बिजनेसचर्चा मे

Apple Vision Pro: APPLE का यह डिवाइस मिटा देगा TV का नामो-निशान!

दोस्तों टेक्नोलॉजी की दुनिया में iPhone मेकर कंपनी ऐपल का डंका बज रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा जादूई प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया, जिसके बारे में हमने केवल हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखा-सुना था. इस प्रोडक्ट का नाम है ऐपल विजन प्रो हैडसेट यह प्रोडक्ट अनोखा और करिश्माई इसलिए है, क्योंकि ये स्पेशल कम्प्यूटर डिजिटल कंटेंट को फिजिकल वर्ल्ड के साथ मिक्स कर देता है. मतलब ये कि अगर आपने ये हैडसेट लगा लिया तो फिर आप वर्चुअल मोबाइल और वर्चुअल टीवी जैसी चीजों को ऑपरेट कर सकते हैं. मतलब दीवार पर टीवी नहीं लगा है, फिर भी आप टीवी देख सकते हैं. इसे आंखों से ही ऑपरेट भी किया जा सकता है.

Vision Pro मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट

जी हाँ दोस्तों एप्पल ने WWDC 2023 लाइव इवेंट में दमदार टेक्नोलॉजी से लैस Vision Pro मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट को लॉन्च कर दिया है. यह एक ऐसा प्रोडक्‍ट है, जो वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है. जब भी कोई यूजर इसे सिर में पहनेगा और आंखों में फिट करेगा तो उसके बाद ये हेडसेट यूजर के सामने एक स्क्रीन डिस्प्ले करेगा. इस स्क्रीन में हर छोटा-बड़ा काम हो जाता है, साथ ही एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक शानदार एक्‍सपीरियंस मिलता है. इस हेडसेट की खास बात ये है कि ये आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किए जा सकते हैं.

Vision Pro में क्या हैं खूबियां

डायल की मदद से यूजर ऑग्‍मेन्‍टेड और फुल वर्चुअल रिएलिटी के बीच स्विच कर सकता है

डिवाइस में कोई कंट्रोलर नहीं है

आंखों, हाथों और आवाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है

मसलन- ऐप आइकन को देखकर उन्‍हें कंट्रोल किया जा सकता है

वाइस के जरिए भी कमांड दी जा सकती है

यह हेडसेट ब्‍लूटूथ से तो कनेक्‍ट होता ही है

आईफोन और मैक के साथ भी पेयर हो जाता है

दोस्तों विजन प्रो’ में EyeSight नाम का एक सिस्‍टम जोड़ा गया है. इसे तब यूज किया जाता है, जब आपके कमरे में कोई दाखिल होता है. ‘विजन प्रो’ का फ्रंट फेसिंग डिस्‍प्‍ले यूजर को यह देखने का मौका देता है कि सामने कौन है. यूजर को हेडसेट हटाने की जरूरत नहीं होती.‘विजन प्रो’ की मदद से ना सिर्फ जरूरी कामकाज निपटाए जा सकते हैं, बल्कि यह फेसटाइम को भी नए लेवल पर लेकर जाता है. मैकबुक से कनेक्‍ट होने पर यह आंखों के सामने एक बड़ी स्‍क्रीन पेश करता है, जिससे काम करना और भी आसान हो जाता है. इस हेडसेट के जरिए यूजर ढेर सारा कंटेंट देख सकते हैं. यह आपके रूम के हिसाब से स्‍क्रीन को अडजस्‍ट कर लेता है. यूजर खुद भी स्‍क्रीन को छोटा-बड़ा कर सकते हैं. डिज्‍नी का प्रीमियम कंटेंट पहले दिन से ‘विजन प्रो’ में शामिल होगा.

कीमत 2 लाख 88 हजार 724 रुपए

‘ऐपल विजन प्रो’ को 3499 डॉलर यानि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 2 लाख 88 हजार 724 रुपए में पेश किया गया है. इसे बिक्री के लिए अगले साल यानी 2024 से उपलब्‍ध कराया जाएगा,,ऐपल का पहला मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट जिसे उसने पर्सनल इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस कहा है, एक एल्युमीनियम फ्रेम पर बेस्‍ड है. इसके फ्रंट में कर्व्‍ड ग्‍लास हैं. इमेज कैप्‍चर करने के लिए एक फिजिकल बटन दिया गया है. अडजस्‍टमेंट के लिए डिजिटल क्राउन मौजूद है. स्‍ट्रैप को लचीला बनाया गया है, ताकि यूजर्स आसानी से पहन सकें. साइड में ऑडियो पॉड्स लगाए गए हैं, जिनका काम शानदार ऑडियो सुनाना है. विजन प्रो में ऐपल का M2 चिप लगाया गया है साथ में नई R1 चिप भी है. इसका डिस्‍प्‍ले माइक्रो-ओएलईडी है. हेडसेट तैयार करने में जाइस ने भी सहयोग किया है. ऐपल का दावा है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह अब तक की बेस्‍ट डिवाइस है.

दोस्तों गूगल ने भी कुछ समय पहले गूगल ग्लास के नाम से लगभग ऐसा ही प्रोडक्ट बाजार में उतारा था, जो फ्लॉप हो गया और कंपनी को उसे बंद करना पड़ा. पर ये हैडसेट उससे काफी अलग लग रहा है. इस अद्भुत हैडसेट के लॉन्च होते ही टेक की दुनिया में सनसनी है. इस पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए हैं. उन्होंने टीवी बनाने वाली बड़ी कंपनियों से पूछा है कि अब वे कंपनियां क्या करेंगी?

Apple के CEO टिम कुक ने ट्विटर किया

Apple के CEO टिम कुक ने ट्विटर पर Apple Vision Pro के एडवर्टाइजमेंट फिल्म को पोस्ट किया है. इस पर आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कुछ सवाल किए हैं,,आनंद महिंद्रा ने भविष्य में टीवी के अस्तित्व पर एक महत्वपूर्ण सवाल किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि क्या ये बड़ी स्क्रीन वाले टीवी डिस्प्ले के खत्म होने का संकेत है? सैमसंग और सोनी के बोर्डरूम में इसके जवाब में क्या तैयारी चल रही होगी…वहीं लोगों द्वारा मूवी और स्पोर्ट्स मैच देखने का क्या होगा? क्या अब इसकी जगह हेडसेट पहने एक कमरे से भरे ज़ोम्बी ले लेंगे? दोस्तों आपको APPLE का ये Apple Vision Pro Headset केसा लगा आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button