राज्यइंडियन रेलवे

Vande Bharat Express Train: केरल को मिलेगी First Vande Bharat, 14 स्टॉपेज और इतना होगा किराया

दोस्तों केरल को पहली और देश को 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) ट्रेन मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को (First Vande Bharat) इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। देश में अब तक 14 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा चुकी हैं और केरल को लंबे समय से इसका इंतजार था। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम (vande bharat express thiruvananthapuram to kasaragod) से कन्नूर के बीच चलाई जाएगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल रन के बाद ही इसके शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन 510 किमी की यात्रा सात घंटे में पूरी करेगी। केरल (vande bharat express kerala route) में ट्रैक की स्थिति को देखते हुए इसकी रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे रहेगी। वैसे यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन का स्टॉपेज कोलम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, तिरूर और कोझिकोड में होगा।

5 घंटे में 11 जिलो को करेगी कवर

तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली ये ट्रेन 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी. प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 25 अप्रैल को पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए मैं उत्साही हूं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 18 अप्रैल को केरल के लिए पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की जानकारी दी थी. ये ट्रेन 5 घंटे में 11 जिलो को कवर करेगी.

ट्रेन का रूट और टाइमटेबल

कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली ये ट्रेन 26 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी. यह रात 10.35 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी. वापसी के दौरान ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से सुबह 5.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 तक कासरगोड पहुंचेगी. यह 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन होगी. यह ट्रेन 110 किमी से लेकर 130 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलती है.

Thiruvanpuram Kasaragod वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किराया

दोस्तों किराए की बात करें तो तिरुवनंतपुरम कासरगोड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किराया चेयरकार के लिए 1590 रुपये है. एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2880 रुपये है. दोनों के बीच की दूरी 586 किलोमीटर है. तिरुवनंतपुरम और कोल्लम का किराया 435 रुपये चेयरकार के लिए 820 रुपये एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए होगा.

14 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही

देश में अभी 14 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं। पहले वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी, 2019 को दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलाई गई थी। ऐसी दूसरी ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच शुरू की गई थी। नए जमाने की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच हरी झंडी दिखाई थी। अभी सबसे ज्यादा पांच वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से चलाई जा रही हैं। मुंबई से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं। हैदराबाद से दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं। आखिरकार केरल को भी पहले वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है।

रेलवे की योजना 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की

हालांकि अब भी देश के कई राज्यों को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार है। इनमें बिहार, झारखंड, पंजाब, नॉर्थ-ईस्ट, ओडिशा और उत्तराखंड शामिल हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान को हाल में अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल चुकी है। रेलवे की योजना आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की है। अभी इस ट्रेन को शताब्दी के रूट पर चलाया जा रहा है। लेकिन आगे इसे राजधानी के रूट पर चलाने की योजना है। इसके लिए वंदे भारत में स्लीपर कोच बनाए जाएंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button