राज्यचर्चा मेमध्य प्रदेशराजनीतिराजस्थान

Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास

Exit Poll 2023: दोस्तों प्रधानमंत्री ने नारा लगाया था चुनावी प्रचार में की 3 दिसम्बर को काँग्रेस छु मंत्रर हो जाएगी क्या वाकाइय ऐसा होगा? मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ ,तेलंगाना , मिजोरम और rajashthan में क्या बीजेपी कमाल कर पाएगी पाँच राज्यों के चुनावी नतीजों ने एक तरह से सबकी नींदे उड़ा कर रख दी है ,चाहे जनता की हो ,चाहे राजनेता की हो, चाहे राजनीतिक दलों की

दोस्तों पाँच राज्यों के चुनाव तीस (Exit Poll) नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होते ही सम्पन्न हो गए। शाम को हमेशा की तरह आए एग्जिट पोल। एग्जिट पोल दरअसल, पूरी तरह सही तो नहीं होते लेकिन एक अंदाज़ा लग जाता है कि कौन प्लस में है और कौन माइनस में है। इस बार एग्जिट पोल खुद कन्फ्यूज हैं। सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

दोस्तों एग्जिट पोल छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बारे में तो क्लियर हैं लेकिन बाक़ी राज्यों यानी मध्यप्रदेश और राजस्थान के बारे में कन्फ्यूजन बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में काँटे की टक्कर ज़रूर है लेकिन कांग्रेस हर हाल में अपर हैंड पर है। ज़्यादा सीटें कांग्रेस को ही मिलने वाली हैं। तेलंगाना में एग्जिट पोल बड़ा उलटफेर बता रहे हैं।,,, यहां बीआरएस को हराकर कांग्रेस सत्ता में आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह उलटफेर चौंकाने वाला होगा।

5 राज्यों के एग्जिट पोल (Exit Poll) की बड़ी बातें

दोस्तों राजस्थान में कुछ एग्जिट पोल कांग्रेस को जिता रहे हैं जबकि कुछ भाजपा को। यहां कौन जीतेगा किसकी सरकार बनेगी यह कहना मुश्किल हो रहा है। जहां तक मध्यप्रदेश का सवाल है यहाँ भी मामला गड़बड़ है। तमाम एग्जिट पोल कांग्रेस और भाजपा के बीच बंटे हुए लग रहे हैं। कुछ कांग्रेस की सरकार बनवा रहे हैं तो कुछ भाजपा की। दोस्तों वैसे सही है राजस्थान और मध्यप्रदेश की स्थिति शुरू से ही कन्फ्यूजन वाली रही है।

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का Exit Poll

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं और बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 140-162 सीटें मिलने का अनुमान जताया है,,, जबकि कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं,,,,,. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 140-159 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 70-89 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 139-163 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 62-86 सीटें मिलने की बात कही है. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने बीजेपी को 118-130 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 97-107 सीटें दी हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने बीजेपी को 105-117 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 109-125 सीटें दी हैं.

WhatsApp Image 2023 11 30 at 8.46.00 PM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 12

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. यहां बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत है. यहां इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79 सीटें दी हैं जबकि बीआरएस को 31-47 सीटें दी गईं हैं. बीजेपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस को 62-80 सीटें मिलने की बात कही है, तो बीआरएस को 24-42 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 2-12 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने कांग्रेस को 58-68 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 46-56 सीटें दी गईं हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने यहां कांग्रेस को 60-70 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 37-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

WhatsApp Image 2023 11 30 at 8.47.06 PM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 13

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं, लेकिन एक प्रत्याशी की मौत की वजह से यहां 199 सीटों पर ही मतदान हुआ.,,, यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 86-106 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 80-90 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 94-104 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 77-101 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 89-113 सीटें मिलने की बात कही है. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने बीजेपी को 115-130 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 65-75 सीटें दी हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने बीजेपी को 108-128 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 56-72 सीटें दी हैं.

WhatsApp Image 2023 11 30 at 8.49.55 PM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 14

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में,,, कांग्रेस एक बार फिर से सरकार बनाती दिख रही है.,, यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने बीजेपी को 30-40 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 46-56 सीटें दी हैं. न्यूज-24-टूडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में यहां बीजेपी को 25-41 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस को 59-65 सीटें मिलने की बात कही है. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने बीजेपी को 34-42 सीटें दी हैं,,, जबकि कांग्रेस को 44-52 सीटें दी हैं. ,,,टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने बीजेपी को 32-40 सीटें दी हैं,,,, जबकि कांग्रेस को 48-56 सीटें दी हैं.

