राज्य

BJP विधायक ने खोल दी पोल ,यत्नाल के पास बीजेपी भ्रष्टाचार की कुंडली !

दोस्तों मोदी जी कहते है न खाउगा न खाने दूंगा मतलब की एक बार बीजेपी (BJP) की सरकार जहां बन जाती है चाहे वो केंद्र में हो या राज्य में वहाँ से भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो जाता है लेकिन भ्रष्टाचार की मार किस तरह से बीजेपी सरकार में है खास कर डबल इंजन वाली सरकार में इसकी पोल बीजेपी विधायक ने खुद खोल दी है लाचारी ओर बीमारी में ,,जमकर लूटा कमलनेताओ ने मास्क, दवाई, आक्सिजन के लिए तड़पड़ी रही जनता बीजेपी ने कमाए करोड़ों मौत के बीच बीजेपी सरकार ने जमकर की कमाई बीजेपी विधायक ने बता दी एक एक सच्चाई कोरोना काल का घोटाला हुआ उजागर

कोरोना महामारी के दौरान पूर्व सीएम bs येदियुरप्पा की सरकार में 40 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने ये आरोप लगाए है दरअसल, दोस्तों mla पाटिल यत्नाल ने मंगलवार को अपनी पार्टी को चेतावनी दी कि अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वह कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में 40,000 करोड़ रुपये की कथित घोटालों का पर्दाफाश करेंगे।

40 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार बेनकाब

यत्नाल ने कहा, ”कर्नाटक में भाजपा सरकार ने कोविड के दौरान भारी भ्रष्टाचार किया है।…. वे मुझे नोटिस दें और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करें मैं उन्हें बेनकाब कर दूंगा।” यतनाल ने येदियुरप्पा और उनके परिवार के खिलाफ खासकर उनके दूसरे बेटे बी वाई विजयेंद्र को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान कोरोनो प्रबंधन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था।

येदियुरप्पा ने 45 रुपए मास्क का बिल 485 रुपये में बनाया है क्या आपको लगता है येदियुरप्पा ने covid के दौरान गरीबों के लिए काम किया है भाजपा सरकार ने बेंगलुरु में 10,000 बिस्तरों की व्यवस्था की है। इन बिस्तरों को किराया पर लिया गया था। अगर खरीदा होता तो दो बिस्तर उसी कीमत पर खरीदे जा सकते थे।, वे प्रति दिन 20,000 रुपये किराया देते थे। 20,000 रुपये में सेलाइन स्टैंड वाली दो खाटें खरीदी जा सकती थीं।”

इन आरोपों को लेकर दस्तावेज जारी करने के लिए पूछे जाने पर यतनाल ने कहा कि दस्तावेज लोक लेखा समिति के पास उपलब्ध थे। उन्होंने संवाददाताओं से कानून और संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल से बात करने को कहा जो भाजपा शासन के दौरान अध्यक्ष थे। विजयपुरा विधायक ने कहा कि उन्हें लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाने के लिए भी कहा गया था लेकिन उन्होंने कहा कि वह सब कुछ सार्वजनिक कर देंगे। इसलिए उनकी नियुक्ति नहीं की गयी।

पाटिल यत्नाल के पास बीजेपी भ्रष्टाचार की कुंडली!

दोस्तों यतनाल ने दावा किया कि कोविड-19 प्रकोप के दौरान 40,000 करोड़ रुपये की अनियमितता हुई है। विधायक के मुताबिक, बीजेपी सरकार के दौरान हर मरीज का आठ लाख से 10 लाख रुपये तक का बिल बनाया गया था। दोस्तों यतनाल का बयान कोविड के समय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सबूत है।

विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और दस्तावेजों के साथ आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरो नोवायरस उपचार और नियंत्रण के नाम पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है। हालांकि यतनाल के आरोप से ऐसा लगता है कांग्रेस पार्टी के अनुमान से दस गुना अधिक भ्रष्टाचार हुआ है। दोस्तों यत्नाल के आरोप प्रमाण हैं कि, भाजपा शासन के दौरान राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार थी।

दोस्तों अगर 40 हजार करोड़ का वाकई में घोटाला हुआ है तो ये एक जांच का विषय है अब पर्वतन निदेशआलय कहा है कहा है ed अब ये तो पूरा मामला मनी लॉन्ड्रीग का है ये एक बहुत बड़ा स्कैम है क्या अब यतनाल पर बीजेपी कारवाई करेगी क्योंकि उन्होंने घोटाला उजागर क्या है अब देखने की बात है कारवाई यतनाल पर होती है या ed और सीबीआई येदियुरप्पा पर सिकंजा कसेगी आपको क्या लगता है अपनी राय कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button