राज्यपंजाबस्वास्थ्य

CM Di Yogshala: Punjab के लोगों को Free में Yoga सिखाएगी Bhagwant Mann की सरकार

पंजाब के (Punjab) मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज स्वस्थ और खुशहाल पंजाब के निर्माण के लिए जन अभियान पैदा करने के उद्देश्य के साथ ‘CM दी योगशाला’ (CM Di Yogshala) की शुरुआत करने का ऐलान किया है. एक वीडियो मैसेज में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भारत की शानदार प्राचीन रिवायतों के सुमेल से यह योगशालाएं (Punjab Free Yoga) शारीरिक और मानिसक तौर पर पंजाबियों (free yoga classes in punjab) को स्वस्थ बनाने में सहायक सिद्ध होंगी.

चार शहरों में शुरू yoga

पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत अमृतसर, फगवाड़ा, पटियाला और लुधियाना के शहरों से की जाएगी, जहां प्रशिक्षित योगा इंस्ट्रक्टर खुले पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में लोगों को मुफ्त योगा प्रशिक्षण देंगे. भगवंत मान ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ, खुशहाल और प्रगतिशील पंजाब का निर्माण करने के लिए लोगों की अधिक से अधिक हिस्सेदारी के द्वारा जन अभियान को यकीनी बनाना है.

भगवंत मान खुद करते हैं योग

दोस्तों आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पटियाला दौरे पर हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर आज केजरीवाल ‘सीएम दी योगशाला’ योजना की शुरुआत करने वाले हैं. इस योजना को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोमवार को वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया था कि पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा से इस योजना की शुरुआत की जा रही है. बाद में इस योजना को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा.

योगा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

आपको बता दे की पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग अपने गांवों और मोहल्लों में योगशाला शुरू करवाना चाहते हैं उनके लिए हेल्पलाइन नंबर 76694- 00500 पर मिस कॉल कर जानकारी दे सकते है. पंजाब सरकार की तरफ से उनके लिए मुफ्त योगा शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी.

श्री गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी से 60 नौजवानों को योगा की ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वह जोड़ों के दर्द, मधुमेह, बीपी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग्य अभ्यास विधिवत तरीके से करवा सकें। राज्य में 16 आयुर्वेदिक कॉलेजों, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, एनआईएस में योगा के कोर्स हैं, इनको साथ जोड़कर 2500 वेलनेस सेंटर और 500 आम आदमी क्लीनिक में भी योगा की क्लासें लगेंगी। इसके अलावा स्कूलों के विद्यार्थियों की मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए योगा करवाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि लोगों की प्राथमिक बीमारियों को योगा के साथ ठीक कर दिया जाए तो वह गंभीर बीमारियों से भी बच सकेंगे।

डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि नौजवानों को नशे से बचाने में भी योगा वरदान साबित होगा। नौजवानों के लिए योगा के क्षेत्र में नौकरियों के अहम मौके प्रदान होंगे। वही पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह योगशालाएं पंजाबियों के बेहतर जीवन को यकीनी बनाने के लिए सहायक सिद्ध होंगी,,

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button