राज्यदिल्लीराजनीति

Kanjhawala CCTV फुटेज में स्कूटी पर दिखी दूसरी लड़की

Kanjhawala Death Case: बाहरी दिल्ली के कंझावला में कार से घसीट कर 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि उस रात उसके साथ एक और महिला थी.

Kanjhawala Death Case: बाहरी दिल्ली के कंझावला में कार से घसीट कर 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि उस रात उसके साथ एक और महिला थी. सूत्रों ने बताया कि युवती के साथ एक और लड़की थी और स्कूटी पर पीछे बैठी थी. अब पुलिस टीम किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए पूरी घटना की टाइमलाइन तैयार करने के लिए उसका बयान दर्ज करेगी. Kanjhawala CCTV उसका बयान अभियोजन पक्ष के लिए अहम होगा.

सामने आए नए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पीड़िता स्कूटी के पास मौजूद है और दूसरी लड़की उसके साथ है. इसमें जैसे ही स्कूटी स्टार्ट हुई, पीड़िता और दूसरी लड़की दोनों से वहां से निकल जाते हैं. Kanjhawala CCTV माना जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद ही स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. वहीं सोमवार रात विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया.

Kanjhawala CCTV कंझावला कांड पर एक्शन में गृह मंत्रालय  

]केस से जुड़े कई वीडियो, कई सबूत सामने आ चुके हैं। अब ये हादसा है या हत्या…. Kanjhawala CCTV इसका खुलासा आज आने वाली 2 रिपोर्ट से मिल सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साइंड लैब की रिपोर्ट से आज कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है क्योंकि गृह मंत्रलाय एक्शन में आ गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से पूरे केस की रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार को रिपोर्ट देगी। गृह मंत्री ने स्पेशल सीपी को तुरंत हर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। Kanjhawala CCTV

क्या कहती है एफआईआर

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया था कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 13 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था.पुलिस ने कहा था कि पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है.इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रात करीब दो बजे हुई इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुर्घटना से महज कुछ ही घंटे पहले यह कार किसी से उधार ली थी . Kanjhawala CCTV प्राथमिकी के अनुसार इस मामले के आरोपी दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने मित्र आशुतोष से कार उधार ली. दुर्घटना के बाद वो कार वापस उसके घर पर खड़ी चले गए थे.

एफआईआर के मुताबिक दीपक ने दिल्ली पुलिस के एसआई को बताया कि वह कार चला रहा था. उसके मुताबिक इस मामले का एक और आरोपी मनोज मित्तल उसके आगे की सीट पर बैठा था,जबकि मिथुन, कृष्ण और अमित पीछे की सीट पर थे.कृष्ण विहार में,उनकी कार की एक स्कूटी से टक्कर हो गई. स्कूटी एक युवती चली रही थी.युवती स्कूटी से नीचे गिर गई तो वो डर गए और कंझावला की ओर भागे.प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि जब उन्होंने कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने देखा कि स्कूटी चला रही युवती उनकी गाड़ी के नीचे पड़ी है.उसके अनुसार,वे डर गए और युवती को वहां छोड़कर फरार हो गए.वे आशुतोष के घर गए और कार वहां खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए. 

कमरे में लड़ रही थी दोनों, स्‍टाफ ने कर दिया बाहर

होटल मैनेजर के अनुसार, दोनों लड़कियां शाम 7.30 के आसपास आई थीं। वे रात 1.30 बजे के आसपास होटल से निकलीं। मैनेजर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों लड़कियों से कुछ दोस्‍त मिलने आए थे। कमरे में लड़ाई हो रही थी जिसके बाद स्‍टाफ ने बाहर कर दिया। नीचे आने के बाद भी दोनों लड़कियां लड़ती रहीं। फिर नीचे आस-पड़ोस वालों ने रोका तो वे स्‍कूटी पर बैठकर चली गईं।

होटल से निकल कर दोनों लड़कियां स्कूटी पर सवार होती दिखीं


दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुरी में जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस वक्त स्कूटी पर मृतक लड़की के साथ एक और लड़की सवार थी। हादसे में वह भी घायल हुई थी और एक्सीडेंट के बाद वो मौके से भाग गई थी। नए खुलासों पर दिल्ली पुलिस दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। वो CCTV फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें होटल से निकल कर दोनों लड़कियां स्कूटी पर सवार होती दिख रही हैं। आधी रात करीब 1.30 की सीसीटीवी फुटेज में होटल से दोनों लड़कियां निकलीं। स्कूटी दूसरी लड़की चलाकर जा रही थी और मृतक लड़की पीछे बैठी थी।

कंझावला कांड 

बता दें कि दिल्ली में नए साल की रात करीब 4 बजे स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद कार सवार पांच आरोपी उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे। परिवार हत्या से पहले रेप और निर्भया जैसी क्रूरता का आरोप लगा रही है। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

होटल मैनेजर का दावा

होटल के मैनेजर ने बताया कि वो दोनों बहस कर रही थीं, तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं. नीचे जब वो लड़ रही थीं, तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं.

पुलिस ने किया घटना स्थल का दौरा

युवती की मौत के मामले में विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया. सिंह, डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और अन्य कर्मचारियों के साथ अपराध स्थल पर पहुंचीं और 12 किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया, जिस पर कार द्वारा महिला को घसीटा गया. बता दें कि गृह मंत्रालय ने सोमवार को शालिनी सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया था, जो मंगलवार शाम तक मामले में एक रिपोर्ट पेश करेगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?

इससे पहले तीन डॉक्टरों की टीम ने लड़की का पोस्टमॉर्टम किया, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक सौंपी जाएगी. फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की दो टीमों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र किए. एफएसएल टीम ने पीड़िता की स्कूटी और आरोपी की बलेनो कार से भी सैंपल लिए. रविवार को लड़की का शव कंझावला में मिला था, पुलिस ने कार सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वे फिलहाल तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button