क्योंकि उसने हमेशा भारत को गौरवान्वित किया है.

मेलबर्न में हुई थी शुरूआत वहीं हुआ अंत


भावनाओं का काबू रखकर सानिया ने माइक हाथ में लिया और सभी का सहयोग के लिए धन्यावाद किया. सानिया ने ब्राजील की विजेता जोड़ी को बधाई भी दी. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न से ही 2005 में शुरू हुआ था. आज ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकती थी. 36 साल की सानिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि दुबई में अगले महीने होने वाली डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.


सानिया के शानदार करियर पर नजर


सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जिसमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं. वह भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. सानिया और बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार का सामना करना पड़ा।सानिया ने रोहन का कहा थैंक्सAustralian Open 2023 
सानिया ने कहा, ‘ये खुशी के आंसू हैं. मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. सानिया ने बोपन्ना का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मिश्रित युगल में रोहन मेरा पहला जोड़ीदार था. तब मैं 14 साल की थी और हमने राष्ट्रीय खिताब जीता था. यह 22 साल पुरानी बात है. वह मेरा सर्वश्रेष्ठ मित्र और मेरे सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदारों में से एक है. 42 वर्षीय बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के रुप में मिश्रित युगल का एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है.

महेश भूपति के साथ रहा शानदार सफर


सानिया ने महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) के साथ मिलकर 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था. उन्होंने 2014 में ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था. रॉड लेवर एरेना में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने यहां महिला युगल और मिश्रित युगल का खिताब जीता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वह चार बार उपविजेता भी रही हैं.18 साल की उम्र में की थी शुरूआतAustralian Open 2023 
सानिया ने कहा, ‘मैंने 2005 में 18 साल की उम्र में यहां शुरुआत की थी और तब मैं सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली थी. मुझे यहां बार-बार आने और कुछ टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का सौभाग्य मिला और मैंने यहां कुछ अच्छे फाइनल खेले. रॉड लेवर एरेना निश्चित तौर पर मेरी जिंदगी में विशेष स्थान रखता है. अपने ग्रैंडस्लैम करियर का अंत करने के लिए इससे बढ़िया स्थान कोई नहीं हो सकता. इस दौरान बेटे इजहान और परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति ने मौके को खास बना दिया.

बेटे के सामने खेलना रहा खास


सानिया ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने बेटे के सामने ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलूंगी इसलिए यह मेरे लिए खास है. मेरा चार साल का बेटा यहां है और मेरे माता-पिता यहां हैं. रोहन की पत्नी, मेरा ट्रेनर और मेरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में है जिससे मुझे यहां घर जैसा माहौल लग रहा है. कारा ब्लैक मेरी बहुत अच्छी सहेली और मेरी सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदार रही है. मैं इन सब जोड़ीदारों के बिना कुछ भी हासिल नहीं कर सकती थी और इसलिए वे मेरे लिए खास हैं.

सर्विस गंवाने के कारण गंवाना पड़ा मैच


भारतीय जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले गेम में ही उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी. लेकिन भारत के इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने लगातार तीन गेम जीतकर अच्छी वापसी की और जल्द ही 5-3 से बढ़त हासिल की. Australian Open 2023 बोपन्ना की खराब सर्विस के कारण हालांकि उन्हें टाईब्रेकर तक जाना पड़ा. ब्राजील की जोड़ी ने टाईब्रेकर में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे सेट में भी अपना दबदबा बनाए रखा. सानिया इस बीच चौथे और आठवें गेम में अपनी सर्विस नहीं बचा पाई थी.

ग्रैंड स्लैम करियर को कहा…अलविदा

बाद में उन्होंने ब्राजीलियन जोड़ी को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में 2005ही शुरू हुआ था। ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकती थी। (रोने लगतीं हैं) माफी चाहूंगी। Australian Open 2023

उन्होंने आगे कहा, यहां जब सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली थी तो 18वर्ष की थी। 18वर्ष पहले कैरोलिना के खिलाफ खेली। यहां खेलना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही। यह मेरे लिए मेरे घर जैसा है। इसे शानदार बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। Australian Open 2023

बता दें कि सानिया ने भारत के लिए 6 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) खिताब जीता है। इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) खिताब जीते हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button