राज्यदिल्ली

Dinosaur Park In Delhi : दिल्ली में Waste To Art Dinosaur Theme Park जल्द खुलेगा

Dinosaur Park In Delhi : दोस्तों देश की राजधानी खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध जगहों के लिए किसी एक देश में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। राजधानी में स्थित लाल किला, जामा मस्जिद, इंडिया गेट और कुतुब मीनार जैसी चर्चित जगहों पर हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के (Waste To Art Dinosaur Theme Park) लिए पहुंचते रहते हैं। राजनीतिक केंद्र होने के चलते यहां विदेशी राजनयिक भी पहुंचते रहते हैं।

दिल्ली की ऐतिहासिक (Waste To Art) जगहों से लगभग हर कोई वाकिफ होगा। ऐसे में अगर आपको बोला जाए कि राजधानी को पहला डायनासोर पार्क (Dinosaur Theme Park) का तोहफा मिल चुका है तो फिर आपका जवाब क्या होगा? जी हां, दिल्ली को पहला जुरासिक पार्क का तोहफा मिल चुका है

जिस तरह कुछ समय पहले दिल्ली को बटरफ्लाई पार्क, वैदिक थीम पार्क और पीकॉक पार्क का तोहफा मिला है ठीक उसी तरह अब दिल्ली को डायनासोर पार्क का भी तोहफा मिल चुका है।

डायनासोर पार्क की खासियत

भारत का पहला डायनासोर थीम पार्क कचरे से बनाया गया है। ये पार्क दिल्ली के सराय काले खां इलाके में खुलने वाला है।वेस्ट टू वंडर्स पार्क के करीब बने इस थीम पार्क में डायनासोर की 15 अलग-अलग प्रजातियों के मॉडल को धातु के कबाड़, बगीचे के कचरे, टायर और ऐसे ही कुछ दूसरे सामानों से बनााया जाएगा।कोइलोफिसिस, वेलोसिरैप्टर, त्सिंटाओसॉरस, डिनोसुकस, डिनोनिचस, राजासौरस, प्रेनोसेफेल, एंकिलोसॉरस, ट्राइसेराटॉप्स, अमरगासॉरस, स्पिनोसॉरस, टायरानोसोरस रेक्स, डिप्लोडोकस और स्टेगोसॉरस जैसी डायनासोर की प्रजातियों को 250 टन स्क्रैप का इस्तेमाल करके फिर से बनाया जाएगा।ये पार्क वेस्ट टू वंडर पार्क के बगल में 3.5 एकड़ में फैला होगा।

डायनासोर पार्क ने करीब 15 से अधिक डायनासोर की प्रजातियां होंगी। खबर में मुताबिक डायनासोर मूर्तियां करीब ऊंचाई करीब 9 से 60 फीट और लंबाई करीब 54 फीट की होगी।
कहा जा रहा है कि डायनासोर पार्क बच्चों के लिए बेहद खास होने वाला है। सूत्रों के अनुसार बच्चों के लिए स्लाइड और चढ़ने वाली रस्सियां के अलावा अन्य कई मजेदार चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा पार्क में बच्चों के लिए झूलों की भी सुविधा है।

एमसीडी के वेस्ट टू वंडर पार्क के दूसरे चरण के तहत डायनासोर पार्क तैयार हो जाएगा। ऐसे में इस पार्क का प्रवेश शुल्क बढ़ सकता है। फिलहाल डायनासोर में जो गतिविधियां बच्चों के लिए होगी वह पूरी तरह नि:शुल्क होगी। ऐसे में निगम के वेस्ट टू वंडर का प्रवेश शुल्क बढ़ सकता है। वहीं सामान्य दिनों में इस पार्क की टिकट 50 रुपये है। जबकि 25 रुपये की टिकट बच्चों के लिए हैं। सप्ताह का अंतिम दिन में यह राशि दोगुनी हो जाती है। यहां पर आरआरटीएस का स्टेशन बन रहा है। इसके पूरे होने से एनसीआर के लोगों की आवाजाही होने से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी तो इससे राजस्व भी निगम का बढ़ेगा।

दिल्ली नगर निगम ने बताया

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत और दूसरे देश में बहुत से डायनासोर के पार्क हैं, लेकिन यह भारत का पहला एकमात्र पार्क है जो बच्चों को काफी पंसद आएगा और बच्चे इन डायनासोर के बीच खेल सकेंगे। इसे ऐसा बनाया गया है कि बच्चे इसमें फिसलने वाले खेल और डायनासोर के पेट से निकलकर दूसरी ओर जाने वाले खेल खेल सकेंगे।


अधिकारी ने बताया कि डायनासोर की प्रतिकृतियों के अंदर लाइटिंग के साथ साउंड की व्यवस्था होगी। जो हूबहू डायनासोर के बीच होने का अनुभव देगी। इसमें डायनासोर की गर्दन भी चलित होगी। वहीं, इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि दो से तीन फीट की डायनासोर की प्रतिकृतियों के साथ 40 और 60 फिट की प्रतिकृतियां हैं।


इसमें बच्चे स्लाइडिंग गेम भी खेल सकेंगे। डायनासोर को टूटी हुई कारों से लेकर और लोहे की वस्तुओं के ऊपर भी रखा गया है, ताकि ऐसा दिखे कि डायनासोर के आने से इलाके में तबाही मच गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button