Loksabha Election 2024: CCTV बंद कर के बदल दी गई EVM? धांधली का आरोप
Loksabha Election 2024: मोदी जी जो भी बोलते है ऐसे ही नहीं बोलते बल्कि बहुत सोच समझ कर रणनीति बनाकर बोलते है चौथे चरण की वोटिंग से पहले मोदी जी ने उम्र पर तंज करते हुए कहा था की काँग्रेस 54 सीट भी नहीं जीतेगी ऐसा मोदी जी ने क्यों कहा था ये कल का चुनाव संपन होने के बाद समझ आया है कल चौथे चरण मतदान के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जिससे बीजेपी की दबंगाई साफ देखने को मिली चुनाव आयोग ये सब कुछ आराम से देखता रहा लेकिन इन सब मे सबसे बड़ा कांड evm के साथ छेड़खानी की हई.
जी हाँ,,, ईवीएम (EVM) के स्टोररूम का सीसीटीवी (CCTV) 45 मिनट तक बंद रखा और चुनाव आयोग तो हमेसा की तरह चुप है चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे कोई बीजेपी की कतपुतली बता रहा है तो कोई कह रहा है बीजेपी का लोलिपोप है चुनाव आयोग विडिओ के अंत तक जरूर बने रहिएगा विस्तार से बात करेंगे की कैसे बीजेपी ने 400 पर जाने के लिए लोकतंत्र की धज्जिया उड़ाई है
CCTV 45 मिनट बंद रहा: सुप्रिया सुले
एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने बारामती में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। बारामती में 7 मई को वोटिंग हो चुकी है। इस वक्तभ ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। इन्हीं ईवीएम को लेकर शिकायत की गई सुप्रिया सुले ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम रखे गए थे वहां के सुरक्षा कैमरे आज 45 मिनट के लिए बंद कर दिए गए थे।
देखा आपने कैसे सारे कैमरे बंद है ईवीएम जैसी अति महत्वपूर्ण चीज रखी हुई है वहां सीसीटीवी बंद है। इसको क्या समझा जाए दोस्तों सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया कि उनके चुनाव प्रतिनिधियों को वहां रखी गई ईवीएम की स्थिति का निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’चुनाव आयोग को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और उन कारणों का खुलासा करना चाहिए कि सीसीटीवी क्यों बंद किया गया। इसके अलावा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
सुप्रिया सुले के चुनाव प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत खाबिया ने आरोप लगाया कि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में सुबह 10.30 से 11.15 बजे के बीच सीसीटीवी बंद कर दिए गए थे। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा ‘चुनाव अधिकारियों ने हमें बताया कि सीसीटीवी चौबीस घंटे काम करेंगे। हमारी पार्टी के प्रतिनिधियों को निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है। सोमवार को हमें एक अलर्ट मिला कि सीसीटीवी लगभग 45 मिनट के लिए बंद कर दिए गए थे। हमने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की। पुलिस प्रशासन ने स्पष्टीकरण दिया है लेकिन हम बारामती के रिटर्निंग ऑफिसर को एक आवेदन सौंपेंगे।’
न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार इस आरोप पर बारामती रिटर्निंग ऑफिसर कविता द्विवेदी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के दृश्यों को दिखाने वाली स्क्रीन को तकनीशियन द्वारा कुछ समय के लिए अनप्लग कर दिया गया था लेकिन कैमरे काम कर रहे थे। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव अधिकारियों ने साफ़ किया कि सुबह परिसर में बिजली के कुछ काम के दौरान कैमरों की एक केबल को थोड़े समय के लिए हटाना पड़ा था। अब दूसरे मामले को देखिए
मुस्लिम वोटरों के आईकार्ड चेक किए
देखा आपने भाजपा उम्मीदवार माधवी लतामुस्लिम महिलाओं का वोटर कार्ड और आधार कार्ड खुद चेक कर रही है.इस विडिओ मे आपको दिख रहा होगा महिला पुलिस कर्मी भी है वो भी माधवी लता सेमना नहीं कर रही की आप ऐसा नहीं कर सकते जैसे चुनाव आयोग चुपचाप सब देख रहा है ऐसे ही वो देख रही है आखिर किस अधिकार से माधवी लता वोटर कार्ड चेक कर रही है चुनाव आयोग को बताना चाहिए की किस नियम के तहत उनकी चेकिंग कर रही है बीजेपी उमीदवार
EVM का बटन दबाने पर सपा की जगह भाजपा को वोट
अब अगला मामला evm की गड़बड़ी का है लोगों ने आरोप लगाए है की वोट किसी को भी दो जाएगा बीजेपी पर जी हाँयूपी की लखीमपुर खीरी हॉट सीट है क्योंकि यहां से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी चुनाव लड़ रहे हैं। अजय मिश्रा टेनी खुद भी विवादों में हैं।
लेकिन सोमवार 13 मई को आरोप लगा कि उन्हें जिताने के लिए गोला गोकर्णनाथ के गांधी विद्यालय में पीठासीन अधिकारी प्रशांत पांडेय सरेआम धांधली करा रहे हैं। आरोप है कि वहां मतदाता जब साइकल निशान पर बटन दबाते हैं तो वो वोट कमल (भाजपा) को मिलता है।विडिओ लगानी है
दोस्तों ऐसे तमाम विडिओ सोशल मीडिया पर खूब तैर रहे है जिसके कारण चुनाव आयोग पर सवाल उठे है दोस्तों चुनाव आयोग का काम क्या है लोकतंत्र को बचाए रखना देश में चुनाव निष्पक्षता से कराना लेकिन चुनाव आयोग से ये काम नहीं हो रहा चुनाव शुरू होने से पहले और अब 4 थे चरण तक चुनाव संपन हो चुके है लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे है आखिर चुनाव आयोग चुप क्यों है ????आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरुए बताएँ