
दोस्तों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मशहूर दिल्ली के मुखर्जी नगर की एक कोचिंग सेण्टर में आग लगने से हड़कंप मच गया। जी हाँ,,दिल्ली के मुखर्जी नगर में संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लग गई,,इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर हैं. इमारत में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई. छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान 4 छात्रों के घायल होने की भी खबर है. अभी आग पर काबू पा लिया गया है. घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है, हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.
दोस्तों आप तस्वीरों में देख सकते है की कैसे,,कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे रेस्कयू अभियान चलाया किया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कोचिंग सेंटर के छात्र तीसरी मंजिल से रस्सी से नीचे कूद रहे हैं.
आप तस्वीरों में देख सकते है की,,तीसरी मंजिल से छात्र खिड़की तोड़कर रस्सी से लटककर नीचे उतरने लगे। लड़के ही नहीं, लड़कियां भी विंडो एसी के सहारे उतरती गईं। हालांकि ये इतना आसान नहीं था। दो तरफ से रस्सी से लटके छात्र एक-एक कर उतर रहे थे। आपको ता दे की यह आग दोपहर 12 बजे के बाद ‘संस्कृति कोचिंग सेंटर’ में लगी थी। आपाधापी में कई लड़कियों और लड़कों को चोट आई है। कुछ बच्चे रस्सी से लटकते ही फिसलकर नीचे आ गए जिससे वो जख्मी हो गए। यह खौफनाक मंजर देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दोस्तों यह वही इलाका है जो IAS परीक्षा की तैयारी के लिए देशभर में मशहूर है। इसे आप क्लास-वन की तैयारी का छात्रों का अड्डा या हब समझिए। यहां सरकारी नौकरियों की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग सेंटर हैं। यहां की गलियों में किताबों की दुकानों की भरमार है। दोस्तों पुलिस के मुताबिक, तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी. हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे. छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे. इस दौरान 4 छात्र जख्मी भी हो गए.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया

दोस्तों समय बदल गया है,,साल बदल गया है,,लेकिन हालात नहीं बदले है,,दोस्तों लगभग 5 साल पहले आपको गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में लगा भीषण आग आपको याद ही होगा,,इस भीषण अग्निकांड में 20 छात्रों की जान चली गई थी. जबकि इतने ही छात्र घायल हुए भी थे,,दोस्तों इस अग्निकांड के बाद जैसा की हर बार होता है,,प्रशासन फूल एक्शन मोड में आ गई,,हर कोचिंग सेण्टर की जांच पड़ताल की गई,,कई कोचिंग सेण्टर के लाइसेंस रद्द किए गए,,लेकिन समय के साथ साथ प्रशासन भी अपने काम में ढीला रवैया अपना लेती है दोस्तों गनीमत तो यह है की दिल्ली के मुखर्जी नगर कोचिंग सेण्टर में भीषण आग नहीं लगी,,वार्ना सोचिये आग अगर भयंकर होती तो कितने मासूमों की जान इस आग में चली जाती,,दोस्तों आग लगने की घटना हमे आए दिन कही न कही सुनने या देखने को मिल ही जाती है,,प्रशासन और विभाग को हर समय सतर्क रहना चाहिए,,समय समय पर हर कमर्शियल बिल्डिंग,फैक्ट्री,कोचिंग सेण्टर जैसी संस्थानों की जांच करनी चाहिए,,ताकि कोई आपदा या घटना न घटे |