राज्यचर्चा मेराजनीति

Brij Bhushan Sharan Singh: Female Wrestlers के छाती और पेट छूने के आरोपों पर Brij Bhushan बोले मैं योग करा रहा था

Brij Bhushan Sharan Singh: दोस्तों कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह ,,पहलवानों के आरोपों को अब तक गलत बता रहे थे ,,और खुद को एक दम निर्दोष बता रहे थे ,,कह रहे थे ,,में एक दम निर्दोष हु ,,अपराधी का टैग लेकर इस्तीफा नहीं दूंगा ,,,यहाँ तक कह दिया था (Female Wrestlers) की सारा मामला गुड टच ओर bad टच का है ,,कोई भी ये बताएँ ,,कहा हुआ ,,किसके साथ हुआ ,,कैसे हुआ ,,अगर एक भी मामला साबित हुआ तो में ,,खुद फासी पर लटक जाउगा ,,लेकिन अब जब उनकी सच्चाई सामने आ गई ,,,दिल्ली पुलिस की chargesheet के मुताबिक ,,बृजभूषण (Brij Bhushan) के खिलाफ केस चलाया जा सकता है।,,भाजपा सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए सजा भी दी जा सकती है,

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक

दोस्तों दिल्ली पुलिस की chargesheet सामने आने के बाद ,,ब्रिज भूषण ,,के अलग ही तेवर देखने को मिले,,,हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बृज भूषण उस वक्त गुस्से में आ गए ,,जब एक रिपोर्टर ने उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर,, दिल्ली पुलिस की चार्जशीट और ,,सांसद के तौर पर उनके इस्तीफे को लेकर सवाल पूछ लिया. ,,इस सवाल पर वह बहुत ज्यादा भड़क गए.,,इतना भड़क गए की ,,,रिपोर्टर को पहले कहा चुप ,,,इसके बाद माइक तक तोड़ दिया ,,और बृजभूषण के इस behaviour ने साबित कर दिया की ,,दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से,, पूरी तरह भड़क गए हैं।,,

ब्रिजभूषण ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया

दोस्तों जब on कैमरा ,,ब्रिजभूषण एक पत्रकार से अभद्र भाषा ,,में बात कर सकते है ,,उसका माइक तोड़ सकते है ,,यहा तक की उसका हाथ भी ,,टूटते टूटते बचा ,,अगर ब्रिज भूषण का असली चरित्र ऐसा है ,,तो सोचिए ऑफ कैमरा ,, कैसा होगा ,,क्या क्या होता होगा ,,,कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर (Brij Bhushan singh on touching breast and stomach of female wrestlers) यौन शोषण के आरोप लगाए थे।,, जब इन आरोपों पर उनसे सवाल पूछा गया,, तो उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को,, खारिज किया है।,,

सरकार की ओर से बनाई कमिटी

सरकार की ओर से बनाई कमिटी में जब उनकी पेशी हुई,, तो उन्होंने आरोपों को गलत बताया था। ,,यही नहीं पेशी के दौरान ,,उन्होंने महिला पहलवानों की छाती और पेट छूने के आरोपों से भी ,,,साफ इनकार किया था। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि,, उन्होंने इसी पूछताछ में कमिटी को बताया कि,, वह योग के दौरान देख रहे थे कि ,,महिला पहलवानों की सांसें ठीक से चल रही है,, कि नहीं। brijbhushn सिंह ने बताया था – मैंने योग के ट्रेनिंग कैंप के दौरान ,,सांस का पैटर्न चेक करने के लिए उ,,नको टच किया था। लेकिन मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था।,, मुझे संसद से पारित हुए ,,नए कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

सरकार द्वारा गठित कमिटी में दिए गए बयानों का जिक्र

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में भी सरकार द्वारा,, गठित कमिटी में दिए गए बयानों का जिक्र किया गया है।,, कमिटी के पैनल की पूछताछ में ,,महिला पहलवानों ने बताया था कि,, पूर्व चीफ बृजभूषण ने उनके पेट और छाती को 3-4 बार छुआ था।,, इसके अलावा उनके सांस लेने के पैटर्न को चेक करने के बहाने भी,, उनको गलत तरीके से टच किया था।,,ब्रिजबहुषण ने कमेटी को बताया था कि ,,वह खुद पीड़ित हैं। उन्होंने कहा था- मैं खुद सांस के गलत पैटर्न का शिकार रहा हूं। मैं 20 सालों तक इससे पीड़ित रहा जिस कारण से रात को मुझे नींद नहीं आती थी। मेरे बेटे ने सुसाइड कर ली थी ,,तब मैं डिप्रेशन में चला गया था। ,,तब योग ने मुझे सहारा किया। उसी वक्त मुझे बताया गया कि ,,जब तक मेरा सांस लेने का तरीका सही नहीं होगा, यह दिक्कत होती रहेगी।

महिला पहलवानों को गलत ढंग से छुआ ही नहीं

कुश्ती महासंघ के बृजभूषण शरण सिंह का कहना है,, कि उन्होंने महिला पहलवानों को गलत ढंग से छुआ ही नहीं था। ,,इसकी बजाय उन्होंने अपनी सांस के पैटर्न का उदाहरण,, देते हुए समझाया था। बोले- मैंने खुद अपने ही पेट पर हाथ रखा था और उ,,न्हें दिखाया था कि जब हम सांस अंदर की ओर लेते हैं ,,तो पेट सिकुड़ता है और जब बाहर छोड़ते हैं तो फैलता है।,,उस दौरान सभी ने अपनी सांस का पैटर्न चेक किया था। ,,जिस महिला पहलवान ने उनके उपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, वहीं पहलवान जब उनके पास आई तो ,,उन्होंने कहा था कि कुश्ती की प्रैक्टिस के अलावा उन्हें योग भी करना चाहिए। इससे सबकुछ ठीक रहता है।

पुलिस ने कोर्ट से पॉक्सो केस रद्द करने की मांग की

कुश्ती संघ के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर ,,पहलवानों ने एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों को डराने-धमकाने और यौन शोषण का आरोप लगाया था। ,,काफी लंबे समय तक धरना देने के बाद दिल्ली पुलिस ने ,,ब्रिज भूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किये थे, जिनमें एक मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। बाद में जांच के बाद पुलिस को नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले ,,और शिकायतकर्ता और उसके पिता बयान से भी पलट गए।,, इसी कारण पुलिस ने कोर्ट से पॉक्सो केस रद्द करने की मांग की थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ,,पैनल ने फिजियोथेरेपिस्ट से भी बात की थी। उन्होंने बताया कि,, लखनऊ के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेंटर में रात को 10 से 11 बजे के करीब एक कार आती थी। इस कार में जूनियर महिला पहलवानों को कैंप से बाहर ले जाया जाता था। इसे लेकर जब बृजभूषण सिंह से सवाल किया गया,,, तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि ,,महिला और पुरुष पहलवानों के लिए एक ही कैंप हो। मेरी राय थी कि दोनों के लिए अलग-अलग कैंप होने चाहिए। महिला पहलवानों के परिजन भी ऐसा ही चाहते थे।,,दोस्तों बृजभूषण सिंह का गुनाह सजा के काबिल,,है ,,आपकी इस पर क्या राय है ,,हमे कमेन्ट क जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button