राज्यचर्चा मेदिल्लीराजनीति

Rahul Gnadhi: Bharat jodo Yatra-2 की तैयारी शुरू, रूट मैप भी तय!

Bharat jodo Yatra-2: दोस्तों भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित कांग्रेसी लगातार लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की मांग कर रहे हैं। लेकिन यात्रा के पहले चरण में राहुल (Rahul Gnadhi) के घुटने में लगी पुरानी चोट के कारण पार्ट-2 शुरू नहीं हो सका पार्टी में भारी मांग के बाद 21 दिसंबर को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के सामने एक जोड़े के रूप में भारत यात्रा करने की मांग रखी। राहुल गांधी यात्रा के लिए राजी हो गए हैं अगर सब कुछ कांग्रेसियों की प्लानिंग से चला तो राहुल गांधी जल्दी ही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सीज़न 2 लेकर आ सकते हैं इसके लिए route भी तैयार कर लिया गया है आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएँगे कब से शुरू कहा से शुरू और कहा खत्म होगी भारत जोड़ों यात्रा पार्ट 2

21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन और संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन समेत बाकी मुद्दों पर चर्चा की. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केसी वेणुगोपाल ने बताया, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें पूरे भारत के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से राय मिल रही है कि उन्हें पूर्व से पश्चिम तक दूसरी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे 2024 का संसदीय चुनाव और संसदीय मुद्दों समेत देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति. लोकसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो समिति की घोषणा अगले एक-दो दिन में कर दी जाएगी. लेकिन बैठक में कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यात्रा के दूसरे चरण को सिर्फ पदयात्रा के बजाय नए स्वरूप में करने की वकालत की।

Rahul Gnadhi शुरू करेंगे भारत जोड़ो यात्रा 2.0

दोस्तों इस बार भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण से उत्तर और फिर पूर्व (अरुणाचल प्रदेश) से पश्चिम (गुजरात) तक जाने की बात कही गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ओडिशा, बिहार, बंगाल, झारखंड, यूपी, गुजरात जैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों पर खास फोकस करने को कहा गया है। रैलियों या महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से पहले पदयात्रा होनी चाहिए। इसके अलावा बस, साइकिल, बाइक के साथ-साथ ट्रैक्टर और ट्रक का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कम समय में अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे और चुनाव के कारण यात्रा जल्दी पूरी की जा सकेगी।

भारत जोड़ो यात्रा को जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू कर मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक 60 दिनों के भीतर पूरा करने पर जोर दिया गया है। भारत गठबंधन की एकता दिखाने के लिए इसमें अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को शामिल करने की बात हो रही है।

CWC की बैठक में रूट तय

फिलहाल पूर्व में अरुणाचल के परशुराम कुंड से लेकर पश्चिम में गुजरात के पोरबंदर या साबरमती तक का प्रस्ताव बनाया गया है। दरअसल, राहुल गांधी खुद को शिवभक्त और महात्मा गांधी का अनुयायी मानते हैं। ऐसे में इस यात्रा को रुद्राक्ष के घने पेड़ों के बीच स्थित परशुराम कुंड से शुरू कर महात्मा गांधी की समाधि साबरमती पर समाप्त करने की वकालत की जा रही है। बैठक में ये सभी सुझाव तो आ गए हैं लेकिन इस यात्रा का रूट और स्वरूप क्या होगा ये तय होना अभी बाकी है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में सभी प्रकार के पेशेवरों ने भाग लिया था जिसमें फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी, मॉडल, वकील, डॉक्टर और अन्य पेशे के लोग शामिल हुए थे। आगामी भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में बड़े पैमाने पर ऐसे लोगों को शामिल करने की योजना है। जो लोग विभिन्न व्यवसायों में कार्यरत हैं और भारत जोड़ो यात्रा भाग 2 में शामिल होना चाहते हैं वे एआईपीसी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे सभी लोग एआईपीसी की वेबसाइट www.profcongress.in पर जाकर सदस्यता ले सकते हैं। आपको क्या लगता है भारत जोड़ों यात्रा 2.0 का असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा या नहीं अपनी राय कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button