चुनावLoksabha Election 2024राज्य

DD News: PM Modi ने किया Doordarshan का भगवाकरण!

DD News: दोस्तों लोकसभा चुनाव में रामनवमी से ठीक एक दिन पहले “देश का अपना चैनल”  “मोदी जी का अपना चैनल” बन गया है (PM Modi) चुनाव में ना महंगाई पर बात होगी न बेरोजगारी पर बात होगी अगर बात होगी तो केवल राजनीति और रंग पर रंग बदल की राजनीति में अब सरकारी न्यूज चैनल दूरदर्शन (Doordarshan) को भी मोदी रंग मे रंग दिया गया है जी हाँ अब प्रसार भारती नहीं है  प्रचार भारती हो गया है दूरदर्शन (Saffronisation of Doordarshan ) 

DD News ने बदला logo

दोस्तों सरकारी न्यूज चैनल दूरदर्शन का लोगो बदल गया है। इसके लोगो का कलर रूबी लाल से बदलकर केसरिया (भगवा) कर दिया गया है। आपको बता दें कि 3 नवंबर 2003 को डीडी न्यूज को मेट्रो चैनल के स्थान पर शुरू किया गया था। इस बीच अब चैनल विपक्ष के निशाने पर है और इस पर भगवाकरण के आरोप लग रहे हैं।  विपक्ष और मीडिया विशेषज्ञों ने चैनल के ‘भगवाकरण’ को लेकर आलोचना की है क्योंकि यह रंग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जुड़ा हुआ है.

ट्विटर पर एक यूजर ने कहा ‘दूरदर्शन का भगवाकरण. नेशनल ब्रॉडकास्टर डीडी न्यूज ने रामनवमी पर अपने नए लोगो का अनावरण किया. इसे अब से डीडी के लोगो के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.’

https://twitter.com/sridharramswamy/status/1780562412095320371/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780562412095320371%7Ctwgr%5E30592683e226a3f86fc1d32eabc12f4acaa3bc59%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fthewirehindi.com%2F272575%2Fsaffronisation-of-doordarshan-dd-news-logo-change-to-saffron-draws-ire%2F

वही टीएमसी सांसद जवाहर सरकार जिन्होंने 2012 से 2016 तक प्रसार भारती में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया था ने लिखा ‘राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है! इसके पूर्व सीईओ के रूप में मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं – यह अब प्रसार भारती नहीं है – यह प्रचार भारती है!’

https://t.co/a2r6zBLc3C

वहीं एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा है सनसनी के दौर में डीडी न्यूज़ विश्वसनीय और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग का प्रतीक बना हुआ है। ये हमारे लिए गर्व की बात होनी चाहिये। एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा है यह प्लानेट नीला है इसलिए इसमें नीला रंग था यह भगवा किस चीज के लिए?

DD News ने Twitter पर पोस्ट की

मंगलवार शाम को डीडी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपने नए लोगो का एक वीडियो एक मैसेज के साथ पोस्ट किया। मैसेज में लिखा था “हालांकि हमारे मूल्य समान हैं लेकिन हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं। एक ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई। बिल्कुल नए डीडी न्यूज़ का अनुभव करें! हमारे पास यह कहने का साहस है- गति से अधिक सटीकता दावों से अधिक तथ्य सनसनीखेज से अधिक सच्चाई… क्योंकि अगर यह डीडी न्यूज पर है तो यह सच है! डीडी न्यूज़ – भरोसा सच का।”

आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि नए लोगो में आकर्षक नारंगी रंग है। उन्होंने कहा “कुछ महीने पहले जी20 (शिखर सम्मेलन) से पहले हमने डीडी इंडिया का पुनरुद्धार किया था और चैनल के ग्राफिक्स के एक सेट पर फैसला किया था। डीडी न्यूज़ तकनीकी रूप से भी पुनरुद्धार पर काम कर रहा ।”

दोस्तों ‘यह स्पष्ट रूप से भगवाकरण है जो और भी संस्थानों में हो रहा है. अगर आप नए संसद भवन में राज्यसभा में प्रवेश करते हैं तो रंग लाल से केसरिया में बदल दिया गया है. लोकसभा और राज्यसभा के आधे कर्मचारी अब भगवा बंद गला पहनते हैं जो पहले स्टील ग्रे/नीला होता था. इसे जी-20 के लोगो में भी देखा गया था जो भगवा पृष्ठभूमि पर कमल था. यह एक ऐसे दृष्टिकोण को बनाना है जहां पार्टी और सरकार की पहचान एक हो जाती है. यह तानाशाही शासन का हिस्सा है जहां आप पार्टी को सरकार से अलग नहीं कर सकते.’

दोस्तों उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीडी ने पिछले दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी प्रसारित किया था जिस पर केरल में राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई थी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दूरदर्शन के फैसले की निंदा करते हुए सार्वजनिक प्रसारक को विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग से हटने के लिए कहा था और साथ मे कहा था कि इससे लोकसभा चुनाव से पहले केवल सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा.

विपक्षी यूडीएफ ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले डीडी पर फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ केरल में कथित तौर पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाया.इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डीडी न्यूज़ की माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Interview को प्रसारित करने की भी योजना थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ क्योंकि चुनाव आयोग ने प्रसार भारती के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया और बताया कि इससे चुनाव के दौरान समान अवसर बाधित हो सकता है.खैर आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button