दोस्तों हरियाणा (Haryana) में लोगों को एक अप्रैल से कई तरह की अतिरिक्त सुविधाएं मिलने लगेंगी। अब 60 साल के (1 April) बुज़ुर्ग को रोडवेज़ की बसों (Haryana News) में आधा किराया लिया जाएगा। वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन में भी 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा आज से ही गेहूं और सरसों की सरकारी रेट पर खरीद शुरू हो जाएगी।
वरिष्ठ नागरिक कार्ड दिखाकर मिलेगी छूट
रोडवेज़ की बसों में फिलहाल 60 साल से अधिक महिला और 65 साल से अधिक पुरुष को ही किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही थी। अब 60 वर्ष के पुरुष वरिष्ठ नागरिक कार्ड दिखाकर 50 प्रतिशत छूट का लाभ लें सकेंगे। रोडवेज डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि 60 साल के व्यक्ति को समाज कल्याण विभाग से सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाना होगा। हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्यों में यात्रा करने वाले बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिलेगा। हरियाणा रोडवेज की बसों का जहां तक संचालन होता है, वहां तक किराये में छूट मिलेगी।
पेंशन में भी बढ़ोतरी
दोस्तों सरकार ने बजट में बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा समेत कई अन्य वर्गों को पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा दिया। वर्तमान में यह पेंशन 2,500 रुपये प्रति माह थी। इसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 2,750 रुपये प्रति माह मिलेगी। इसके साथ ही सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन पात्रता आय दो लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की घोषणा की है।
गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद
आपको बता दे की रबी सीजन के दौरान जिले की मंडियों में खरीद का कार्य एक अप्रैल से किया जाएगा। इसके साथ गेहूं व सरसों का लिफ्टिंग कार्य भी साथ साथ होगा। अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) अपराजिता ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सरकारी एजेंसियों द्वारा फरीदाबाद में रबी सीजन फसलों की खरीद-फरोख्त और उठान कार्यों के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा की। सरसों की खरीद 5450 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं की 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी।
रिचार्जिंग बोरवेल बनेगा
पेयजल संकट से निपटने के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस कार्य पर भी एक अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा। बरसात से पहले भू-जल रिचार्जिंग बोरवेल बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार ने प्रदेश भर में 2 हजार रिचार्जिंग बोरवेल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले की जर्जर सड़कों पर अब काम शुरू हो जाएगा। बल्लभगढ़ से तिगांव, फरीदाबाद से तिगांव, बल्लभगढ़ से छांयसा सहित अन्य सभी सड़कों का कायाकल्प होगा। इन सड़कों के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।