WhatsApp Image 2023 11 30 at 8.44.50 PM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 15

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया ने मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि zpm को 28-35 सीटों पर जीत मिल सकती है. यहां कांग्रेस को 2-4 सीट मिल सकती है. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एमएनएफ को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि जेडपीएम को 12-16 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस को 8-10 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक टीवी-मैटराइज ने एमएनएफ को 17-22 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि जेडपीएम को 7-12 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस को 7-10 सीटें मिल सकती हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने एमएनएफ को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि जेडपीएम को 10-14 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस को 9-12 सीटें मिल सकती हैं.

WhatsApp Image 2023 11 30 at 8.48.36 PM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 16

एग्जिट पोल की सटीकता की कोई गारंटी नहीं

दोस्तों पिछले अनुभवों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि एग्जिट पोल की सटीकता की कोई गारंटी नहीं होती है। 2018 के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल की बात करें तो उनके अनुमान राजस्थान और मध्य प्रदेश में आए असल परिणाम के आसपास थे। लेकिन तेलंगाना छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए उनकी भविष्यवाणियां काफी अंतर से गलत साबित हुई थीं।

राजस्थान के लिए सभी प्रमुख एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस 200 सदस्यीय विधानसभा में 100 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी। पांच एग्जिट पोल में कांग्रेस को औसत 117 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 100 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। यह असल आंकड़ों के सबसे करीब था। रिपब्लिक-सीवोटर और इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस के लिए काफी बड़ी जीत की भविष्यवाणी की थी।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 11.11.43 AM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 17

मध्य प्रदेश में सात प्रमुख एग्जिट पोल के औसत ने कांग्रेस पर भाजपा की मामूली जीत की भविष्यवाणी की थी। 230 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा था। जबकि केवल एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने कांग्रेस के बहुमत की भविष्यवाणी की थी। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, टाइम्स नाउ-सीएनएक्स और इंडिया-सीएनएक्स ने भाजपा के बहुमत की भविष्यवाणी की थी। कांग्रेस ने 2018 में 114 सीटें जीतीं, बहुमत से केवल एक सीट कम और भाजपा से केवल पांच सीटें अधिक। सात में चार एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर दिखाई गई थी।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 11.12.56 AM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 18

तेलंगाना में पांच प्रमुख एग्जिट पोल ने BRS के बहुमत की भविष्यवाणी की थी। लेकिन वह इसका अंदाजा लगाने में विफल रहे थे कि जीत कितनी बड़ी होने वाली है। एग्ज़िट पोल में बीआरएस को औसत 68 सीटें मिल रही थीं। जबकि असल में 119 सदस्यीय विधानसभा में से बीआरएस 88 सीटें जीतने में सफल रही। सर्वेक्षणों में कांग्रेस की संभावनाओं को भी बढ़ा-चढ़ाकर आंका गया था। उसे 39 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि असल में उसे केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 11.13.31 AM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 19

छत्तीसगढ़ में सात एग्जिट पोल के औसत ने भाजपा और कांग्रेस को 42-42 सीटों पर दिखाया था। लेकिन असल नतीजे में कांग्रेस को आश्चर्यजनक रूप से आसान जीत मिली थी। 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 68 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ भाजपा को बाहर कर दिया था। भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई थी।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 11.14.00 AM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 20

मिजोरम में तीन एग्जिट पोल के औसत ने सत्तारूढ़ कांग्रेस या उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी मिजो नेशनल फ्रंट को पूर्ण बहुमत नहीं दिया। जबकि रिपब्लिक-सीवोटर और इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने एमएनएफ के बहुमत का अनुमान लगाया था। दोनों की भविष्यवाणी सही साबित हुई, 40 सदस्यीय विधानसभा में एमएनएफ ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस चार पर सिमट गई।

WhatsApp Image 2023 12 01 at 11.14.26 AM
Exit Poll 2023: Exit Poll में बड़ा खुलासा, 3 दिसंबर को रचेगा इतिहास 21

अब अगर फाइनल देखे तो कुल मिलाकर पाँचों राज्यों में एग्जिट पोल जो संकेत दे रहे हैं उनके हिसाब से हर हाल में कांग्रेस फ़ायदे में दिखाई दे रही है। और अब तो बस एक ही चर्चा है आखिर जीतेगा कौन? किसकी सरकार बनेगी? कौन उसे पटखनी देगा जो हम सबको पटखनी देता फिरता है?

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button