Ahmedabad Flower Show 2023: दोस्तों गुजरात के अहमदाबाद में 10वां अहमदाबाद फ्लावर शो साबरमती रिवरफ्रंट पर शुरू हो चुका है और हर बार की तरह यह आयोजन एक बार फिर लोगों का दिल जीत रहा है. रंग-बिरंगे फूलों से तरह-तरह की कलाकृतियां बनाई गई हैं कि जो देखे बस देखता रह जाए. यह फ्लावर शो दस दिन चलेगा. आपको बता दे की यह दस दिवसीय फ्लावर शो बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. इस वर्ष का मुख्य विषय G20, U20, Ahmedabad Flower Show 2023 आजादी का अमृत महोत्सव, ओलंपिक और योग है. इन थीम्स पर फूलों से बहुत ही सुंदर और अनोखी कलाकृतियां बनाई गई हैं. इन कलाकृतियों के जरिए भारत का गौरव साफ झलक रहा है कि कैसे देश विश्व स्तर पर आगे बढ़ रहा है, Ahmedabad Flower Show 2023
Ahmedabad Flower Show 2023 विभिन्न स्टालों की प्रदर्शनी लगाई गई है
दोस्तों फ्लावर शो, अहमदाबाद में विभिन्न खेतों, नर्सरी और किचन गार्डन के फूलों और पौधों, और विभिन्न स्टालों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इनमें साल्विया रेड और उससे बनी विभिन्न मूर्तियां शामिल हैं. यह फ्लावर शो न सिर्फ बड़ों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. यहां पर बच्चों को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी. Ahmedabad Flower Show 2023 साबरमती रिवरफ्रंट पर कोविड के कारण पिछले दो साल से फ्लावर शो का आयोजन नहीं किया गया था. अब दो साल के अंतराल के बाद ऐसा हो रहा है. फ्लावर शो में जिराफ, हाथी, जी20, यू20, आजादी का अमृत महोत्सव, बाजरा वर्ष, योग, बार्बी डॉल की थीम पर विभिन्न प्रकार के देशी और विदेशी फूलों से तैयार मूर्तियां अनोखी छटा बिखेर रही हैं.
इस गौरव को दर्शाने के लिए खास कलाकृति बनाई गई है
भारत इस साल के लिए G20 की अध्यक्षता कर रहा है और पूरे साल देश के अलग-अलग शहरों में इससे संबंधित मीटिंग्स और आयोजन किए जाएंगे. विश्व स्तर की इस समिट की अध्यक्षता देश के लिए बहुत ही गौरव की बात है और इसलिए फ्लावर शो में भी इस गौरव को दर्शाने के लिए खास कलाकृति बनाई गई है. Ahmedabad Flower Show 2023 इसके साथ ही भारत हमेशा से ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देता आया है.जैसा कि हम सब जानते हैं अगले साल देशभर में International Year of Millets 2023 मनाया जाएगा, तो इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक खास कलाकृति फ्लावर शो में देखने को मिल रही है. भारत पूरी दुनिया में हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करने के लिए मिलेट्स यानी कि मोटे अनाजों को रेगुलर डाइट में शामिल करने का संदेश दे रहा है
अलग-अलग योग मुद्रा में कलाकृतियां बनाई गई हैं
पिछले कुछ सालों में न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में योग के महत्व को समझा गया है. भारत हमेशा से ही योग के मामले में नेतृत्व की भूमिका में रहा है. खासकर कि मोदी सरकार के कार्यकाल में योग का खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. योग के क्षेत्र में भारत विश्व स्तर पर टॉप पॉजिशन पर है. Ahmedabad Flower Show 2023 इस गौरव को दर्शाने के लिए अहमदाबाद फ्लावर शो में फूलों से अलग-अलग योग मुद्रा में कलाकृतियां बनाई गई हैं.आपको बता दें कि फ्लावर शो में भगवान राम और हनुमान की मूर्तियां भी हैं. प्रवेश शुल्क 30 रुपये प्रति व्यक्ति है. पूरे दिन पर्यटकों का मेला यहां पर लगा हुआ है. न सिर्फ लोकल लोग बल्कि दूसरे शहरों के लोगों को भी यह शो आकर्षित करता है. दूसरी जगहों से भी लोग इस फ्लावर शो में पहुंचते हैं.
फ्लावर शो बागवानी से जुड़े लोगों के लिए व्यापार का अच्छा प्लेटफॉर्म है
दोस्तों इस फ्लावर शो में कई नर्सरी और फार्म्स ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं. जहां से कोई भी पेड़-पौधे, फूल या बीज आदि खरीद सकता है. यह फ्लावर शो बागवानी से जुड़े लोगों के लिए व्यापार का अच्छा प्लेटफॉर्म है. यहां पर उन्हें ग्राहकों से जुड़ने का मौका मिलता है Ahmedabad Flower Show 2023 और उनका काम आगे बढ़ता है,,,केसा लगा आपका अहमदाबाद का ये फ्लावर शो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बातें और बाकि खबरों के लिए पढ़ते रहिय जनता की आवाज
हर साल फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है
अहमदाबाद-साबरमती रिवरफ्रंट हर साल एक फूल शो आयोजित करता है और लाखों लोगों द्वारा दौरा किया जाता है। अहमदाबाद ही नहीं शहर के बाहर से भी लोग इस आकर्षण को देखने आते हैं। इस वर्ष फ्लावर शो के टिकटों की कीमत 12 वर्ष से अधिक के लिए 30 रुपये और 12 वर्ष से कम के लिए नि:शुल्क है। अहमदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. दो साल से कोरोना की स्थिति को देखते हुए फ्लावर शो रद्द कर दिया गया था।