राज्यमहाराष्ट्र

Mumbai First Electric Double Decker Bus: शुरू हुई देश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस

Mumbai First Electric Double Decker Bus: मुंबई में यात्रा करने के लिए लोकल ट्रेन को लाइफ लाइन कहा जाता है. जहां प्रतिदिन हजारों लोग लोकल ट्रेन से यात्रा करते है. मुंबई में पिछली कितनी ही वर्षों से बेस्ट बस का भी महत्व रहा है.

Janta Kee Awaz : मुंबई में यात्रा करने के लिए लोकल ट्रेन को लाइफ लाइन कहा जाता है. जहां प्रतिदिन हजारों लोग लोकल ट्रेन से यात्रा करते है. मुंबई में पिछली कितनी ही वर्षों से बेस्ट बस का भी महत्व रहा है. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) मुंबई में यात्रा के लिए बेस्ट बस भी मुंबई के लोगों की पसंद है. बेस्ट बस से यात्रा करना किफायती भी लोगों के लिए होता है. बेस्ट बस की कनेक्टिविटी को देखते हुए लोगों के लिए यात्रा करना आसान भी होता है. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) मुंबई के लोगों के लिए मुंबई की ट्रेडिशनल डबल डेकर बस बेहद ही खास रही है. अब मुंबई के लोगों को यह डबल डेकर बस अगले हफ़्ते से अलग अन्दाज में मिलने जा रही है. भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस जल्द ही मुंबई के रास्तो पर दौड़ती दिखेगी.

ये होगा रूट


मुंबई में पिछले साल से ही सारी बेस्ट बसों को इलेक्ट्रिक बस में रिप्लेस करने का काम जारी है. मुंबई में अभी 410 ई-बसें चल रही हैं. जिनमें बेस्ट प्रीमियम बसें भी शामिल हैं. लगातार नयी इलेक्ट्रिक बस शुरू करने का काम जारी है. जिसके मद्देनजर अब ट्रेडिशनल डबल डेकर बस को भी इलेक्ट्रिक बस में रिप्लेस किया जा रहा है. मुंबई में जल्द ही शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बस कुर्ला और सांताक्रूज के बीच चलेगी. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) जल्द ही ऐसी और भी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को शुरू किया जाएगा.

यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं


मुंबई में जल्द ही शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बस से शुरू होने से जो बस में हर रोज यात्रा करते है. उनके लिए आरामदायक सफर भी होगा. साथ ही इस बस में यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) एसी डबल डेकर ई-बस में 78 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है. सामान्य डबल डेकर के विपरीत दोनों तरफ दरवाजे भी दिये गये है. इस बस में लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है.

मोबाइल एप से होगा टिकट


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई में सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रदाता ने शहर में प्रीमियम ऐप-बेस्ड सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की योजना बनाई है. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) यात्रियों को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी सीट बुक करनी होगी और उन्हें इस प्रीमियम सेवा के लिए पारंपरिक बसों की तुलना में अधिक किराए का भुगतान करना पड़ सकता है. इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में एक बार में 90 पैसेंजर बैठ सकेंगे.

ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बदलने की जरूरत


नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि भारत के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अब बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “शहरी परिवहन में सुधार पर ध्यान देने के साथ हम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इकोसिस्टम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का नजरिया और नीतियां ग्रीन समाधान के लिए बढ़ती उपभोक्ता मांग के साथ ईवी अपनाने का समर्थन करती हैं.

अन्य शहरों में चल सकती डबल डेकर बस


अभी तक स्विच ब्रिटेन में अपनी डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन कर रही थी. कंपनी ने कहा कि स्विच इंडिया ने पहले ही मुंबई में 200 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसों का ऑर्डर बुक किया है और देश के प्रमुख क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक डबल-डेकर श्रेणी में एक प्रमुख स्थान की खोज में है. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) कंपनी ने बताया कि उनके पास पहले से ही मुंबई में 200 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बसों का ऑर्डर है. अगले साल तक इनमें से 50 बसों की सप्लाई करेंगे. इसके अलावा कई और शहर इन बसों के लिए हमारे साथ चर्चा कर रहे हैं.

