इंडियन रेलवे

Vande Bharat Express: North East को PM Modi का गिफ्ट, शुरू खास Vande Bharat train

दोस्तों लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नॉर्थईस्ट को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिलने जा रही है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलाई जा सकती है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसे 14 मई को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह देश की 16वीं और नॉर्थईस्ट की पहली ट्रेन होगी। पश्चिम बंगाल में (North East) न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा (PM Modi ) के बीच पहले से एक वंदे भारत ट्रेन चल रही है। नॉर्थईस्ट नाउ के मुताबिक नॉर्थईस्ट रेलवे (NFR) ने यह जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर की पहले ट्रेन 14 मई को शुरू की जाएगी। अब तक देश में 15 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी है लेकिन कई राज्यों को अब भी इसका इंतजार है। इनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, नॉर्थईस्ट, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं।

North East को मिलेगी पहली Vande Bharat Express Train

दक्षिण के सभी राज्यों को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिल चुकी है। अभी सबसे ज्यादा पांच वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से चल रही हैं। महाराष्ट्र में चार वंदे भारत चल रही हैं। देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी। दूसरी पीढ़ी की ऐसी पहली ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई गई थी। पिछले महीने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई थी। माना जा रही है कि इस महीने कम से कम तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया जा सकता है इनमें हावड़ा-पुरी, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी और पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

किस रूट पर चलेगी ट्रेन

आपको बता दे की पूर्वोत्तर राज्यों में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद से इस क्षेत्र वित्तीय गतिविधि में तेजी आएगी. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे लोगों के समय की बचत होती और यह असम और बाकी राज्यों के लिए लाभकारी रहेगा.

वंदे भारत ट्रेन से NFR जोन को मिलेगा फायदा

फिलहाल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इस वंदे भारत ट्रेन के रूट की पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जल्द ही बताया जाएगा कि यह ट्रेन किन राज्यों और स्टेशनों से होकर गुजरेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन के साथ ही हावड़ा-पुरी, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी और पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का भी जल्द ही उद्घाटन का प्लान बनाया जा रहा है.

वंदे भारत ट्रेन से NFR जोन को मिलेगा फायदा

वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी भारतीय तकनीक से बनी हुई है. इस ट्रेन की खास बात ये है कि यह 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. इस ट्रेन में कुल दो क्लास होते हैं. एक चेयर कार और दूसरा एग्जीक्यूटिव क्लास. यह ट्रेन 100 फीसदी वातानुकूलित है और इसमें ऑटोमैकिट दरवाजे लगे हुए हैं. यह ट्रेन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड केवल 30 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसमें ट्रेन में दुर्घटना से बचने के लिए कवच तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button