राज्यबिहार

Bihar में शुरू हुआ Floating restaurant जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Floating restaurant Janta Kee Awaz : बिहार में पर्यटन विभाग गंगा नदी में पर्यटन (Ganges River Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बार फिर से एमवी गंगा विहार डबल डेकर क्रूज (MV Ganga Vihar Double Decker Cruise) को शुरू करने जा रहा है.

Janta Kee Awaz : बिहार में पर्यटन विभाग गंगा नदी में पर्यटन (Ganges River Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बार फिर से एमवी गंगा विहार डबल डेकर क्रूज (MV Ganga Vihar Double Decker Cruise) को शुरू करने जा रहा है. इसे प्लोटिंग रेस्टोरेंट के नाम से भी जाना जाता है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री तेजस्वी यादव इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आज उद्घाटन करेंगे. (Floating restaurant) इस रेस्टोरेंट में 48 लोगों के एक साथ बैठकर खाने-पीने की व्यवस्था है. इसके अलावा इस डबल डेकर क्रूज में दो कमरे हैं, जिसमें एक वीआईपी लाउंज और एक प्राइवेट लाउंज है.

आज से शुरू हो रहा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के दूसरे मंजिल पर ओपर एरिया में 30 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसके अलावा क्रूज के फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर एक किचन की व्यवस्था है. दो स्टाफ रूम और विल हाउस (रिसेप्शन एरिया) में 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. (Floating restaurant) पर्यटन विभाग के इस डबल डेकर एमवी गंगा विहार क्रूज को लोग बड़ी पार्टी, इंगेजमेंट और अन्य गेट टुगेदर प्रोग्राम के लिए कुछ घंटे के लिए मामूली दर पर किराए पर बुक करवा सकते हैं. यह क्रूज एनाईटी घाट से चलकर पटना के विभिन्न घाटों का सैर करते हुए गंगा नदी में लगभग सात किलोमीटर के दायरे में चलेगी.

लहरों के बीच खाने का लुफ्त उठाएंगे पटनावासी: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लोग सात किलोमीटर के दायरे में क्रूज पर गंगा नदी में खाने-पीने के साथ नदी की लहरों का आनंद ले सकते हैं. (Floating restaurant) एक घंटे के लिए प्रति व्यक्ति की टिकट दर 300 रूपये रखा गया है. वहीं, 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए यह 200 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये रखा गया है. (Floating restaurant) शाम के समय में अगर कोई व्यक्ति दो घंटे के लिए इस क्रूज को बुक करवाना चाहते हैं तो उसके लिए 25 हजार रूपये का दर निर्धारित किया गया है. इसमें 40 व्यक्ति इस क्रूज का लुफ्त ले सकते हैं.

पार्टी के लिए भी कर सकते हैं बुक: शाम के समय तीन घंटे के लिए इसका दर 35 हजार रुपये रखा गया है. (Floating restaurant) वहीं, 4 घंटे की अवधी के लिए 45 हजार रूपये. जबकि, 5 घंटे के लिए 51 हजार रूपये रखा गया है. (Floating restaurant) इसके अलावा यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो प्रति व्यक्ति 200 रूपये का अतिरिक्त शुल्क चार्ज किया जाएगा. वहीं, सुबह के समय 7 बजे से 10 बजे तक के लिए कोई क्रूज बुक करवाना चाहता है तो उसे 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. (Floating restaurant) बतातें चलें कि पर्यटन विभाग ने इसे एक निजी एजेंसी मेजर संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को परिचालन का जिम्मा दिया है. (Floating restaurant) पर्यटन विभाग ने इसे 14 लाख 76 हजार 180 रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से 15 वर्ष के लिए लीज पर दिया है.

पर्यटन मंत्री करेंगे इसका उद्घाटन: बताते चलें कि पर्यटन विभाग ने साल 2009 में 1.32 करोड़ रुपये में दीपू सिंह जी नियर रिंग एंड मोटर वर्क्स लिमिटेड कोलकाता से इस क्रूज को खरीदा था. साल 2010 में इसमें मंत्री परिषद की बैठक भी हुई थी. (Floating restaurant) लेकिन 2016 में तकनीकी खराबी आने की वजह से इसके परिचालन पर रोक लगा दिया गया था. (Floating restaurant) अब लगभग 6 वर्ष बाद पटना वासियों को एक बार फिर से डबल डेकर प्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुफ्त उठाने का मौका मिलने जा रहा है. (Floating restaurant) इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के सबसे ऊपर 750 लीटर की क्षमता के दो पानी के टैंक भी लगाए गए हैं. इस रेस्टोरेंट में लोगों को वेज और नॉनवेज खाने के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन अगल-अलग दर पर उपलब्ध कराए जाएंगें.

फैमिली-फ्रेंड के साथ बैठकर समय बिताने का अच्छा मौका

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि तकरीबन 3-4 सालों से यह बंद पड़ा हुआ था। विभाग और हम सबने मिलकर इसे फिर से शुरू किया है। हमने इसी सोच के साथ इसे शुरू किया है कि लोग यहां आए और एक पर्यटक के तौर पर इसका लुत्फ उठाए। आप देख सकते हैं कि यह 2 फ्लोर का है। (Floating restaurant) आप सभी इसके ऊपर वाले फ्लोर पर फैमिली और फ्रेंड के साथ बैठकर अच्छा समय बीता सकते हैं। इसको पूरा बुक भी कर सकते हैं। यह एक अच्छा मौका मिला है। तेजस्वी ने कहा कि आने वाले समय में रिवर फ्रंट पर हम काम करवा रहे। उसे आर्गनाइज्ड तरीके से डवलप करेंगे। ताकि जो लोग शाम में मरीन ड्राइव जाते है, वह वहां फूड से लेकर कल्चरल तक का आनंद लें। खेल-कूद को लेकर पार्क हो। (Floating restaurant) वॉकिंग ट्रैक हो, साइकिलिंग ट्रैक हो .

बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को साल 2009 में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। एमवी गंगा विहार में 100 सीटें हैं और यह बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्तरां है। जब यह क्रूज बिहार आया तो उसमें कैबिनेट की बैठक भी हुई, लेकिन वर्ष 2017 में पर्यटन विभाग ने इस सेवा को बंद कर दिया था। (Floating restaurant) तब से इसे पटना के एनआईटी घाट पर खड़ा रखा गया। (Floating restaurant) माना जा रहा है कि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के दोबारा शुरू होने से गंगा पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

बिहार के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का रेट लिस्ट

rloating restaurant
Floating restaurant List

4 किमी की लंबी दूरी करेगी तय

क्रूज 4 किमी की लंबी यात्रा तय करेगा। जिस दौरान दरभंगा हाउस, पटना कॉलेज, टेकरी हाउस, पटना साहिब गुरुद्वारा, गांधी सेतु और कई मंदिरों सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरते हुए गांधी घाट और गाय घाट के बीच नेविगेट करेगा। लोग इसमें बैठकर गंगा के किनारे गंगा आरती के दृश्य का भी आनंद ले सकेंगे। यह मरीन ड्राइव, सभ्यता द्वार, बापू सभागार और गांधी संग्रहालय जैसे विभिन्न स्थलों को पार करते हुए दीघा घाट की ओर भी भ्रमण करेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button