यह हैं बस की विशेषताएं


आधुनिक और इलेक्ट्रिक तकनीकी प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों में 65 लोगों के बैठने की क्षमता है. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) जबकि 20-25 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकते है. इससे पहले भी BEST में एसी बस शामिल हुई हैं, लेकिन यह डबल डेकर होने की वजह से इसमें एक समय पर ज्यादा लोग यात्रा कर सकते हैं. लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की वजह से यह लंबी दूरी की यात्रा कर सकती है. इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. वहीं ट्रैफिक में भी राहत मिलेगी.

सुरक्षा के लिए यह हैं इंतजाम

इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस को अशोक लेलैंड की सब्सिडरी कंपनी स्विच मोबिलिटी ने बनाया है. इन बसों को भारत में ही डिजाइन किया गया है. (Mumbai First Electric Double Decker Bus) इसके बाद यह भारत में ही तैयार हो रही हैं. इन बसों के दरवाजे स्वचालित होंगे. जो नई तकनीक पर आधारित हैं. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इनमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बस के अंदर दो कंडक्टर आपस में विशेष संचार व्यवस्था से बातचीत कर सकेंगे.

250 किलोमीटर होगी एक बार चार्ज करने पर रेंज


अभी तक इसके पहले स्विच मोबिलिटी व्हीकल सिर्फ यूनाइटेड किंगडम में अपनी ट्विन-फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन कर रहा था। ये भारत की पहली ऐसी बस है जिसकी रेंज 250 किलोमीटर है। (Mumbai First Electric Double Decker Bus) इस इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस EiV22 में 231 kWh किलोवाट की बैटरी लगाई गई है और इसे चार्ज करने के लिए एक ड्यूल गन चार्जिंग सिस्टम है और इसे चार्ज करने के लिए डुअल गन चार्जिंग सिस्टम है।

300 मिलियन पाउंड के निवेश का ऐलान


इसके पहले इसी साल के अप्रैल महीने में स्विच मोबिलिटी ने यूके और भारत में इलेक्ट्रिक बसों और हल्के कॉमर्शियल वाहनों की एक सीरीज को विकसित करने के लिए 300 मिलियन पाउंड निवेश करने का ऐलान किया था। स्विच EiV 22 मॉडल को विशेष तौर पर भारत के लिए विकसित किया गया है। इस बस की डिजाइन और इसकी बॉडी को ऐसे विकसित किया गया कि वो भारत की सड़कों के अनुकूल रहे। (Mumbai First Electric Double Decker Bus) इसके साथ ही कंपनी को इस बात का भरोसा भी है कि ये आने वाले समय में भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में इस्तेमाल किए जाने पर सफलता की इबारत लिखने में कामयाब रहेगी।

900 एसी डबल डेकर बस

बेस्ट अब सितंबर से मुंबई की सड़कों पर प्रदूषण कम करने के मकसद से इलेक्ट्रिक वातानुकूलित डबल डेकर बसें चलाने की योजना बना रहा है। अगले दो साल में मुंबई में कुल 900 एसी डबल डेकर बसें चलेंगी। (Mumbai First Electric Double Decker Bus) पहले चरण में 200 डबल डेकर बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी। बेस्ट का लक्ष्य दिसंबर तक इनमें से 100 बसें शुरू करना है। शुरुआत में ये नई बसें सीएसएमटी से नरीमन प्वाइंट, कोलाबा से वर्ली और कुर्ला से सांताक्रूज रूट पर चलेगी। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से रूट बढ़ाए जाएंगे। इस बस का न्यूनतम किराया 6 रुपए है।

बेस्ट के बेड़े में 3,680 बसें

बेस्ट के बेड़े में 3,680 से अधिक बसें हैं,जिनमें 2,440 साधारण एसी और गैर-एसी सीएनजी बसें, 396 इलेक्ट्रिक एसी और 25 हाइब्रिड एसी बसें शामिल हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button