राज्यआंध्र प्रदेशउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरदिल्लीपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानहरियाणाहिमाचल प्रदेश

Bank Holidays In February 2023: फटाफट निपटा लें अपना काम, फरवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays In February 2023: 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट (Budget 2023) पेश किए जाने से पहले बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल (Bank Strike) पर जाने की घोषणा की है.

Bank Holidays In February 2023: 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट (Budget 2023) पेश किए जाने से पहले बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल (Bank Strike) पर जाने की घोषणा की है. Bank Holidays In February 2023 इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद होंगे. इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. अगर आपका भी इस महीने के आखिर में बैंक से जुड़ा कोई काम बैंक ब्रांच में जाकर निपटाने का प्‍लान है तो वो काम कल ही कर लें.

लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो सकती है. एटीएम (Bank ATM) में नगदी खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्‍कतें हो सकती हैं. बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. यूएफबीयू का दावा है कि इस हड़ताल में देशभर के सभी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे. Bank Holidays In February 2023


क्‍यों हड़ताल पर जा रहे हैं बैंक कर्मचारी


सरकार द्वारा ये मांगे पूरी न करने पर ही अब कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं. UFBU ने 13 जनवरी को ही हड़ताल का ऐलान किया था. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) का कहना है कि उन्‍होंने अपनी मांगे पत्रों के जरिये भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association – IBA) को भेजी. लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया बैंक एसोसिएशन की तरफ से नहीं मिली है. अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए कर्मचारियों के पास हड़ताल का ही रास्‍ता बचा है. Bank Holidays In February 2023

AIBEA के महासचिव CH वेंकटचलम ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं. बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए. इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए. इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए. वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए. इसके अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी बैंक यूनियनों ने की है. Bank Holidays In February 2023

30-31 जनवरी को बैंकों की हड़ताल


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की घोषणा की है। जिसके कारण SBI की सर्विसेज प्रभावित हो सकती है। ये हड़ताल 30-31 जनवरी को रहेगी। इन दो दिनों में से एक भी दिन छुट्टी वाला नहीं है। इसलिए बैंक से जुड़े काम पहले से निपटा लें। Bank Holidays In February 2023

फरवरी में होंगे ये त्योहार

फरवरी महीने में महाशिवरात्रि, लोसार, Lui-Ngai-Ni जैसे त्योहार हैं, जिसके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों के दिन सभी पब्लिक, प्राइवेट और सहकारी बैंक बंद रहेंगे। Bank Holidays In February 2023 हालांकि, ये छुट्टियों राज्यों में अलग-अलग होंगी। नेशनल हॉलिडे के अलावा राज्यों सरकारों की भी तय छुट्टियां होती हैं, जो उन्हीं राज्यों में होती है। राज्यों की छुट्टी के दिन बस उन राज्यों में ही बैंक ब्रांच बंद होती है।

11 फरवरी, 2023- दूसरा शनिवार – पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

12 फरवरी, 2023- दूसरा रविवार – पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

15 फरवरी, 2023- बुधवार – Lui-Ngai-Ni – हैदराबाद में बंद रहेंगे बैंक

18 फरवरी, 2023- शनिवार – महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली, यूपी, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक रहने वाले हैं।

19 फरवरी, 2023 – तीसरा रविवार – पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

20 फरवरी, 2023- सोमवार – स्टेट डे – आइजॉल में बैंक बंद रहने वाले हैं।

21 फरवरी, 2023- मंगलवार – लोसार – गंगटोक में बैंक बंद रहने वाले हैं।

25 फरवरी, 2023- चौथा शनिवार – पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

26 फरवरी, 2023- चौथा रविवार – पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

कुछ खास बातें

आपको बता दें कि बैंक उस संस्था का नाम है, जो कि लोगों को वित्तीय मदद करता है, उन्हें घर, शिक्षा या बिजनेस के लिए ऋण देता है। वहां पर लोग अपनी धनराशि को जमा कराते हैं क्योंकि वहां धन और गहने सुरक्षित रहते हैं , Bank Holidays In February 2023 जिन्हें आप कभी भी जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं।

सेंकड और फोर्थ शनिवार को अवकाश

भारतीय रिजर्व बैंक भारत के सभी बैंकों का संचालक है, इसकी स्थापना 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी Bank Holidays In February 2023 और इसके मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। RBI के नियमों के मुताबिक सभी भारतीय बैंकों में सेंकड और फोर्थ शनिवार और चारों रविवार अवकाश रहता है।

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम

फरवरी महीने में कुल 28 दिनों में से बैंक 9 दिन अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे. Bank Holidays In February 2023 ऐसे में अगर बैंक हॉलिडे के दिन (Bank Holiday in Feb 2023) में अगर आप कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं. इसके अलावा एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं.

अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टी


फरवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां राज्यों और क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग होंगी, क्योंकि कुछ अवकाश राष्ट्रीय स्तर पर पब्लिक हॉलिडे के तौर पर मनाए जाएंगे जबकि बाकी को स्थानीय अवकाश के तौर पर मनाया जाएगा। त्योहारों के कारण विभिन्न राज्यों में कई बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button