दिल्लीराज्य
Trending

दिल्ली सरकार देगी मजदूरों को सौगात

Delhi Doctor on Wheels Scheme: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने दिल्ली में काम करने वाले निर्माण मजदूरों के लिए एक जरूरी योजना का एलान किया है। दिल्ली सरकार इन मजदूरों (workers) के लिए एक योजना लेकर आ रही है, इस योजना में मजदूरों और इनके बच्चों की निर्माण स्थलों पर ही स्वास्थ्य जांच (health check up) की जाएगी। इस योजना के साथ ही दिल्ली सरकार मजदूरों के बच्चों के लिए विशिष्ट मोबाइल क्रेच (exclusive mobile crche) शुरू करेगी।

मोबाइल क्रेच की सुविधा मिलेगी

दिल्ली सरकार ने ‘‘डॉक्टर ऑन व्हील्स’ योजना (doctor on wheels yojana) शुरू करने का फैसला लिया है, जिसके तहत निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी। सरकार ने ‘‘मोबाइल क्रेच’’(mobile crche) भी शुरू करने की घोषणा की है, जहां निर्माण मजदूरों के बच्चों को निर्माण स्थल पर ही आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर देखभाल की सुविधाएं मिलेंगी।

इस बयान के अनुसार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने सोमवार को दिल्ली बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड (Building and Other Construction Workers Welfare Board) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इन दो नयी योजनाओं की घोषणा की। सिसोदिया ने कहा कि दोनों नयी योजनाओं से शहरभर के निर्माण मजदूरों को लाभ मिलेगा। बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया है, ‘‘डॉक्टर ऑफ व्हील्स योजना से निर्माण स्थलों पर मजदूरों को नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी। केजरीवाल सरकार (kejriwal sarkaar) निर्माण स्थलों पर ही मजदूरों के बच्चों के लिए विशिष्ट मोबाइल क्रेच शुरू करेगी, जहां उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर देखभाल मिलेगी। ’’

निर्माण मजदूरों के लिए 17 कल्याणकारी योजनाएं चला रही दिल्ली सरकार

सिसोदिया ने दावा किया कि कोविड-19 महामारी और प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियां रुकने के बावजूद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने 600 करोड़ से अधिक की सहायता मुहैया कराकर मजदूरों को सहयोग दिया। सिसोदिया के पास श्रम विभाग का भी प्रभार है। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार निर्माण मजदूरों के लिए 17 कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और पिछले साल मजदूरों को 13 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी थी। ’’ इस साल की शुरुआत में सरकार ने निर्माण मजदूरों के लिए डीटीसी बसों में निशुल्क बस पास (Free Bus Pass in DTC Buses) की सुविधा शुरू की थी।

निर्माण मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए देगी वित्तीय सहायता

इस बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि अभी बोर्ड को श्रम कार्ड के लिए 17 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। योग्य लोगों को फायदा मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक स्वतंत्र एजेंसी से सामाजिक ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए दो सदस्यीय समिति (two member committee) गठित की जाएगी, जो ऑडिट के लिए बोर्ड को अपना प्रस्ताव भेजेगी। इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड (Delhi Government Construction Workers Welfare Board) की अपनी वेबसाइट भी उन्नत करेगी ताकि लाभार्थियों को बेहतर और सुगम सुविधाएं मिलें। बयान में कहा गया है कि केजरीवाल सरकार ने निर्माण मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता भी दी है और अभी तक 16,000 छात्रों को 12.35 करोड़ रुपये दिए हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button