राज्यमहाराष्ट्र

Two Vande Bharat Train For Maharashtra: PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 2 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

Two Vande Bharat Train For Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 फरवरी) मुंबई दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम महाराष्ट्र खासकर मुंबई के लोगों को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की सौगात देंगे.

Janta Kee Awaz : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 फरवरी) मुंबई दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम महाराष्ट्र खासकर मुंबई के लोगों को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की सौगात देंगे. ये दो ट्रेनें सीएसटी से सोलापुर और सीएसटी से साईं नगर-शिर्डी के बीच चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही महाराष्ट्र देश मेंं पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां स्टेट के अंदर ही दो अलग-अलग शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद मुंबई से कुल 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इसके बाद महाराष्ट्र से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 4 हो जाएगी. मध्य रेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने एबीपी न्यूज को नई वंदे भारत ट्रेन की खासियतों, किराया और अन्य विषयों पर विस्तार से बताया.

देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. नई वर्ल्ड क्लास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) ये सोलापुर मेंं सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी.

10 वीं वंदे भारत ट्रेन

मुंबई-साईं नगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. यह महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर से शनि सिंगणापुर के लिए और बेहतर संपर्क मुहैया करेगा. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों की खास बात यह होगी कि दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों मेंं पार्किंग ब्रेक लगाए गए हैं.जो ट्रेन को ग्रेडिएंट पर लुढ़कने से रोकेंगे. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) ये दोनों ट्रेनें शिर्डी और सोलापुर के बीच दो दुर्गम घाटों से बगैर बैंकर लोकोमोटिव के मदद से गुजरेंगे. ये इलाका लगभग 25 किमी लंबा भोर घाट कर्जत और खंडाला स्टेशनों के बीच फैला हुआ है. सोलापुर के रास्ते मेंं ये 14 किमी लंबा थल घाट कसारा जबकि सीएसटी से शिर्डी के बीच इगतपुरी खंडों के बीच फैला हुआ है.

ऐसा रहेगा वंदे भारत का सफर

वंदे भारत एक्सप्रेस से सीएसएमटी से साईं नगर शिर्डी की 340 किलोमीटर की दूरी लगभग 5.30 घंटे मेंं पूरी की जाएगी. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) इस दौरान ट्रेन दादर, ठाणे, कसारा, नासिक रोड और साई नगर के बीच रुकेंगी. वहीं सीएसएमटी से सोलापुर की दूरी 6.30 घंटे मेंं पूरी की जाएगी. इस दौरान ट्रैन दादर, कल्याण, कर्जत, लोनावला, और पुणे के बीच में रुकेंगी. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) सीएसएमटी-शिर्डी वंदे भारत सीएसएमटी से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे साईं नगर शिर्डी पहुंचेगी. जबकि शिर्डी से वापसी के दौरान वंदे भारत साईं नगर शिर्डी से शाम 5.25 बजे रवाना होकर रात 11.28 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

भारत में संचालित 8 वंदे भारत ट्रेनों का रूट

  • देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी पर.
  • रेलवे द्वारा नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक.
  • गांधीनगर से मुंबई तक.
  • नई दिल्ली से अंब अंदौरा तक.
  • चेन्नई से मैसूर तक.
  • नागपुर से बिलासपुर तक.
  • हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक.
  • सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम तक.

बोहरा मुस्लिम समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई पश्चिमी उपनगर के अंधेरी स्थित मरोल में बोहरा मुस्लिम समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां अल जामिया तस सैफिया विद्यापीठ का उद्घाटन करेंगे। (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) मोदी के आगमन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बोहरा काॅलोनी परिसर में अभी से ही सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिया है।

जानें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा रूट

मुंबई से चलकर वंदे भारत ट्रेन सोलापुर करीब 6.30 घंटे में पहुंचेगी, जबकि अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को करीब 8 घंटे का वक़्त लगता है. इस दौरान वंदे भारत दादर, ठाणे, कल्याण, पुणे, क़ुरदुवाड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए सोलापुर पहुंचेगी, जबकि दूसरी वंदे भारत मुंबई से साईं शिर्डीनगर करीब 5.30 घंटे में पहुंचेगी, जबकि अन्य ट्रेनों को 6.15 घंटे लगते हैं. यह ट्रेन दादर, ठाणे, नासिक होते हुए साईं शिरडीनगर पहुंचेगी. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) मुंबई-सोलापुर रूट पर वंदे भारत के जरिए जहां पुणे के दगड़ू शेठ मंदिर,पंढरपुर के विट्ठल मंदिर, अक्कलकोट मंदिर और तुलजापुर भवानी मंदिर जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जुड़ेंगे.

मुंबई से इन तीर्थ स्थलों पर जाना होगा आसान


मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन (Mumbai-Solapur Vande Bharat Express) देश की नौवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. नई वर्ल्ड क्लास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों को जोड़ेगी. मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेन (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express) दसवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. यह महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिरडी, शनि सिंगणापुर के लिए और बेहतर संपर्क मुहैया करेगा.

कितना होगा किराया

मुंबई-शिरडी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को थल घाट मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा के बीच से चलाया जाएगा. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई -शिर्डी के बीच मथल घाट चढ़ते हुए जाएगी और 5.25 घंटे में लगभग 340 किलोमीटर तय करेगी. इसमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास से मुंबई से नासिक की यात्रा के लिए 550 रुपये से 1,150 रुपये के बीच खर्च करना पड़ सकता है. मुंबई से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस का सीधा किराया चेयर कार के लिए 800 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,630 रुपये के बीच हो सकता है.

देश में कुल 10 वंदे भारत ट्रेनें

भारत में अब तक आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं, जिनमें मुंबई और गांधीनगर के बीच का मार्ग भी शामिल है. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) आज महाराष्ट्र को 2 वन्दे भारत का तोहफा मिलने के बाद यह गिनती 10 तक पहुंच जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोचों की स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई सेमी हाई-स्पीड सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है.

140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे

ट्रेन केवल 140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है और यात्रियों के लिए बेहतर सवारी सुविधा प्रदान करती है. (Two Vande Bharat Train For Maharashtra) ट्रेन में एयर कंडीशनिंग की निगरानी के लिए एक नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली है और हर कोच यात्री सूचना और सूचना प्रणाली से सुसज्जित है.

इन ट्रेनों की खासियत

  • वंदे भारत मुंबई से शिर्डी मथल घाट से जाएगी
  • वंदे भारत 340 किमी का ये रास्ता 5.25 घंटे में तय करेगी.
  • मुंबई से सोलापुर (400 km) का रास्ता 06:35 घंटे का है.
  • ट्रेन में एक्जीक्यूटिव और चेयर कार मिलाकर 16 कोच हैं.
  • ट्रेन की 1128 यात्रियों की क्षमता है.
  • वंदेभारत ट्रेन केवल 140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है.
  • अब तक इन रूट्स पर चल रहीं वंदे भारत एक्सप्रेस

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button