Indian Railways: रेलवे स्टेशनों पर सस्ते दाम पर मिलेगा आटा-चावल, जानिए कैसे खरीदें
Indian Railways: आज के समय में लोगों के लिए टाइम मैनजमेंट सबसे बड़ी चुनौती है। भाग-दौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोग अक्सर अपने घरेलू काम के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं। जॉब और घर के बीच संतुलन बनाने में मुश्किल होती है और कई बार लोग अपने घर का सामान और राशन खरीदने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। भारतीय रेलवे ने इस समस्या को सुलझाने के लिए और वर्क लाइफ में बैलेंस बनाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर राशन बेचने का फैसला किया है।
भारतीय रेलवे ने मिलाया है हाथ
जी हाँ , इससे लाखों रेल यात्रियों को फायदा होगा. एक पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर ही टिकट की तरह रेल यात्रियों को आटा और चावल बेचने का फैसला किया है. वह भी किफायती दाम पर. इसके लिए परमिशन रेलवे मिनिस्ट्री (Railway Ministry) से मिल गया है. रेलवे के इस फैसले से जहां आप यात्रा के दौरान अपनी सहूलियत से राशन खरीदकर समय बचा सकेंगे, वहीं जेब से अधिक पैसे भी नहीं खर्च होंगे.
इस समय खरीद सकते हैं आटा और चावल
रेलवे बोर्ड ने इस पायलट प्रोजेक्ट अभी तीन महीने के लिए लॉन्च करने का फैसला किया है. यदि यह प्लान सफल होता है तो इसे हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा. इसके तहत चयनित स्टेशन पर एक वैन को खड़ा किया जाएगा जाएगा, जिस पर शाम को दो घंटे सस्ते चावल और आटे की बिक्री की जाएगी. इसके बाद मोबाइल वैन स्टेशन परिसर से चली जाएगी.
रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीरज शर्मा ने इस पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में सभी जोनल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर को पत्र लिखा है. जोनल रेलवे की तरफ से इस बारे में डीआरएम को जिम्मेदारी दी गई है. डीआरएम ही अपने लेवल पर इस योजना को लागू करेंगे. रेलवे स्टेशन पर आटा-चावल की बिक्री करने का जिम्मा किसी एजेंसी को सौंपा जाएगा. यह एजेंसी कम से कम तीन महीने तक काम करेगी.
इतनी होगी कीमत
मोदी सरकार ने लोगों को महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत भारत चावल और भारत आटे की बिक्री शुरू की है. भारत आटे का रेट 27.50 रुपए प्रति किलो है जबकि भारत चावल का रेट 29 रुपए किलो है. इसी आटे और चावल की बिक्री रेलवे स्टेशनों पर भी करने की योजना है.