राज्यदिल्लीबिहार

Bihar Delhi Bus Service: आना-जाना हुआ और आसान, 30 शहरों से जल्द चलेंगी सीधी बसें

दोस्तों बिहार से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही उन्हें पटना ही नहीं अलग-अलग शहरों से (Bihar Delhi Bus Service) देश की राजधानी के लिए बस सर्विस की सुविधा मिल सकेगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि नीतीश कुमार सरकार की प्लानिंग को देखते हुए ये चर्चा शुरू हुई है। दरअसल, प्रदेश सरकार राज्य के करीब 30 शहरों से एक साथ दिल्ली के लिए सीधी बसें शुरू करने की तैयारी में है। इसे लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से बातचीत का दौर भी जारी है। अगर सब कुछ सही रहा तो अगले कुछ दिनों में ये बस सर्विस शुरू हो जाएगी।

इन शहरों से दिल्ली के लिए बसें चलाने की तैयारी

बिहार के जिन शहरों से बस सेवा शुरू करने का प्लान है उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा, नवादा, छपरा, बक्सर, नालंदा शामिल हैं। इनके अलावा किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण समेत कई और जिलों से बस सेवा शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, ये बसें दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इस पर तैयारी तेज कर दी है।

BSRTC की प्लानिंग, दिल्ली सरकार से चल रही बात

जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इस पर तैयारी तेज कर दी है। अभी राजधानी पटना के अलावा राज्य के किसी और शहर से दिल्ली के लिए बसों का संचालन नहीं किया जा रहा। ऐसे में अलग-अलग सिटी से बस सर्विस का सीधा फायदा अब यहां आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। बसों के रूट से लेकर इसके शेड्यूल को लेकर चर्चा का दौर जारी है।

अलग-अलग फेज में चलेंगी बसें

दिल्ली सरकार से इन बसों के संचालन के संबंध में अलग-अलग दौर की बातचीत जारी है। केजरीवाल सरकार की सहमति के बाद इन बसों को अलग-अलग फेज में चलाने की कवायद आगे बढ़ेगी। बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की प्लानिंग पर नजर डालें तो राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालय से बसों को चलाने की योजना है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है।

कश्मीरी गेट बस स्टैंड तक बस चलाने का है प्लान

बिहार के अलग-अलग शहरों से बड़ी संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं। कई बार ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने और कई वजहों से लोगों को परेशानी होती है। बस सर्विस शुरू होने से दिल्ली समेत इस रूट पर अलग-अलग डेस्टिनेशन पर लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। वैसे भी अभी पटना से चलने वाली बसें आनंद विहार से सटे यूपी के कौशांबी बस स्टैंड तक ही जाती हैं। अब नई बसों को दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे तक चलाने की प्लानिंग हो रही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button